MP Budget 2025 Highlights: मध्य प्रदेश की जनता के लिए आज 12 मार्च पर मोहन सरकार का पिटारा खुल गया है. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने GYAN पर आधारित 4 लाख 21 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया. मध्य प्रदेश विधानसभा के सदन में बजट पेपरलैस पेश किया गया. सभी विधायकों को टेबलैट दिया गया. इस बजट में प्रदेश की महिलाओं, युवाओं, किसानों, विकास और उद्योग पर ज्यादा फोकस रहा. मध्य प्रदेश बजट 2025 में किसे क्या मिला और कौन-सी नई योजनाओं की घोषणा हुई इसकी सभी अपडेट के लिए पढ़ें विस्तार न्यूज का लाइव ब्लॉग पेज के हाइलाइट्स-
MP Budget 2025 LIVE Updates: ये बजट विकास का बजट था…जनता के लिए समर्पित बजट था” – जगदीश देवड़ा, वित्त मंत्री, MP
Exclusive | “ये बजट विकास का बजट था…जनता के लिए समर्पित बजट था” – जगदीश देवड़ा, वित्त मंत्री, MP#madhyapradesh #budget2025 #jagdishdevda #budgetsession #vistaarnews @JagdishDevdaBJP @ranjanadubey85 pic.twitter.com/U8O0a6Ag9l
— Vistaar News (@VistaarNews) March 12, 2025
MP Budget 2025 LIVE Updates: ‘यह प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के निर्माण के लिए विकसित मध्य प्रदेश का बजट है…’- मध्य प्रदेश बजट पर बोले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
“यह प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के निर्माण के लिए विकसित मध्य प्रदेश का बजट है…”- मध्य प्रदेश बजट पर बोले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान@ChouhanShivraj #madhyapradesh #mohanyadav #mpbudget #budget2025 #vistaarnews pic.twitter.com/D5I2dvtxcJ
— Vistaar News (@VistaarNews) March 12, 2025
MP Budget 2025 LIVE Updates: ‘यह 4 लाख 21 हजार करोड़ रुपए का अब तक का ऐतिहासिक बजट है. ‘
“यह 4 लाख 21 हजार करोड़ रुपए का अब तक का ऐतिहासिक बजट है…”- मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव#madhyapradesh #mohanyadav #mpbudget #budget2025 #vistaarnews@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/KiDvxZLOqz
— Vistaar News (@VistaarNews) March 12, 2025
MP Budget 2025 LIVE Updates: सिंहस्थ महापर्व के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए लगभग 2 हजार करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है
Budget 2025 | सिंहस्थ महापर्व के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए लगभग 2 हजार करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है@JagdishDevdaBJP @BJP4MP #madhyapradesh #budgetspeech2025 #budget2025 #budgetsession2025 #vistaarnewsmp pic.twitter.com/cy9EFaKPXs
— Vistaar News (@VistaarNews) March 12, 2025
MP Budget 2025 LIVE Updates: MSME के लिए 2 हजार करोड़ की राशि की गई है.
47, 32 हजार करोड़ का बजट अनुसूचित जनजाति के लिए दिया है.
हर विधानसभा के अंदर स्टेडियम बनाया जाएगा.
स्पोर्ट्स कैंपस बनाया जाएगा.
दो कमरे भी बनाए जाएंगे
हैलीपैड भी बनाए जांएगे
MP Budget 2025 LIVE Updates: वर्ष 2024 में लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 अंतर्गत पंजीकरण किया गया लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत प्रारंभ से अब तक रुपए 12932 करोड़ का निवेश किया जा चुका है
वर्तमान में लाडली बहन योजना में पंचायत महिलाओं की संख्या लगभग एक करोड़ 27 लाख है इस योजना के लिए रुपए 18679 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है
MP Budget Session 2025 LIVE Updates: कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह ग्रेवाल के सवाल पर हुआ खुलासा
लाडली बहन योजना में सिर्फ 35 महिलाओं को अपात्र किया गया
3000 तक राशि लाडली बहना की जाने को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं
नए नाम जोड़ने को लेकर भी कोई प्रस्ताव विचाराधीन
योजना के शुरू होने के बाद से 15735 महिलाओं की हुई मृत्यु
60 साल से अधिक आयु पूर्ण करने के कारण 3 लाख 19 हजार 991 महिलाओं के नाम काटे
MP Budget 2025 LIVE Updates: MP में किस विभाग को मिला कितना बजट?
