Vistaar NEWS

MP Board Exams: एमपी में आज से 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं, छात्र इन बातों का रखें ध्यान

borad_exams

फाइल फोटो

MP Board Exams: मध्य प्रदेश की 10वीं बोर्ड परीक्षाएं (MP 10th Board Exams) आज यानी 27 फरवरी से शुरू हो गई हैं. प्रदेश भर के 9 लाख 53 हजार छात्र 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे. पहला पेपर हिंदी विषय का होगा. MP माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की ओर से छात्रों के लिए गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं, जिनका छात्रों को ध्यान रखना होगा. इसके अलावा छात्रों और पैरेंट्स के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. इस नंबर पर कॉल कर अपनी समस्या को लेकर बात की जा सकती है.

MP में आज से 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं

मध्य प्रदेश में आज से 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. पहला पेपर हिंदी विषय का होगा. इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश भर से कुल 9 लाख 53 हजार छात्र शामिल होंगे. परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होगी और दोपहर 12 बजे तक जारी रहेगी. MP 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रदेश में 3887 परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं.

छात्र इन बातों का रखें ध्यान

बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. जानें गाइडलाइंस के बारे में-

ये भी पढ़ें- बेहद खास है MP का ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर, यहां पूजा करने से माफ हो जाते हैं सभी कर्ज

हेल्पलाइन नंबर जारी

मध्य प्रदेश 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं से जुड़े डाउट क्लियर करने और परीक्षा से जुड़ी किसी भी तरह की परेशानी से समाधान के लिए MPBSE ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. छात्र और पैरेंट्स हेल्पलाइन नंबर 1800-233-0175पर सुबह 8 से रात 8 बजे तक कॉल कर गाइडेंस ले सकते हैं.

Exit mobile version