Vistaar NEWS

MP Board Admit Card 2026: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी, इस आसान तरीके से करें डाउनलोड

mp boaed secondary education 10th and 12th class board exam admit card released process of download

प्रतीकात्मक तस्वीर

MP Board Admit Card 2026: साल 2026 में मध्य प्रदेश की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है. माध्यमिक शिक्षा मंडल (Secondary Education Board) ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड के एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इसके साथ ही परीक्षा से आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया है.

13 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

माध्यमिक शिक्षा मंडल के मुताबिक बोर्ड एग्जाम 13 फरवरी 2026 से शुरू होंगे. दसवीं और बारहवीं को मिलाकर लगभग 16 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. वहीं, 10वीं के 9.53 लाख और 12वीं के 7.06 लाख स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे. एमपी बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन में साफ किया गया है कि अभ्यर्थियों को सुबह 8 बजे परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा. सुबह 8.15 बजे एग्जाम सेंटर्स में एंट्री मिल सकती है, छात्रों को सुबह 8.30 बजे तक सीट पर बैठना होगा.

बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड कहां से डाउनलोड करें?

मध्य प्रदेश 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in से एडमिट कार्ड डाउलोड कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को आवश्यक जानकारी भरनी होगी. आवश्यक जानकारी भरने के बाद एडमिट कार्ड दिखने लगेगी.

ये भी पढ़ें: ‘समाज में जहर घोलने वाले बयान दे रहे…’, फूल सिंह बरैया के विवादित बयान पर CM मोहन यादव का बड़ा हमला

इन आसान स्टेप्स से करें एमपी बोर्ड एडमिट कार्ड

Exit mobile version