– गृह विभाग 12876 करोड़
– श्रम विभाग 1808 करोड़
– जेल विभाग 794 करोड़
– पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण 86 करोड़
– कृषि के लिए 58257 करोड़
– सड़क-पुल के लिए 16436 करोड़
– सिंचाई परियोजना के लिए 17863 करोड़
MP Budget 2025 LIVE Updates: सभी शासकीय वाहनों को 15 वर्ष की आयु के उपरांत पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग फेसिलिटी (RVSF) के माध्यम से स्क्रैप कराया जाना अनिवार्य किया गया
निजी वाहनों को भी इन रजिस्टर्ड वाहन स्क्रैपिंग सुविधा केन्द्रों के माध्यम से सुव्यवस्थित रूप से स्क्रैप कराया जा सकेगा
आम-जन द्वारा वाहन स्क्रैप कराने को प्रोत्साहित करने हेतु नवीन वाहन क्रय करने पर मोटरयान कर में परिवहन वाहन हेतु 15 प्रतिशत तथा गैर परिवहन वाहन हेतु 25 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई
MP Budget 2025 LIVE Updates: ऊर्जा के लिए 19 हजार करोड़ की राशि
जल जीवन मिशन के लिए 17 हजार 135 करोड़ की राशि
सड़कों और पुल के लिए 16 हजार 436 करोड़ की राशि
सिंचाई परियोजना के लिए 17 हजार 863 करोड़ की राशि
कृषि के लिए 58 हजार 257 करोड़ की राशि
MP Budget 2025 LIVE Updates: प्रदेश में कोयला, चूना पत्थर, तांबा, मैगनीज़, लौह, बॉक्साईट एवं रॉक फास्फेट आदि प्रमुख अयस्कों तथा खनिजों का खनन किया जाता है. वित्त वर्ष 2023-24 में ताम्र अयस्क एवं मैगनीज़ के उत्पादन में प्रदेश पहले स्थान पर रहा है. रॉक फॉस्फेट एवं चूना पत्थर में प्रदेश का दूसरा एवं कोयला उत्पादन में चौथा स्थान है. लौह अयस्क एवं बॉक्साईट के उत्पादन में प्रदेश का स्थान छठवां है.
MP Budget 2025 LIVE Updates: धार जिले में “डायनासोर जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान” तथा डिंडोरी जिले के “घुघवा जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान” का पुनर्नवीकरण कर महत्वपूर्ण पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किए जाएंगे
वनाश्रित जन समुदाय की लघु वनोपज आधारित आजीविका सम्वर्धन हेतु वन विज्ञान केन्द्र की स्थापना की जाएगी
प्रदेश की जीवन रेखा माँ नर्मदा के तटों के 10 किलोमीटर तक वन भूमि में पर्यावरण संरक्षण हेतु “अविरल निर्मल नर्मदा योजना” प्रस्तावित है, योजना अन्तर्गत, वन भूमि में पौधा रोपण द्वारा जलवायु प्रबंधन के संभावित खतरों पर नियंत्रण तथा प्रकृति का मूल वैभव पुनर्स्थापित किया जाएगा. नर्मदा परिक्रमा पथ पर धर्मार्थियों हेतु सुविधाओं का विकास किया जाएगा तथा नर्मदा के निकटवर्ती कृषि क्षेत्रों में जैविक खेती को प्रोत्साहित किया जाएगा.
– वन एवं पर्यावरण क्षेत्र के लिए रुपए 5 हजार 668 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है जो कि गत वर्ष की तुलना में रुपए 459 करोड़ अधिक है.
MP Budget 2025 LIVE Updates: पिछले बजट की तरह इस बार भी कोई नया कर (TAX ) नही किसी कर के दर को बढाने का भी प्रस्ताव नहीं
– पुलिस बल के आधुनिकीकरण हेतु केंद्रीय क्षेत्रीय योजना प्रारंभ की जा रही है,योजना अंतर्गत पुलिस बल को वाहन सुविधा एवं अन्य तकनीकी उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे
– गृह विभाग के लिए वर्ष 2025-26 के लिए रुपये 12 हज़ार 876 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है, जो वर्ष 2024-25 के बजट अनुमान से लगभग रुपये 1 हज़ार 585 करोड़ अधिक है.
