MP Assembly: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आगाज हो चुका है. 28 जुलाई से शुरू हुए विधानसभा सत्र के पहले दिन सदन में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई. सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष ने OBC आरक्षण समेत कई मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा किया. सदन में संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने हंसी-मजाक करते हुए कहा- ‘आपकी रंगबाजी दिख रही है…’ इसके अलावा उन्होंने विधानसभा सचिवालय के ड्रेस कोड को लेकर भी बात की.
मंत्री विजयवर्गीय अध्यक्ष से बोले-‘आपकी रंगबाजी दिख रही’
मध्य प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही वंदे मातरम् गान के साथ हुई. इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा अध्यक्ष से हंसी-मजाक करते हुए कहा- ‘आपकी रंगबाजी दिख रही है.’
मंत्री विजयवर्गीय ने दी सावन की बधाई
संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सभी को सावन की बधाई दी. साथ ही विधानसभा सचिवालय के ड्रेस कोड को लेकर कहा- ‘धीरे-धीरे संसद की परंपरा को लागू किया जा रहा है.’
दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सबसे पहले निधन का उल्लेख किया गया. विधानसभा के पूर्व सदस्यों और गुजरात के पूर्व CM विजय कुमार रूपाणी को श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृत नौसेना के अधिकारी समेत पर्यटकों और अहमदाबाद एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मृत यात्रियों और मेडिकल छात्रों को भी मध्य प्रदेश विधानसभा में श्रद्धांजलि दी गई.
‘गिरगिट’ लेकर पहुंचे विपक्ष के नेता
विधानसभा मानसून सत्र की शुरुआत से पहले कांग्रेस ने विधानसभा के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कांग्रेस विधायक प्रतीकात्मक रूप से गिरगिट(गिरगिट के खिलौने) लेकर पहुंचे. कांग्रेस विधायकों ने कहा कि OBC आरक्षण को लेकर सरकार गिरगिट की तरह रंग बदल रही है. सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 परसेंट का आरक्षण नहीं देना चाहती है.
रामेश्वर शर्मा बोले- कांग्रेस की गिरगिट से ज्यादा दोस्ती है
सांकेतिक रूप से कांग्रेस के गिरगिट प्रदर्शन पर BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा- ‘कांग्रेस की गिरगिट से ज्यादा दोस्ती है, इसलिए गिरगिट बनकर प्रदर्शन कर रहे हैं.’
8 अगस्त तक चलेगा सत्र
मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 8 अगस्त तक चेलगा. 12 दिवसीय सत्र के दौरान कुल 10 बैठकें होगी, जबकि 2 और 3 अगस्त(शनिवार और रविवार) को अवकाश रहेगा. इस सत्र के लिए कुल 3 हजार 377 सवालों में से 2076 सवाल ऑनलाइन आए थे, जबकि 1301 सवाल ऑफलाइन पूछे गए हैं.
