Vistaar NEWS

MP Assembly: विधानसभा में एक और BJP विधायक ने अपनी सरकार पर उठाए सवाल, जवाब देने आए मंत्री ने कही बड़ी बात

mp_assembly

MP विधानसभा

MP Assembly: मध्य प्रदेश विधानसभा में एक के बाद एक BJP विधायक अपनी ही सरकार पर हमलावर होते नजर आ रहे हैं. आज सिरोंज से BJP विधायक उमाकांत शर्मा ने किसान सम्मान निधि वितरण के मामले में नीतियों को लेकर अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए.

BJP विधायक उमाकांत शर्मा ने सरकार पर उठाए सवाल

BJP विधायक उमाकांत शर्मा ने सत्र के दौरान किसान सम्मान निधि वितरण के मामले में नीतियों को लेकर अपनी ही सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि किसानों को इस राशि का लाभ नहीं मिल रहा है, विशेष रूप से केंद्रीय कृषि मंत्री के लोकसभा क्षेत्र में.

किसानों को समय से नहीं मिल रही राशि

उमाकांत शर्मा मध्य प्रदेश के सिरोंज से विधायक हैं, जो केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के क्षेत्र में आता है. उमाकांत शर्मा ने कहा कि ऐसे एक दर्जन इलाके हैं, जहां किसानों को समय पर किसान सम्मान राशि नहीं मिल रही.

मंत्री करण सिंह वर्मा ने बताया निराधार

विधायक उमाकांत शर्मा के आरापों को मंत्री करण सिंह वर्मा ने निराधार बताया. मंत्री करण सिंह वर्मा ने लिखित जवाब देते हुए बताया कि विदिशा लोकसभा क्षेत्र के सभी पात्र किसानों को किसान सम्मान राशि दी जा रही है. उन्होंने बताया कि विदिशा जिले के किसानों को 9 किस्तों के माध्यम से निरंतर लाभ मिल रहा है और कोई भी किसान इस लाभ से वंचित नहीं है.

ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh विधानसभा में उठा डिजिटल अरेस्ट का मुद्दा, मंत्री बोले- ऐसा कोई कानून नहीं, जागरुक रहने की जरूरत

मंत्री वर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी क्षेत्र में किसी भी किसान को उनकी अधिकारित राशि से वंचित नहीं किया जाएगा.

विधानसभा में जमकर हुआ हंगामा

विधानसभा सत्र के तीसरे दिन जोरदार हंगामा हुआ. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में डॉ. अंबेडकर को लेकर दिए बयान पर कांग्रेस विधायकों ने जोरदार हंगामा किया. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि अमित शाह ने अंबेडकर जी का अपमान किया है. बीजेपी का अंबेडकर विरोधी चेहरा सामने आया है. इस मुद्दे पर जोरदार हंगामे के बाद कार्यवाही को कुछ देर लिए स्थगित भी करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- MP News: शराब की बोतल-चाय की केतली लेकर विधानसभा पहुंचे विधायक, विधानसभा में तीसरे दिन भी जोरदार हंगामा जारी

Exit mobile version