Vistaar NEWS

बोर्ड परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले सावधान! इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर से रखी जाएगी नजर, 525 फ्लाइंग दस्ते की होगी तैनाती

mp board exam

माध्यमिक शिक्षा मंडल (फाइल फोटो )

MP Board Exam: 25 फरवरी से एमपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस बार बोर्ड की ओर से सख्त नियमों का पालन किया जा रहा है. परीक्षा के दौरान और उसके पहले किसी प्रकार की गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही बोर्ड एग्जाम के दौरान परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी.

इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर से रखी जाएगी नजर

इस बार परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वाले और नकल करने वालों की खैर नहीं है. इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर से नजर रखी जाएगी. सेंटर में तैनात टीम को एक-एक जिले की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है. 525 फ्लाइंग दस्ते की तैनाती रहेगी. हर जिले में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम पर पैनी नजर रखी जाएगी. स्ट्रॉन्ग रूम वो जगह होती है जहां बोर्ड एग्जाम के पेपर रखे जाएंगे.

3 लेयर में होगी सिक्योरिटी

एमपी बोर्ड इस बार परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए तीन लेयर की सिक्योरिटी व्यवस्था बनाई है. बोर्ड एप, पोर्टल और सीसीटीवी कैमरे के जरिए सेंटर पर नजर रखेगा. ऑब्जर्वर का भी ICCC से सुपरविजन होगा.

ये भी पढ़ें: प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालु ध्यान दें! इंदौर-हावड़ा ट्रेन रहेगी निरस्त, कुछ ट्रेन रहेंगी शॉर्ट टर्मिनेट

आंसरशीट के लिए बने नियम

परीक्षार्थी अब दो घंटे से पहले आंसरशीट जमा नहीं कर सकेंगे. तीसरा घंटा शुरू के बाद ही आंसरशीट जमा कर सकेंगे. जहां पहले मुख्य उत्तर पुस्तिका के भर जाने के बाद अतिरिक्त आंसरशीट दी जाती थी. इस बार से अतिरिक्त आंसरशीट नहीं मिलेगी. अब मुख्य उत्तरपुस्तिका 12 पेज की मिलेगी.

टेलीग्राम में बोर्ड परीक्षा से जुड़े चैनल बने

एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के एग्जाम से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर कई सारे चैनल बनाए गए हैं. जहां प्रश्नपत्र के साथ आंसर देने की बात कही जा रही है. इस तरह के 70 चैनल बनाए गए हैं. इसकी खबर एमपी बोर्ड को मिलते ही साइबर सेल के पास शिकायत की गई है.

25 फरवरी से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा

मध्य प्रदेश में 12वीं बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी से शुरू हो रही है. वहीं 10वीं बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होंगी. 12वीं परीक्षाएं 25 मार्च और 10 वीं का एग्जाम 19 मार्च को खत्म होंगे.

Exit mobile version