Vistaar NEWS

MP Assembly Budget Session: अनुपूरक बजट हुआ पारित, विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

MP Assembly Budget Session proceedings start

मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है.

MP Assembly Budget Session: मध्य प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के 5वें दिन की कार्यवाही जारी है. बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस ने तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की. प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायकों ने मंडला में हुए एनकाउंटर को फर्जी बताकर वॉक आउट कर दिया. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने बढ़ते कर्ज को लेकर सरकार से सवाल किया. उन्होंने कहा- सरकार लोगों की आमदनी नहीं बढ़ा पाई है. सरकार मध्य प्रदेश की जनता को कितने कर्ज में डुबोएगी.

कमलनाथ ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी आज विधानसभा की कार्यवाही में पहुंचे. उन्होंने मऊगंज में हुई हिंसा को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ‘मऊगंज में एएसआई की हत्या और इंदौर में वकील-पुलिस झड़प हो गई. मध्यप्रदेश कानून अव्यवस्था की राजधानी बन चुका है. पूरा देश मध्यप्रदेश की ओर देख रहा है.

‘देवी, देवताओं का अपमान करना कांग्रेस की आदत’

कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस नेता रेखा जैन के बयान पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा, ‘हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करना कांग्रेस की आदत हो गई है. इसे बहुसंख्यक समाज अब सहन नहीं करेगा.’ कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस नेता के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है. जिसमें रेखा जैन ने भगवान परशुराम की तुलना औरंगजेब से तुलना की थी.

कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी करते हुए वॉक आउट किया

सदन में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायकों ने मंडला में नक्सली एनकाउंटर को फर्जी बताया. साथ ही मामले में जांच की मांग की है. इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी करते हुए वॉकआउट कर दिया.

A view of the sea
विनय कुशवाहा

विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा शुरू

विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा शुरू हो चुकी है. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 19 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का अनुपूरक बजट पेश किया था.

A view of the sea
विनय कुशवाहा

कैग रिपोर्ट को लेकर विपक्ष ने किया प्रदर्शन

विधानसभा में सोमवार को साल 2022 की कैग रिपोर्ट पेश की गई. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, संबल योजना, नल-जल योजना समेत कई योजनाओं में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार की बात सामने आई. जिसके बाद विपक्ष ने रिपोर्ट को लेकर प्रदर्शन किया.

विशांत श्रीवास्तव

सरकार नहीं बढ़ा पाई आमदनी- कांग्रेस विधायक

आज सदन में बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने कहा- भाजपा सरकार लोगों की आमदनी बढ़ाने में फेल हो गई है. साथ ही सरकार मध्य प्रदेश की जनता को कर्ज में डुबो रही है. 31 मार्च 2026 तक मध्य प्रदेश को 28 हजार 236 करोड़ रुपये का ब्याज चुकाना होगा.

विशांत श्रीवास्तव

‘देवी, देवताओं का अपमान करना कांग्रेस की आदत’

कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस नेता रेखा जैन के बयान पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा, ‘हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करना कांग्रेस की आदत हो गई है. इसे बहुसंख्यक समाज अब सहन नहीं करेगा.’ कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस नेता के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है. जिसमें रेखा जैन ने भगवान परशुराम की तुलना औरंगजेब से तुलना की थी.’

विशांत श्रीवास्तव

कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी करते हुए वॉक आउट किया

सदन में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायकों ने मंडला में नक्सली एनकाउंटर को फर्जी बताया. साथ ही मामले में जांच की मांग की है. इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी करते हुए वॉकआउट कर दिया.

विशांत श्रीवास्तव

कमलनाथ ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मऊगंज में हुई हिंसा को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ‘मऊगंज में एएसआई की हत्या और इंदौर में वकील-पुलिस झड़प हो गई. मध्यप्रदेश कानून अव्यवस्था की राजधानी बन चुका है. पूरा देश मध्यप्रदेश की ओर देख रहा है.

विशांत श्रीवास्तव

रामेश्वर शर्मा ने उठाया BCLA बसों का मुद्दा

रामेश्वर शर्मा ने राजधानी भोपाल में चल रहीं BCLA की बसों का मुद्दा उठाया. शर्मा ने कहा, ‘मैं BRTS कॉरिडोर हटाने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं. BRTS कॉरिडोर की वजह से हर साल 10-15 लोगों की मौत होती थी.’ उन्होंने आगे कहा कि PM बस सेवा के लिए 100 इलेक्ट्रिक बस के लिए योजना गई है. लेकिन जैसा पहले बस संचालन में हुआ था, अब वैसा नहा हो. साथ बीसीएल कंपनी के खिलाफ जांच की मांग की है.

इस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- इसके लिए प्रमुख सचिव को जांच के लिए निर्देश दिए जाएंगे.

Exit mobile version