MP Breaking: मध्य प्रदेश के गुना जिले के फतेहगढ़ इलाके में खूब बवाल हुआ है. मामले की शुरुआत 31 अक्टूबर को हुई थी. गांव में फॉरेस्ट विभाग की जमीन को लेकर गांव के भील और बंजारा समुदाय के बीच विवाद हुआ. विवाद में दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई. मारपीट में बंजारा समाज और भील समाज के कुछ लोग घायल हो गए. भील समाज के घायल युवक का इलाज इंदौर में और बंजारा समाज के घायल युवक का इलाज भोपाल में चल रहा था. सोमवार रात को इलाज के दौरान भील समाज के युवक की मौत हो गई, जिसके बाद भील और बंजारा समाज के बीच रोष बढ़ गया.
जला दिए 12 घर
युवक की जान जाने के बाद भील समाज ने बंजारा समाज पर हमला बोल दिया. सुबह करीब 11 बजे शुरु हुए इस बवाल ने देखते ही देखते आगजनी का रूप ले लिया. इस दौरान करीब 12 घर जला दिए गए. दो ट्रेक्टर ट्रॉली में भी आग लगा दी गई. इतना ही नहीं गुस्साई भीड़ ने घरों और खलियान में रखी फसलों को भी आग के हवाले कर दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस
आगजनी की पूरी घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पंहुची लेकिन गांव वालों ने पुलिस को गांव में नहीं घुसने दिया. साथ ही पुलिस पर भी पथराव किया गया. पथराव के बाद पुलिस को वापस भागना पड़ा. इसके बाद जिला मुख्यालय से बैकअप फोर्स को गांव भेजा गया, जिसके बाद हालात काबू में आए.
8 घंटे तक नहीं पहुंचे SP
इस घटना को 8 घंटे बीतने के बाद भी एसपी और कलेक्टर 8 घंटे तक गांव क्यों नहीं पंहुचे. अगर एसपी साहब मौके के असली स्थिति जान लेते तो शायद आज हालात कुछ और होते. मीडिया में खबर रिपोर्ट होने के बाद गुना के एसपी संजीव कुमार सिन्हा और कलेक्टर सत्येंद्र सिंह गांव के हालात का जायजा लेने पंहुचें.