MP Assembly Monsoon Session LIVE: मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र जारी है. आज 1 अगस्त को सत्र के पांचवे दिन सदन में सबसे ज्यादा ध्यानाकर्षण पर चर्चा होगी. आज 12 ध्यानाकर्षण पर कांग्रेस और बीजेपी के विधायक चर्चा करेंगे. BJP विधायक भूपेंद्र सिंह सरकारी भूमि पर कब्जा, भोज विश्वविद्यालय में कुलपति के पद पर अयोग्य व्यक्ति की नियुक्ति सहित कई मुद्दों को लेकर ध्यानाकर्षण पर चर्चा करेंगे. वहीं, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार एंबुलेंस सर्विस और कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे जल जीवन मिशन के मुद्दे को लेकर ध्यानाकर्षण पर सरकार से सवाल पूछेंगे. इसके अलावा प्रदेश में कम होते भू-जल को लेकर भी चर्चा होगी.
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सदन में आदिवासियों की जमीन का मामला उठाया
उन्होंने कहा- मालथोन तहसील में गोविंद सिंह ने 20 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा है. उनके परिवार ने आदिवासियों को जमीन पर डरा धमकाकर जमीन की रजिस्ट्री या कब्जा किया. इस पर मंत्री करण सिंह वर्मा ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वहीं, विधायक भूपेंद्र सिंह ने जांच दल बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जमीन गलत तरीके से खरीदने वालों की जांच होनी चाहिए. आदिवासियों की जमीन की रजिस्ट्री की नीति पर विचार होना चाहिए. मंत्री ने वरिष्ठ अधिकारी से मामले की जांच का आश्वासन दिया.
ध्यानाकर्षण के बीच सदन हंगामा जारी
विजय शाह के इस्तीफे की मांग पर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- कांग्रेस के विधायक चीन के दलाल, ये चीन से चंदा लेते हैं. हंगामा के बीच विधानसभा की कार्रवाई 4 अगस्त तक के लिए स्थगित.
विधानसभा में प्रश्नकाल खत्म, अब ध्यानाकर्षण शुरू
विपक्षी विधायक मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की कर रहे मांग. ध्यानाकर्षण में विधायक भूपेंद्र सिंह ने मालथोन में सरकारी जमीन पर कब्जा के मामला उठाया. हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही जारी.
सदन के बाहर भी कांग्रेस विधायकों ने किया हंगामा
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा- कांग्रेस विजय शाह के इस्तीफे की मांग कर रही है. हाई कोर्ट से बड़ी हो गई है क्या बीजेपी? हाई कोर्ट ने भी कहा है कि विजय शाह का यह बयान कतई माफी योग नहीं है फिर भी बीजेपी के नेता विजय शाह का बचाव कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस को पाकिस्तान और चीन का दलाल बताए जाने पर कहा कि जबरन बीजेपी विषय को भटकाने का काम करती है. सीज फायर क्यों हुआ यह हम पूछ रहे है,पूरे देश की जनता का मन था कि पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिया जाए और POK हमारा हो,बीजेपी ने देश की भावना नहीं समझी,हम विजय इस्तीफे की मांग करते हैं.
पाकिस्तान का एजेंट बताने पर विधायक आरिफ मसूद ने कहा कांग्रेस का इतिहास पढ़ें हमारा इतिहास आजादी की लड़ाई और कुर्बानी का इतिहास रहा है.
मध्यप्रदेश में खाद की स्थिति पर मंत्री विश्वास सारंग का बयान
खाद को लेकर कांग्रेस के आरोप पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- प्रदेश में खाद की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. कहीं भी किसी भी तरह से किसानों को खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी. मध्य प्रदेश में खाद की एडवांस स्टोरेज का नवाचार सफल रहा है. सभी जगह स्थिति नियंत्रण में है. कुछ स्थानों पर दिक्कत आने वाली स्थिति बनी है तो उसे भी ठीक कर लिया जाएगा. किसानों को समय पर पर्याप्त खाद मिलेगी. कहीं कोई दिक्कत नहीं है
कांग्रेस विधायकों ने किया वॉकआउट
धरने के बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन किया वॉकआउट. कांग्रेस विधायक विजय शाह के इस्तीफे के मांग पर गर्भ गृह में धरने पर बैठे थे.
हेमंत खंडेलवाल के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार को घेरा
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा-प्रदेश अध्यक्ष को सरकार से सवाल पूछना पड़ रहा है. इस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- यही हमारे अध्यक्ष की सादगी है.
भाजपा विधायक हेमंत खंडेलवाल के सवाल पर पीएचई मंत्री संपतिया उईके का जबाव
मंत्री संपतिया उईके ने बताया कि बैतूल जिले के अंतर्गत 22 उप यंत्री पद सहायक यंत्र पद के 6 पद स्वीकृत हैं. बैतूल जिले के स्वीकृत पद के विरुद्ध 13 उप यंत्री और एक सहायक यंत्री पदस्थित किया गया है. आने वाले दिनों में पदोन्नति कर कर्मचारियों को पदस्थ किया जाए.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार विधायक हेमंत खंडेलवाल ने सदन में PHE मंत्री से किया प्रश्न. उन्होंने उपयंत्री-सहायक यंत्री के पदों की मांगी जानकारी.
विधानसभा की कार्यवाही शुरू
विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. बीजेपी विधायक नीरज सिंह ठाकुर ने सामाजिक न्याय, दिव्यांग योजनाओं को लेकर पूछा प्रश्न. उन्होंने दिव्यांगों को सहायता उपकरण नहीं मिलने और पेंशन बढ़ाने का मामला उठाया.
इसके जवाब में मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा- ‘समस्या का हल और समाधान हो जाएगा. इसके लिए कैलेंडर बनाया गया. पेंशन को बढ़ाने का मामला विचाराधीन है.’
खाद की बोरी लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक
मध्य प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के पांचवे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायक खाद की बोरी लेकर पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया.
