MP Assembly: मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र (MP Assembly Winter Session) की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. सत्र के अंतिम दिन सदन में जोरदार हंगाम हुआ, जिस कारण राष्ट्रगान तक नहीं हो पाया. हंगामे को देखते हुए कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
सत्र के आखिरी दिन जोरदार हंगामा
मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन शून्य काल के दौरान BJP विधायक सीतासरन शर्मा ने राहुल गांधी पर संसद में धक्का-मुक्की का आरोप लगाया. इस पर कांग्रेस ने विरोध करते हुए कहा- ‘जो व्यक्ति सदन का सदस्य नहीं है, उसका मामला यहां कैसे उठाया जा रहा है. राहुल गांधी को बदनाम किया जा रहा है लेकिन बीजेपी नेताओं ने अंबेडकर जी का जो अपमान किया, उस पर सरकार मौन है.’
पक्ष-विपक्ष ने लगाया एक-दूसरे पर आरोप
बिना राष्ट्रगान के शीतकालीन सत्र समाप्त होने पर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने एक दूसरे पर आरोप लगाया. खेल मंत्री विश्वास सारंग ने कहा-‘कांग्रेस विधायकों के हंगामे के चलते राष्ट्रगान नहीं हो पाया. कांग्रेस के हंगामे के चलते सदन कार्यवाही स्थगित हुई.’ वहीं, कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री बाला बच्चन ने कहा-‘BJP कभी नहीं चाहती सदन चले. BJP जनहित के मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहती है. आज BJP के द्वारा सदन में हंगामा किया गया. हंगामा के चलते सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई. कार्यवाही समाप्त होने से पहले राष्ट्रगान होता था, लेकिन नहीं हो पाया.’
गूंजा जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार का मामला
शुक्रवार को विधानसभा में जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार का मामला गूंजा. जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार होने के आरोप पर मंत्री संपतिया उईके ने कहा- ‘हमारा उद्देश्य है कि सबके घर नल के माध्यम से स्वच्छ जल पहुंचे. कोविड के चलते काम में थोड़ा-सा विलंब जरूर हुआ था, लेकिन बाद में काम ने रफ्तार पकड़ ली है. 249 ठेकेदारों को ब्लैकलिस्टेड भी किया गया था क्योंकि इन ठेकेदारों के द्वारा गुणवत्तापूर्ण और समय पर काम नहीं किया जा रहा था. केंद्र सरकार के निर्देशों पर जल जीवन मिशन को लेकर लगातार अच्छा काम करने का हम प्रयास कर रहे हैं.’
संविधान की किताब लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
सत्र के आखिरी दिन बाबा साहेब अंबेडककर के अपमान और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने प्रदर्शन किया. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने संविधान की किताब लेकर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया.
सत्र के आखिरी दिन कौन से मुद्दे उठे?
- सत्र के आखिरी दिन हॉस्टल में दो छात्रों की मौत का मुद्दा उठा
- स्कूलों के अपग्रेडेशन के लिए योजना को लेकर सवाल पूछा गया
- जल जीवन मिशन का मुद्दा