Vistaar NEWS

Bhavantar Yojana: भावांतर योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, किसान से लेकर व्यापारी तक कॉल करके पा सकेंगे सॉल्यूशन

MP Bhavantar Yojana Soyabean Purchase Helpline Number

सांकेतिक तस्वीर

MP Bhavantar Scheme For Farmers: मध्य प्रदेश सरकार ने सोयाबीन की खरीदी के लिए भावांतर योजना की शुरुआत की है. इसके तहत 9 लाख 36 हजार 352 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. सोयाबीन के विक्रय की शुरुआत 24 अक्टूबर से ही शुरू हो गई है. इस योजना की शुरुआत किसानों को उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए की गई. अब सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, इस नंबर पर कॉल करके किसान अपनी समस्या का समाधान पा सकेंगे.

सुबह 7 से रात 11 बजे तक कर सकेंगे कॉल

राज्य सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर – 0755-2704555 पर किसान से लेकर व्यापारी तक अपनी समस्या का समाधान कॉल के जरिए कर सकेंगे. सोयाबीन का विक्रय अगले साल 15 जनवरी तक जारी रहेगा. हेल्पलाइन नंबर हर दिन सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक कार्य करेगी. इस दौरान किसान, व्यापारी, मंडी बोर्ड के सदस्य, मंडी समितियों के कर्मचारी और अधिकारी भावांतर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके का अपनी समस्या का हल पा सकते हैं.

भावांतर योजना क्या है?

प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान के तहत इस योजना की शुरुआत तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा साल 2017 में की गई थी. भारत सरकार द्वारा घोषित फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और राज्य कृषि मंडी मॉडल/खरीदी मूल्य के बीच अंतर की राशि का किसानों को भुगतान डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के तहत किया जाता है. इसके तहत किसान पहले अनाज मंडियों में फसलों को बेचता है. इसके लिए किसानों को ई-उपार्जन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है.

ये भी पढ़ें: MP News: 1 नवंबर से एमपी के 413 नगर निकायों में शुरू होगा फेस अटेंडेंस सिस्टम, इसी आधार पर कर्मचारियों को मिलेगा वेतन

इस योजना के तहत किसानों को कितना लाभ मिलेगा. इसे उदाहरण से समझा जा सकता है, किसान का उत्पादन मॉडल भाव 4600 रुपये प्रति क्विंटल पर हुआ है तो MSP 5328 रुपये प्रति क्विंटल में से शेष राशि 628 रुपये प्रति क्विंटल राज्य सरकार द्वारा प्रदान किए जाएंगे. इस देखा जाए तो किसानों को समर्थन मूल्य के बराबर राशि मिलेगी. इस योजना को दोबारा शुरू किया गया है.

Exit mobile version