– केंद्र प्रवर्तित “गरीब बंदी सहायता योजना के क्रियान्वयन में प्रदेश का प्रथम स्थान रहा है. बंदियों के कौशल विकास एवं रोज़गार हेतु प्रदेश की उज्जैन, बैतूल एवं धार जेलों में आई.टी.आई. संचालित है.
– जेलों की बेहतर अधोसंरचना के लिए 4 नवीन जेलों का निर्माण तथा नवीन बैरक निर्माण कर क्षमता वृद्धि के कार्य किए जा रहे हैं. बंदियों के भोजन की गुणवत्ता में सुधार के लिए बेहतर प्रावधान किए जा रहे हैं. जेल विभाग हेतु 794 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित.
MP Budget 2025 LIVE Updates: मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा शुरू होगी
इसके अंतर्गत ग्रामीण नागरिकों को सस्ता एवं सुलभ परिवहन उपलब्ध होगा
परिवहन के संसाधन, अधोसंरचना एवं आधारभूत सुविधाओं के विकास का लक्ष्य इस योजना के अंतर्गत चिह्नित किया गया है
यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और गतिशील मध्यप्रदेश का स्वप्न साकार करेगी
80 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है
MP Budget 2025 LIVE Updates: नगरीय निकायों में गीता भवन बनाए जाएंगे
इस योजना के लिए 100 करोड़ की राशि का प्रावधान
तीर्थ दर्शन के लिए 50 करोड़ का प्रावधान
MP Budget 2025 LIVE Updates: वित्त मंत्री के बजट भाषण के दौरान कांग्रेस ने किया वॉक आउट
आदिवासियों के लिए कम बजट राशि
लाडली बहन योजना की राशि नहीं बढ़ने समेत अन्य मांगों को लेकर कांग्रेस विधायकों ने किया बजट भाषण से वॉकआउट
MP Budget 2025 LIVE Updates: महिलाओं को क्या मिला?
– लाडली बहनों को केंद्र की बीमा योजना से जोड़ा जाएगा
– लाडली बहन योजना के लिए 18, 669 करोड़ का प्रावधान
– हिंसा पीड़िताओं के लिए 57 57 वन-स्टॉप सेंटर
– पोषण 2.0 योजना के लिए 223 करोड़ का प्रावधान
– कुपोषण मिटाने के लिए महिला मुखिया को हर महीने 1500 रुपए
– आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए 350 करोड़ का बजट
MP Budget 2025 LIVE Updates: मध्य प्रदेश बजट: किस योजना पर कितना खर्च होगा?
– लाड़ली बहना योजना 18,669 करोड़
– किसान कल्याण योजना 5,220 करोड़
– प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना 447 करोड़
– गौ संवर्धन-पशु संवर्धन योजना 505 करोड़
– मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना 145 करोड़
– कृषि संबद्ध क्षेत्रों के लिए 58,257 करोड़
– आंगनवाड़ी के लिए 3,729 करोड़
– जलजीवन मिशन 17,135 करोड़
MP Budget 2025 LIVE Updates: गृह विभाग के लिए 13 हजार 876 करोड़ आवंटित
MP में कोई नया टैक्स नहीं
सिंहस्थ के लिए 2 हजार करोड़ का प्रावधान
नगरीय विकास 18 हजार 715 करोड़ प्रावधान
ऊर्जा पावर सेक्टर में 19 हजार करोड़ का प्रवधान
MP Budget 2025 LIVE Updates: राम वन पथ गमन के लिए 30 करोड़ का प्रावधान
गौ संवर्धन के लिए 500 करोड़ का बजट
श्री कृष्ण पाथेय के लिए 10 करोड़ का बजट
MP Budget 2025 LIVE Updates: सिंहस्थ महापर्व के बजट में घोषणा
‘सिंहस्थ’ महापर्व न केवल मध्यप्रदेश के लिए अपितु सम्पूर्ण विश्व के लिए प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन है. सिंहस्थ-2028 महापर्व के अवसर पर देश-विदेश से करोड़ों की संख्या में धर्मप्रेमी जनता का, श्रद्धायात्रा पर पधारना संभावित है. आयोजन की विशालता व महत्ता के दृष्टिगत सम्पूर्ण सिंहस्थ क्षेत्र में अधोसंरचना विकास के साथ-साथ श्रद्धालुओं के लिए सिंहस्थ को एक अविस्मरणीय अनुभव दिये जाने हेतु श्रेष्ठ जन-सुविधाओं की व्यापक व्यवस्था आवश्यक है. मैं अवगत कराना चाहता हूं कि प्रदेश के कर्मनिष्ठ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के सक्षम व कुशल नेतृत्व में, प्रदेश सरकार द्वारा सिंहस्थ क्षेत्र में सुनियोजित विकास कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं. आयोजन वर्ष 2028 के पूर्व सभी कार्य पूर्ण करने के लिए आवश्यक वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है. वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए इस मद में लगभग रुपये 2 हजार करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है.
