Vistaar NEWS

MP News: कांग्रेस विधायकों पर कानूनी कार्रवाई को लेकर विपक्ष ने सदन से किया वॉकआउट, उमंग सिंघार बोले- सरकार पक्षपात के साथ कार्रवाई कर रही

Madhya Pradesh Legislative Assembly

मध्य प्रदेश विधानसभा

MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन हंगामेदार रहा. कांग्रेस विधायकों पर दर्ज मामले को लेकर विपक्ष ने वॉकआउट किया. बहिर्गमन को लेकर सदन में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि कांग्रेस विधायकों पर मामला दर्ज करने को लेकर सदन से कांग्रेस ने वाकआउट किया. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि लगातार विधायकों पर मामले दर्ज किए जा रहे हैं. पहले अभय मिश्रा के बाद में सेना पटेल के बेटे पर मामला दर्ज किया गया. ऐसे मामलों पर हम लगातार कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस तरीके की बीजेपी की सरकार पक्षपात के साथ कार्रवाई कर रही है.

‘जनता की आवाज दबाई जा रही है’

नेता प्रतिपक्ष ने कहा जिस प्रकार सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले जनप्रतिनिधियों के खिलाफ पुलिस पर दबाव बनाकर केस बनवाए जा रहे हैं, ये स्पष्ट है कि बीजेपी जनता की आवाज दबाने का काम कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि आपको सदन के सदस्यों को संरक्षण देना पड़ेगा. नहीं तो हमें इनके विधानसभा का घेराव और आंदोलन करना पड़ेगा, यदि सुरक्षा व्यवस्था बिगड़ता है तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

अभय मिश्रा पर क्यों दर्ज हुआ मामला?

11 नवंबर 2024 को सतना जिले के सिमरिया चौराहे में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. न्याय की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने प्रदर्शन किया था. सिमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा सहित पार्टी नेताओं ने अगले दिन धरना प्रदर्शन कर सेमरिया बंद व चक्काजाम किया था. इस मामले में 50 लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. इसमें सिमरिया विधायक भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर पर बहस से थरूर-मनीष तिवारी को रखा दूर, पार्टी के फैसले पर कमलनाथ का आया बयान

सेना पटेल के बेटे पर कॉन्स्टेबल को कुचलने का आरोप

अलीराजपुर जिले के जोबट से कांग्रेस विधायक सेना पटेल के बेटे पुष्पराज सिंह पर दो कॉन्स्टेबल को कुचलने के प्रयास का आरोप है. मामला 16 जुलाई 2025 का है, जब तेज रफ्तार कार जोबट के बाजार से निकल रही थी, तभी दो पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश की. कार तेज रफ्तार से निकल गई, इस हादसे में दो सिपाही बाल-बाल बचे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. कांग्रेस विधायक का बेटा फरार है. कांग्रेस का आरोप है कि इस मामले में विधायक सेना पटेल को परेशान किया जा रहा है.

Exit mobile version