MP AQI News: मध्य प्रदेश के कई शहरों की हवा जहरीली हो गई है. दिवाली के मौके पर जमकर लोगों ने आतिशबाजी की और पटाखे फोड़े, जिसका असर प्रदेश की हवा पर पड़ा है. कई प्रमुख शहरों में बड़ी संख्या में पटाखे फोड़े जाने के कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बढ़ गया. इंदौर-ग्वालियर में AQI लेवल 400 रिकॉर्ड हुआ, जबकि भोपाल-जबलपुर में 200 पार. जानें आपके शहर का AQI लेवल कितना दर्ज हुआ है.
भोपाल में AQI का स्तर 300 पार
मध्यप्रदेश प्लॉयूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक भोपाल में AQI का स्तर 300 पार हो गया है. दिवाली के मौके पर हुई जमकर आतिशबाजी के बाद भोपाल कलेक्ट्रेट परिसर में AQI लेवल 335 और टीटी नगर में 307 AQI दर्ज हुआ. यह बहुत खराब स्थिति मानी जाती है.
इंदौर-ग्वालियर में AQI 400 पार
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर और ग्वालियर में तो हालात और ज्यादा खराब हो गए हैं. दोनों शहर में AQI लेवल 400 पार हो गया है. MPPCB के मुताबिक ग्वालियर में AQI 410 रिकॉर्ड हुआ. यह प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर रहा. वहीं, इंदौर में AQI लेवल 404 रिकॉर्ड हुआ, जो गंभीर श्रेणी में है. इसके अलावा उज्जैन में भी AQI 320 रिकॉर्ड हुआ.
कैसी जहरीली हुई हवा?
मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (MPPCB) से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, दीपावली की रात पटाखों के विस्फोट से निकलने वाले सूक्ष्म कण में भारी वृद्धि देखी गई। इसके साथ ही रात के समय तापमान में गिरावट और वायु गति कम होने से ये प्रदूषक हवा में जमे रह गए और AQI कई घंटों तक बहुत खराब और गंभीर श्रेणी में बना रहा।
बता दें कि 0 से 50 के बीच AQI ‘अच्छा’ होता है. वहीं, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.