MP Budget 2025 LIVE Updates: मध्य प्रदेश के बजट में क्या है खास?
– 4 लाख 21 हजार करोड़ का बजट पेश
– बजट में कोई नया टैक्स प्रस्तावित नहीं
– कोई मौजूदा टैक्स दर भी नहीं बढ़ेगा
– जीरो वेस्ट बजटिंग प्रक्रिया से बना बजट
– बजट का लक्ष्य- विकसित मध्य प्रदेश
MP Budget 2025 LIVE Updates: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा-
– राजमाता विजय राजे सिंधिया कश्मीर विद्यालय ग्वालियर के लिए रुपए कल 40 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है
– नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल एंड रुपया 183 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है, जो गत वर्ष के प्रावधान के अपेक्षा 2 गुना से अधिक है.
– कृषि उपभोक्ताओं को विद्युत बिल में दी जा रही राहत को निरंतर रखा गया है, जिससे लगभग 37 लाख किसान नमाणित हो रहे हैं इस मध्य में रुपए 19000 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है.
– प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत अब तक लगभग 2 करोड़ 42 लाख प्रकरणों में रुपए 2955 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है. इसे 2 वर्ष 2025-26 में रुपए 2000 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है.
-प्रदेश के किसानों को सिंचाई हेतु कृषि पंप विद्युत कनेक्शन की वर्तमान व्यवस्था के स्थान पर सौर ऊर्जा पंप उपलब्ध कराए जाने की कार्रवाई की जा रही है.
MP Budget 2025: किसानों को क्या मिला?
– धान के लिए 850 करोड़ की प्रोत्साहन राशि
– PM बीमा योजना के लिए 2000 करोड़
– किसान प्रोत्साहन योजना के लिए 5230 करोड़
– किसान परिवारों को प्रतिवर्ष 6 हजार देने का ऐलान
– खाद्यान योजना के लिए 7132 करोड़
– मुख्यमंत्री डेयरी विकास योजना का ऐलान
– दूध उत्पादकों को 5 रुपये/लीटर सब्सिडी
– गोवंश पालकों को 20-40 रुपये देने का ऐलान
MP Budget 2025: युवाओं को क्या मिला?
