MP Assembly Session: मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र का सोमवार को पहला दिन था. छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड और इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहों के कुतरने के बाद बच्चों की मौत के विरोध में कांग्रेस विधायक सेना पटेल पूतना के ड्रेसअप में पहुंचीं. इसके साथ ही कांग्रेस विधायकों ने किसानों, एमएसपी के मुद्दों पर जमकर हंगामा किया.
नगर पालिका संशोधन विधेयक पेश
विधानसभा की कार्यवाही के पहले दिन लंच के बाद नियम-139 के अंतर्गत अतिवृष्टि से हुए नुकसान पर चर्चा के दौरान विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के निर्देश पर नगर पालिका संशोधन विधेयक पेश किया गया. नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विधेयक पेश किया. इस पर सत्र के दूसरे दिन यानी मंगलवार (2 दिसंबर) को चर्चा होगी.
रात 8 बजे तक चली विधानसभा की कार्यवाही. सत्र के पहले दिन कार्यवाही 9 घंटे तक चली.
विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित. सत्र बढ़ाए जाने की मांग को लेकर 2 घंटे ज्यादा चली विधानसभा की कार्यवाही.
किसानों को नहीं मिला मुआवजा
कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने सत्र में कहा कि राहत के नाम पर किसानों को कोई मुआवजा नहीं मिला. किसानों को पूरी तरह से बर्बाद किया गया. सिर्फ 1 या 2% किसानों के खाते में पैसे आएं. किसानों को लाखों रुपए के फर्जी बिजली बिल पकड़ाए जा रहे हैं. श्योपुर में एक रुपए का भी क्लेम नहीं मिला है. जिसे मिला है उसमें किसी को 100 किसी को 200 रुपए दिए.
लंच ब्रेक के बाद विधानसभा की कार्यवाही फिर शुरू. किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस विधायक कर रह हैं चर्चा.
कार्य मंत्रणा समिति की बैठक शुरू
विधानसभा में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई शुरू. मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष सहित अन्य मंत्री बैठक में मौजूद हैं. सत्र की अवधि बढ़ाए जाने की मांग पर सहमति बन सकती है.
किसानों को भटका रही कांग्रेस
भावंतर के मुद्दे को लेकर बोले कृषि मंत्री एऔदल सिंह कंसना कहा, किसानों की मांग कांग्रेस उठा रही है. किसानों को भटकाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमने फसल का अंतर किसानों को दिया है, जो भी बीमा कंपनी है किसानों को बीमा नहीं देगी तो उनके खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी.
कांग्रेस विधायक ने सत्र छोटे होने पर जताई नाराजगी
कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने कहा – सत्र छोटा है, ऐसे में हमारी बात नहीं सुनी जाएगी तो क्या हम सत्र में आना ही छोड़ दें.
सदन में उठा अतिक्रमण का मुद्दा
बीजेपी विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने भी अतिक्रमण का मुद्दा उठाया उन्होंने कहा कि यह सिर्फ नर्मदापुरम का विषय नहीं है पूरे प्रदेश भर में ऐसी ही व्यवस्था बनी हुई है. ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए क्या हो सकता है इस पर काम करने की जरूरत है.
सत्र में पेश किए अध्यादेश
सत्र में मंत्री गौतम टेटवाल ने मध्य प्रदेश नगर पालिका संशोधन अध्यादेश को पेश किया. नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रियल एस्टेट एक्ट के तहत संपदा विनियामक प्राधिकरण का वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विद्युत अधिनियम आयोग की अधिसूचनाओं को पटल पर रखा. चेतन कुमार कश्यप, एमएसएमई मंत्री ने कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 395 के तहत विक्रम उद्योगपुरी लिमिटेड का वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया. वहीं, कृष्णा गौर, राज्य वर्ग पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने राज्य मानवाधिकार आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन रखा है. साथ ही सूचना के अधिकार के तहत मध्य प्रदेश राज्य सूचना आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन भी सदन में प्रस्तुत किया गया.
सत्र के छोटे होने पर कांग्रेस ने उठाया सवाल
छोटे सत्र को लेकर नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि सत्र की कार्रवाई बहुत कम दिनों की रखी गई है. उन्होंने कहा कि सत्र को छोट रखकर विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है. विधानसभा सत्र की अवधि बढ़ाए जाने को लेकर विधानसभा के भीतर कांग्रेस ने मांग की है. संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि गागर में सागर बनाना सीखें, 40 दिन का काम 4 दिन में करें. आजकल वर्क फ्रॉम होम चल रहा है. सदन बढ़ाए जाने की मांग को लेकर आज कार्यमंत्रणा की बैठक में चर्चा होगी. इस पर 1:00 बजे चर्चा की जाएगी.
