Vistaar NEWS

किसानों की बल्ले-बल्ले! 0% ब्याज पर लोन, सब्सिडी समेत मोहन सरकार के बजट में हुए बड़े ऐलान

mp_famers_budget

MP के किसानों के लिए बजट में क्या है खास?

MP Budget 2025: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए मोहन सरकार का पिटारा खुल चुका है. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Finance Minister Jagdish Devda) ने मोहन सरकार का दूसरा बजट पेश कर दिया है. 4 लाख 21 हजार करोड़ के इस बजट में प्रदेश के किसानों के लिए 0% ब्याज पर लोन, धान के लिए 850 करोड़ की प्रोत्साहन राशि, मुख्यमंत्री डेयरी विकास योजना के ऐलान समेत और भी कई चीजें शामिल हैं. जानें प्रदेश के किसानों को इस बजट में क्या-क्या मिला?

धान खरीदी के लिए 850 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में 6 लाख 69 हजार किसानों से 43 लाख 52 हजार मेट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया है, जिसकी राशि 10 हजार 11 करोड़ का भुगतान किसानों के खातों में किया गया है. इसके अतिरिक्त, धान उपार्जन अंतर्गत किसानों को रुपये 4 हजार प्रति हेक्टेयर के मान से प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. धान उपार्जन पर प्रोत्साहन हेतु रुपये 850 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है.

रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा-‘पिछला वर्ष अंतर्राष्ट्रीय मिलट वर्ष’ के रूप में मनाया गया था. हमारी सरकार ने इसे आगे बढ़ाते हुए मध्यप्रदेश राज्य मिलेट मिशन के माध्यम से श्रीअन्न के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए ‘रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना’ लागू की है.

ये भी पढ़ें- ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता’… MP की महिलाओं के लिए खुला मोहन सरकार का पिटारा, जानें क्या-क्या मिला?

मोहन सरकार का पेपरलेस बजट

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का मोहन सरकार का दूसरा बजट पेश किया. यह बजट पेपरलैस पेश किया गया. सभी विधायकों को टेबलैट दिया गया. इस बजट में प्रदेश की महिलाओं, युवाओं, किसानों, विकास और उद्योग पर ज्यादा फोकस रहा.

ये भी पढ़ें- MP Budget 2025: युवा शक्ति, निर्मल नर्मदा समेत मोहन सरकार के पिटारे में क्या-क्या नया है?

Exit mobile version