– तीन लाख नई नौकरियां मिलेंगी
– 22 नए हॉस्टल बनाए जाएंगे
– डिजिटल यूनिवर्सिटी खोली जाएगी
– प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 20.52 करोड़ रुपये
– राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय खुलेंगे
– प्रदेश में 22 नए ITI संस्थान खुलेंगे
– स्टेडियम के लिए 25 करोड़ का प्रावधान
MP Budget 2025: रोजगार व औद्योगिक विकास
– प्रदेश में 39 नए औद्योगिक क्षेत्र – 3 लाख से अधिक नौकरियां।
– प्रसूति, विवाह और अंत्येष्टि सहायता के लिए ₹3,917 करोड़।
– विशेष पिछड़ी जातियों के लिए 53,000 से अधिक आवास, 22 नए छात्रावास।
MP Budget 2025 LIVE Updates: वर्ष 2024 में लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 अंतर्गत पंजीकरण किया गया
लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत प्रारंभ से अब तक रुपए 12932 करोड़ का निवेश किया जा चुका है
वर्तमान में लाडली बहन योजना में पंचायत महिलाओं की संख्या लगभग एक करोड़ 27 लाख है इस योजना के लिए रुपए. 18679 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है
MP Budget 2025 LIVE Updates: अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग कल्याण
– अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के लिए ₹25 करोड़
– पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण के लिए ₹1,086 करोड़
– गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों के लिए विशेष बीमा योजन
MP Budget 2025 LIVE Updates: लाड़ली बहनों को अटल पेंशन योजना से जोड़ेंगे
– प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना का लाभ।
– आगामी 5 वर्षों में उद्योगों को ₹30,000 करोड़ के इंसेंटिव।
– खाद्यान्न योजना के लिए ₹7,132 करोड़ का प्रावधान।
– श्रम विभाग के लिए ₹1,808 करोड़ का प्रावधान।
– आकांक्षा योजना के लिए ₹20.52 करोड़ का प्रावधान।
MP Budget LIVE Updates: जनजातीय वर्ग के लिए प्रमुख योजनाएं
– 23,000 प्राथमिक स्कूल, 6,800 माध्यमिक स्कूल, 1,100 हाई स्कूल
– 900 उच्चतर माध्यमिक स्कूल, 1,078 आश्रम, 1032 सीनियर छात्रावास
– कुपोषण मुक्ति आहार अनुदान – 2.20 लाख महिलाओं को ₹1,500
MP Budget 2025 LIVE Updates: प्राथमिक शिक्षा में 51%, माध्यमिक शिक्षा में 70% तथा उच्चतर माध्यमिक शिक्षा में 66 प्रतिशत से अधिक हो चुकी है.
पीएम श्री 780 विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ अध्ययन पाठ्यक्रमों का संचालन प्रारंभ है.
स्कूल शिक्षा में समग्र शिक्षा अभियान एक शाला एक परिसर सीएम राइस विद्यालय आरटीआई विश्वविद्यालय को शिक्षण शुल्क की प्रतिपूर्ति छात्र छात्राओं को प्रदान की जाने वाली निशुल्क पुस्तक के साइकिल दिया गया है.
शिक्षा संबंधी प्रमुख योजनाएं में 3 हजार 68 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
MP Budget 2025 LIVE Updates: बजट के बीच विपक्ष का खलल
पूर्व मंत्री बाला बच्चन ने उठाए सवाल
अध्यक्ष बोले- कुछ रिकॉर्ड में नहीं आएगा
MP Budget 2025 LIVE Updates: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण 1 करोड़ 33 लाख परिवार को निशुल्क राशन दिया जा रहा है
प्रदेश के नागरिकों के बीमा समिति का गठन किया जाएगा
लाडली बहनो को केंद्र की योजना से जोड़ने का काम किया जाएगा
MP Budget LIVE Updates: असंगठित क्षेत्र के लगभग 4200 करोड़ से अधिक किस आर्थिक सहायता की गई
इस योजना में इस वर्ष 700 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित
MP Budget 2025 LIVE Updates: 39 नए औद्योगिक विकास क्षेत्र विकसित करने का ऐलान
MP Budget 2025 LIVE Updates: 377 गांव का कायाकल्प किया जाएगा एवं लगभग 19 लाख जनजाति परिवारों सहित प्रावधान किया गया है
MP Budget 2025 LIVE Updates: ड्रोन औद्योगिक विकास के लिए नई नीति
MP Budget 2025 LIVE Updates: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा-
हमारी सरकार अब समुद्र का आकार ले चुकी है सुशासन की दिशा में कदम बढ़ाते हुए हमारी सरकार ने निर्णय लिया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में प्रत्येक जिले में जिला विकास सलाहकार समिति का गठन किया जाएगा
MP Budget 2025 LIVE Updates: मध्य प्रदेश के बजट की बड़ी बातें
1- वित्त मंत्री बोले- सरकार का लक्ष्य विकसित मध्यप्रदेश
2- 2047 कर विकसित मध्य प्रदेश का विजन
3- GDP को 250 लाख करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य
4- 2025-26 को उद्योग वर्ष के तौर मनाया जा रहा है
5- पिछली बार से 15% बजट ज्यादा
MP Budget 2025 LIVE Updates: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा- अब तक 1880 से अधिक भूखंड इस प्रणाली के माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं
प्रदेश के प्रत्येक जिले में के परंपरागत कौशल को पहचान तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यवसाय स्वरूप दिया जाना हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है
MP Budget 2025 LIVE Updates: राज्यों में बेहतर राजकोषीय प्रबंधन के लिए पूर्ववर्ती केंद्रीय अप्लाई इकोनॉमिक्स रिसर्च द्वारा फिजिकल काउंसिल के गठन की अनुशंसा की गई है
MP Budget 2025 LIVE Updates: तीन लाख से ज़्यादा के रोजगार सृजित होंगे
MP Budget 2025 LIVE Updates: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा-
हाल ही में प्रदेश में 16वां वित्त आयोग का प्रवास हुआ था, जिसमें प्रदेश की ओर से केंद्रीकरण में अधिक हिस्सेदारी तथा राजकोषीय प्रबंधन विषय बिंदुओं पर अपना पक्ष मजबूती से रखते हुए ज्ञापन प्रस्तुत किया गया.
