Vistaar NEWS

MP BJP के प्रदेश सह प्रभारी पर यौन शोषण का आरोप; AAP नेता ने DGP को लिखा पत्र, आदिवासी महिला के लिए मांगी सुरक्षा

Somnath Bharti and Satish Upadhyay

सोमनाथ भारती और सतीश उपाध्याय

BJP leader accused of sexual harassment: मध्य प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी और दिल्ली से विधायक सतीश उपाध्याय पर यौन शोषण का आरोप लगा है. सतीश उपाध्यय पर धार जिले की एक आदिवासी महिला से यौन शोषण का आरोप है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने MP के DGP को पत्र लिखा है और आदिवासी महिला के गायब होने की बात बताई है. साथ ही आप नेता ने महिला की सुरक्षा की मांग की है.

DGP से मांगी थाने की जानकारी

DGP कैलाश मकवाना को सौंपे गए पत्र में भारती ने लिखा है कि वे पिछले दिल्ली विधानसभा चुनाव में सतीश उपाध्या से मामूली अंतर से हार गए थे. उन्होंंने बताया कि सतीश उपाध्याय ने चुनाव में अपने खिलाफ चल रहे एक मुकदमे की जानकारी छिपाई थी. जिसको लेकर सोमनाथ भारती ने हाईकोर्ट में याचिका डाली है. लेकिन सतीश उपाध्याय के खिलाफ किस थाने में मुकदमा दर्ज है, यह जानकारी सोमनाथ भारती के पास नहीं है, जिसको लेकर वह भोपाल में सबूत जुटाने आए थे. इसलिए उन्होंने DGP से जानकारी मांगी है कि संबंधित केस में किस थाने में मुकदमा दर्ज है. जिससे वह कोर्ट को साक्ष्य पेश कर सकें.

जिला जज को भी लिखा पत्र

शिकायतकर्ता सोमनाथ भारती को अब तक यह नहीं पता है कि उपाध्याय के खिलाफ किस थाने में और किस न्यायालय में केस दर्ज है. उन्होंने DGP को चिट्ठी के साथ ही भोपाल जिला जज को भी एक पत्र लिखा है. न्यायाधीश को लिखे पत्र में उन्होंने वही बातें बताई हैं, जो DGP को बताईं थीं.

ये भी पढ़ें: Video: ग्वालियर में सास ने बहू को पटककर पीटा, पति को पिटवाने के लिए घरवालों को बुलवाया, जानें पूरा मामला

Exit mobile version