Vistaar NEWS

MP Bank Time Change: मध्य प्रदेश में बदल जाएगी बैंक खुलने की टाइमिंग, इस दिन से लागू होगा नया समय

bank

बैंक कॉन्सेप्ट इमेज

MP Bank Time Change: मध्य प्रदेश के बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. नए साल से प्रदेश भर में सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के खुलने का समय बदलने वाला है. अब तक प्रदेश में कई बैंक सुबह 10 बजे खुलते तो कोई बैंक सुबह 10.30 बजे या 11 बजे खुलते थे. ऐसे में ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ता था. 1 जनवरी 2025 से प्रदेश के सभी राष्ट्रीयकृत बैंक एक ही समय पर खुलेंगे.

1 जनवरी से नए समय पर खुलेंगे बैंक

1 जनवरी 2025 से मध्य प्रदेश के सभी राष्ट्रीयकृत बैंक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुलेंगे. बैंक समय में बदलाव का प्रस्ताव राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC) की बैठक में रखा गया था, जिसे मुख्य सचिव अनुराग जैन के निर्देश के बाद बदला जा रहा है.

अलग-अलग टाइम पर खुलते हैं बैंक

वर्तमान में प्रदेश में बैंकों के खुलने का समय अलग-अलग है. कई सुबह 10 बजे से खुलते हैं तो कुछ बैंक 10:30 बजे और कुछ 11 बजे खुलते हैं. इन अलग-अलग टाइमिंग की वजह से ग्राहकों को कई बार असुविधा होती है. साथ ही काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. अब नई टाइमिंग से ग्राहकों को इन परेशानियों से छुटकारा मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh में फिर उठा मदरसों में राष्ट्रगान का मुद्दा! MLA रामेश्वर शर्मा ने कहा-‘गाना ही पड़ेगा’

जनवरी में 12 दिन बैंक रहेंगे बंद

साल 2025 के पहले महीने जनवरी में बैंक 12 दिन बंद रहेंगे.

1 जनवरी 2025 को देशभर के बैंक नए साल पर बंद रहेंगे.
5 जनवरी 2025- रविवार
6 जनवरी 2025- गुरु गोबिंद सिंह जयंती (कई राज्यों में बैंक में छुट्टी)
11 जनवरी 2025, दूसरा शनिवार
12 जनवरी 2025, रविवार
13 जनवरी 2025, लोहड़ी (पंजाब समेत कई राज्यों में छुट्टी)
14 जनवरी 2025, मकर संक्राति ( कई राज्यों में छुट्टी)
15 जनवरी 2025, तिरुवल्लुवर दिवस (तमिलनाडु में छुट्टी)
19 जनवरी 2025, रविवार
23 जनवरी 2025, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर कई राज्यों में छुट्टी
24 जनवरी 2025, चौथा शनिवार
26 जनवरी 2025, गणतंत्र दिवस

ये भी पढ़ें- राहत की खबर! बढ़ गई फ्री में Aadhaar कार्ड अपडेट कराने की तारीख, ये होगी लास्‍ट डेट


Exit mobile version