MP Budget 2025 LIVE Updates: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट भाषण में कहा-
‘सरकार का लक्ष्य विकसित मध्य प्रदेश प्रदेश में अधिवेशन रचनाओं का विकास हो, जनता का जीवन खुशहाल हो, शिक्षा और स्वास्थ्य अंतरराष्ट्रीय स्तर की हो महिलाओं में गौरव की भाव बने सबसे जलवायु हो.’
MP Budget 2025 LIVE Updates: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा पेश कर रहे मोहन सरकार का दूसरा बजट
4 लाख 21 हजार करोड़ रुपए का बजट
MP Budget 2025 LIVE Updates: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा- ‘वहां चिराग जला दूं, जहां अंधेरा है…’
MP Budget 2025 LIVE Updates: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा-
जीरो वेस्ट बजिटिंग प्रक्रिया से बजट तैयार किया है
MP Budget 2025 LIVE Updates: मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही शुरू
वित्त मंइत्री जगदीश देवड़ा पेश कर रहे बजट
MP Budget 2025 LIVE Updates: मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव ने बजट पेश होने से पहले कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की
मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव ने बजट पेश होने से पहले कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की#madhyapradesh #mohanyadav #mpbudget #budget2025 #vistaarnews @DrMohanYadav51 pic.twitter.com/fpHACbjYnk
— Vistaar News (@VistaarNews) March 12, 2025
MP Budget 2025 LIVE Updates: PM के ‘ज्ञान’ के सूत्र को ध्यान में रखकर तैयार किया गया बजट..
Exclusive | ”PM के ‘ज्ञान’ के सूत्र को ध्यान में रखकर तैयार किया गया बजट…” #madhyapradesh #mpbudget #budget2025@CMMadhyaPradesh @JagdishDevdaBJP @DrMohanYadav51 @ranjanadubey85 pic.twitter.com/XO6SfT0G2w
— Vistaar News (@VistaarNews) March 12, 2025
MP Assembly Budget Session LIVE Updates: मोहन सरकार के बजट को लेकर विपक्ष का प्रदर्शन
विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के नीचे खड़े होकर विपक्ष के सभी विधायकों ने सरकार का किया विरोध
शरीर में जंजीर और सर में काली पोटली जिस पर लिखा है कर्ज
अनोखा प्रदर्शन बजट सत्र के दौरान विपक्ष रोज कर रही है
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार का बयान- सरकार कर्ज लेकर बजट ला रही है, जिससे प्रदेश का विकास नहीं होगा
–
MP Budget 2025 LIVE Updates: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एमपी सरकार के बजट पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार कर्ज लेकर बजट पेश कर रही है. ऐसे बजट का प्रदेश के विकास में कोई उपयोग नहीं है. अन्य राज्यों में बजट पेश होने के बाद विकास होता है, लेकिन मध्य प्रदेश में सरकार केवल कर्ज लेकर हवा-हवाई बजट पेश कर रही है. इससे प्रदेश का विकास संभव नहीं है और जनता को केवल झूठे सपने दिखाए जा रहे हैं.