प्रदेश के सभी विधानसभा में बनाए जाएंगे स्टेडियम
खेल मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि विक्रम अवार्डी खिलाड़ियों को नियमों के अनुसार सरकारी नौकरी दी जाती है. अभी तक 38 विक्रम अवार्ड खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी गई है, जबकि दो खिलाड़ी शेष हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य होगा, जहां हर विधानसभा क्षेत्र में स्टेडियम बनाया जाएगा. हालांकि, बोनस अंक देने का प्रावधान नहीं है. वहीं ओलंपियन खिलाड़ियों को गजेटेड ऑफिसर बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है.
मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों लागू हो प्रावधान
भाजपा विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि पदक विजेता खिलाड़ियों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को 10% बोनस अंक दिया जाता है, ऐसा ही प्रावधान मध्य प्रदेश में भी लागू किया जाना चाहिए, क्योंकि खिलाड़ियों को कई कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है.
विधानसभा में शीतकालीन सत्र प्रारंभ होने से पहले सीएम मोहन यादव और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से की मुलाकात
आज विधानसभा में शीतकालीन सत्र प्रारंभ होने से पहले माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री @nstomar जी से सौजन्य भेंट की।@KailashOnline@prahladspatel@MPRakeshSingh pic.twitter.com/2NoACYdOGT
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 1, 2025
दिवंगतों के सम्मान में विधानसभा की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई है.
विधानसभा सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने दी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि
खरीफ खरीदी का विधानसभा में उठा मुद्दा
सरकार ने माना- महिला स्वा सहायता समूह को किसानों के पंजीयन का नहीं है प्रावधान, फिर भी 2 सालों में खरीफ की फसलों की खरीदी के लिए 22 स्वाट सहायता समूह को दिया गया था उपार्जन काम.
विपक्ष का आरोप- कई विधायकों के प्रश्न चेंज किए गए
विधायक बाला बच्चन ने कहा कि जनता से जुड़े हुए प्रश्न को बदल गया है, आज मेरा प्रश्न लगा था भावांतर को लेकर, जो बदल दिया गया है.
पहले दिन सदन में 14 दिवंगत आत्माओं की दी गई श्रद्धांजलि
इंस्पेक्टर आशीष शर्मा को दी गई श्रद्धांजलि, दिल्ली के लाल किले ब्लास्ट में मृत लोगों को दिए श्रद्धांजलि, फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र को दी गई श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विधानसभा भवन पहुंच गए है. थोड़ी देर में सत्र की कार्रवाई में होंगे शामिल.
शीतकालीन सत्र को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने विस्तार न्यूज़ से कहा कि विपक्ष जनता से जुड़े हुए मुद्दे पर चर्चा नहीं करना चाहता. केवल विपक्ष विरोध करता है जबकि जनता के मुद्दाें पर सदन में चर्चा करनी चाहिए. विपक्ष के विधायक प्रश्न नहीं लगाते और सत्ता पक्ष पर आरोप लगाते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार हर प्रश्न का उत्तर देने के लिए तैयार है.
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सत्र के पहले बयान दिया है कि कांग्रेस विधायकों के प्रश्न बदले गए हैं. उन्होंने कहा है कि सवाल बदलना आम बात है. विधायक अपने क्षेत्र की आवाज उठाते हैं, जन समस्या उठाते हैं. लोगों से जुड़े हुए कई मुद्दे हैं, मगर सरकार चर्चा नहीं करना चाहती. उन्होंने कहा कि प्रश्न का उत्तर देने से सरकार बच रही है, जिसके चलते शीतकालीन सत्र छोटा है. सिंघार ने कहा कि स्मार्ट मीटर और लोगों से जुड़े हुए तमाम मुद्दों को लेकर विपक्ष ने रणनीति बनाई है. सत्र छोटा है इसलिए अनुरोध करेंगे कि तीन दिन का सत्र और बढ़ाया जाए, जिससे जनता से जुड़े तमाम मुद्दों को लेकर चर्चा हो सके.
विधानसभा परिसर में विधायकों का पहुंचना शुरू हो गया है. कुछ देर में सदन की कार्यवाही शुरू होगी.
