MP Bank Strike: मध्य प्रदेश के 40 हजार बैंक कर्मचारी आज हड़ताल पर रहेंगे. प्रदेश भर की 7 हजार बैंक ब्रांच में ताला लटका रहेगा. इससे बैंकिंग कार्यों में व्यवधान आएगा. आम लोगों को कई दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता है. अनुमान जताया जा रहा है कि हड़ताल की वजह से एक ही दिन में लाखों-करोड़ों रुपये के कारोबार पर असर होगा.
बैंक कर्मचारी हड़ताल क्यों कर रहे हैं?
- बैंक कर्मचारी 5 दिवसीय कार्य सप्ताह (Five Days Working Week) लागू करने की मांग रहे हैं. हफ्ते में केवल पांच दिन काम किया जाएगा और दो दिन अवकाश होगा.
- मध्य प्रदेश के 40 हजार बैंक कर्मचारी केंद्र सरकार से फाइव डे वर्किंग सिस्टम को मंजूरी देने की मांग कर रहे हैं.
- वर्तमान में पांच दिवसीय और छह दिवसीय कार्य सप्ताह लागू है. पहले और तीसरे हफ्ते में 6 दिन और दूसरे एवं चौथे हफ्ते में 5 दिन काम करना होता है.
किन बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे?
- मध्य प्रदेश में बैंक कर्मचारियों की हड़ताल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने बुलाई है.
- सरकारी, प्राइवेट, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और सहकारी बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे.
- सरकारी क्षेत्र के 12 बैंक (बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), बैंक ऑफ इंडिया (BOI), बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI), इंडियन ओवरसीज बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) के अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे.
ग्राहकों किन दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है?
- मध्य प्रदेश में बैंक कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से बैंक ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैंक कर्मचारियों की हड़ताल का सबसे ज्यादा असर भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन जैसे बड़े शहरों में देखने को मिलेगा.
- बैंक हड़ताल की वजह से चेक क्लियर होने में दिक्कत आएगी. शाखाओं से जुड़े कामों पर भी असर पड़ेगा.
- सामान्य लेन-देन और एटीएम से पैसे निकालने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