MP Budget 2025 LIVE Updates: इस बार QR कोड से पढ़ सकेंगे MP का बजट
MP Budget 2025 LIVE Updates: ‘हमारा बजट महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों पर केंद्रित होगा…’
“हमारा बजट महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों पर केंद्रित होगा…”- मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा@JagdishDevdaBJP#mpbudget #mohanyadav #budgetspeech2025 #vistaarnews pic.twitter.com/RZsZhkMxsg
— Vistaar News (@VistaarNews) March 12, 2025
MP Budget 2025 LIVE Updates: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक
मध्य प्रदेश विधानसभा स्थित कैलाश समिति कक्ष क्रमांक 1 में वंदे मातरम के गान के साथ आरंभ हुई
MP Budget 2025 LIVE Updates: PCC चीफ जीतू पटवारी ने बजट को लेकर बोला हमला
जीतू पटवारी ने कहा- ‘सरकार 5 हजार करोड़ रुपए का कर्ज ले रही, बजट बढ़ाकर घोषित करना चाह रही है ताकि कर्ज लेने की सीमा बढ़े’
”सरकार 5 हजार करोड़ रुपए का कर्ज ले रही, बजट बढ़ाकर घोषित करना चाह रही है ताकि कर्ज लेने की सीमा बढ़े” – @jitupatwari#jitupatwari #congress #madhyapradesh #mpbudget #budget2025 @INCMP pic.twitter.com/DxrNGMMqgr
— Vistaar News (@VistaarNews) March 12, 2025
MP Budget 2025 LIVE Updates: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा की तस्वीर आई सामने
बजट पेश करने से पहले ब्रीफकेस के साथ वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा की तस्वीर आई सामने
आज विधानसभा में विकसित और खुशहाल मध्यप्रदेश के बजट 2025-26 के प्रस्तुतिकरण से पूर्व निवास पर विधिवत पूजा-अर्चना की एवं भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया।#mpbudget25_26 pic.twitter.com/LWdXyHIr0Y
— Jagdish Devda (@JagdishDevdaBJP) March 12, 2025
MP Budget 2025 LIVE Updates: बजट पेश करने से पहले होगी कैबिनेट बैठक
इस बैठक में बजट पर सहमति दी जाएगी
MP Budget 2025 LIVE Updates: थोड़ी देर में पेश होगा MP का बजट
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा लगातार 7वीं बार बजट पेश करेंगे
MP Budget 2025 LIVE Updates: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश करने से पहले CM मोहन यादव से मुलाकात की
मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश करने से पहले CM मोहन यादव से मुलाकात की#mpbudget #mohanyadav #budgetspeech2025 #vistaarnews pic.twitter.com/lualnjHbFQ
— Vistaar News (@VistaarNews) March 12, 2025
MP Budget 2025 LIVE Updates: CM मोहन यादव ने बजट को लेकर कहा-
‘हमारी सरकार 5 साल में अपना बजट दोगुना करेगी, पिछली बार हमने लगभग 3.5 लाख करोड़ का प्रावधान किया था, इस बार यह 4.21 लाख करोड़ होने जा रहा है.’
#watch | भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य में आज पेश होने वाले बजट पर कहा, “जैसा कि हमने सरकार बनने के समय कहा था कि हमारी सरकार 5 साल में अपना बजट दोगुना करेगी, पिछली बार हमने लगभग 3.5 लाख करोड़ का प्रावधान किया था, इस बार यह 4.21 लाख करोड़ होने जा रहा है।… pic.twitter.com/WgcCqsjyjm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2025
MP Budget 2025 LIVE Updates: थोड़ी देर में पेश होगा मोहन सरकार का दूसरा बजट
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा पेश करेंगे बजट
MP Budget 2025: ‘आज का बजट ज्ञान आधारित सर्वस्पर्शी बजट होगा…’
MP Budget | ”आज का बजट ज्ञान आधारित सर्वस्पर्शी बजट होगा… ”- वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा #madhyapradesh | #mpbudget | #budget2025 | @CMMadhyaPradesh @JagdishDevdaBJP pic.twitter.com/oXKEaCTGii
— Vistaar News (@VistaarNews) March 12, 2025
MP Budget 2025: 4 लाख 21 हजार करोड़ का होगा बजट
CM मोहन यादव ने कहा- 4 लाख 21 हजार करोड़ का होगा बजट
MP Budget 2025: बजट से पहले CM हाउस में भाजपा विधायक दल की बैठक आयोजित
