Vistaar NEWS

MP Board Result: कॉमर्स में ग्वालियर की रिमझिम तो बायो में दमोह की गार्गी ने मारी बाजी, देखें स्ट्रीम वाइज टॉपर्स के नाम

mp_board_result

MP 12वीं बोर्ड टॉपर्स

MP Board Result: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने एमपी 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. शैक्षणिक सत्र 2024-25 में भी प्रदेश में लड़कियों ने बाजी मारी है. सतना जिले की रहने वाली प्रियल द्विवेदी ने पूरे प्रदेश में 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है. मैथ्स-साइंस स्ट्रीम की प्रियल ने 500 में से 492 मार्क्स हासिल किए हैं. वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम में ग्वालियर की रिमझिम करोठिया और बायोलॉजी में दमोह की गार्गी अग्रवाल ने बाजी मारी है. देखिए स्ट्रीम वाइज टॉपर्स की लिस्ट-

सतना की प्रियल द्विवेदी ने किया 12वीं में टॉप

सतना जिले की रहने वाली प्रियल द्विवेदी ने इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में पूरे प्रदेश में टॉप किया है. मैथ्स-साइंस स्ट्रीम की स्टूडेंट प्रियल ने 500 में से 492 अंक हासिल किए हैं. उन्होंने 98.4% अंक लाकर पूरे प्रदेश में टॉप किया है.

12वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी

इस साल एक बार फिर 12वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. 5 अलग-अलग स्ट्रीम्स में से तीन स्ट्रीम में लड़कियों ने बाजी मारी है. मैथ्स-साइंस स्ट्रीम में प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है. इसके अलावा कॉमर्स स्ट्रीम में ग्वालियर की रिमझिम करोठिया और बायोलॉजी में दमोह की गार्गी अग्रवाल ने टॉप किया है. एग्रीकल्चर और आर्ट्स स्ट्रीम में लड़कों ने टॉप किया है.

स्ट्रीम वाइज टॉपर लिस्ट

देखें स्ट्रीम वाइज टॉपर की लिस्ट

नामजिलास्ट्रीममार्क्स
प्रियल द्विवेदीसतना मैथ्स-साइंस492/500
रिमझिम करोठियाग्वालियरकॉमर्स491/500
गार्गी अग्रवालदमोहबायोलॉजी (साइंस)484/500
अंकुर यादवरीवाह्यूमैनिटीज (आर्ट्स)489/500
हरि ओम साहूछिंदवाड़ाकृषि 486/500
योग्यता टंकभिंडहोम साइंस478/500

मैथ्स-साइंस टॉपर्स लिस्ट

आर्ट्स स्ट्रीम टॉपर लिस्ट

ये भी पढ़ें- बिना इंटरनेट ऐसे चेक करें MP बोर्ड रिजल्ट

ऐसे देखें वेबसाइट पर अपना रिजल्ट

छात्र सबसे पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर जाएं.
इसके बाद होम पेज पर MP Board 12वीं रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
अब आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें.
अब आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा.

मैसेज पर भी देख सकते हैं रिजल्ट

एमपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट लिए आप अपने इनबॉक्स में जाएं.
अब टाइप करें, MPBSE12 और स्पेस देकर अपना Roll Number लिखें. इसके बाद आप इसे 56263 पर भेज दें.
तुरंत ही आपका रिजल्ट आपको मैसेज में मिल जाएगा.

ऐप पर भी देखें रिजल्ट

अपने स्मार्ट फोन के गूगल प्ले स्टोर से MPBSE ऐप को इंस्टॉल करें.
एप इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें.
रिजल्ट जानने के लिए ‘Know your Result’ पर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर और डिटेल दर्ज करें.
‘सबमिट’ बटन पर क्लिक कर अपना रिजल्ट देखें.

Exit mobile version