मध्यप्रदेश विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट प्रस्तुत होने से पूर्व आज मुख्यमंत्री निवास में भाजपा विधायक दल की बैठक आयोजित कर विधायकगणों से प्रदेश की विकास परक योजनाओं, जनकल्याणकारी फैसलों एवं नीतिगत निर्णयों पर मंथन किया। pic.twitter.com/g8Yau6gozD
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) March 11, 2025
MP Budget 2025: आज वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा पेश करेंगे बजट, भगवान का लिया आशीर्वाद
आज वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा पेश करेंगे बजट, भगवान का लिया आशीर्वाद
— Vistaar News (@VistaarNews) March 12, 2025
#exclusive #madhyapradesh #mpbudget #budget2025 @CMMadhyaPradesh @JagdishDevdaBJP #vistaarnews pic.twitter.com/gdDeRPYKNT
MP Budget 2025 LIVE Updates: बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने लिया भगवान का आशीर्वाद
बजट से पहले वित्त मंत्री ने की पूजा, पत्नी ने लगाया तिलक
MP Budget 2025 LIVE Updates: बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा-
‘मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में आज विधानसभा में वर्ष 2025-2026 का बजट पेश किया जाएगा और यह बजट विकास का बजट होगा… इसमें चार बिंदुओं पर विशेष फोकस रहेगा- महिला, किसान, युवा और गरीब। हमारा बजट सर्वसमावेशी होगा, यह जनता के लिए होगा…’
#watch | भोपाल: मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा, “मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में आज विधानसभा में वर्ष 2025-2026 का बजट पेश किया जाएगा और यह बजट विकास का बजट होगा… इसमें चार बिंदुओं पर विशेष फोकस रहेगा- महिला, किसान, युवा और गरीब। हमारा बजट… pic.twitter.com/7HoAlxByuL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2025
MP Budget 2025 LIVE: MP की जनता को क्या है बजट से उम्मीदें ? सुन लीजिए
MP की जनता को क्या है बजट से उम्मीदें ? सुन लीजिए #mpbudget2024 #publicexpectations #economicgrowth #budgetsession #budget2025 @anshikaaadubey pic.twitter.com/4UGdojdqv2
— Vistaar News (@VistaarNews) March 12, 2025
MP Budget 2025 LIVE Updates: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा- बजट सर्व स्पर्शी रहेगा
MP Budget 2025 LIVE Updates: बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा की प्रेस कॉन्फ्रेंस
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा-
– बजट के लिए 2-2.5 लाख सुझाव आए
– VAT के बारे में कोई विचार नहीं
MP Budget 2025 LIVE Updates: बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा की प्रेस कॉन्फ्रेंस
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा
– 2025-26 का यह बजट पेश होगा
– बजट का फोकस GYAN पर आधारित
– सभी वर्गों को छूता हुआ बजट होगा
– हमने जनता के सुझाव सम्मिलत करने का प्रयास किया है
– MP का बजट जनता को समर्पित बजट होगा
MP Budget 2025 LIVE Updates: मध्य प्रदेश की जनता को समर्पित होगा बजट
MP बजट को लेकर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा- जनता को समर्पित होगा बजट
MP Budget 2025: मोहन सरकार गरीबों को 6 लाख से अधिक मकान की दे सकती है सौगात
किसानों के लिए मुख्यमंत्री कृषक प्रोन्नति योजना का भी हो सकता है ऐलान
महिला, किसान, युवा और गरीब पर रहेगा ज्यादा फोकस
MP Budget 2025 LIVE Updates: 1 लाख नई नौकरियों का हो सकता है ऐलान
युवाओं को रोजगार के लिए बड़ा तोहफा दे सकती है मोहन सरकार
MP Budget 2025 LIVE Updates: GYAN थीम पर आधारित रहेगा MP सरकार का बजट
गरीब, किसान, महिला और युवाओं पर फोक्सड रहेगा MP सरकार का बजट
इंडस्ट्रीलाइजेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर-शहरीकरण की दिखेगी झलक
भोपाल और इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन के प्रथम फेज का होगा ऐलान
MP Budget 2025 LIVE Updates: आज पेश होगा मोहन सरकार का दूसरा बजट
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा सुबह 11 बजे पेश करेंगे बजट
4 लाख करोड़ रुपए से अधिक का बजट होने की उम्मीद