MP By Election: मध्य प्रदेश की विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए BJP और कांग्रेस पूरे दम खम के साथ मैदान में उतर गई है. गुरुवार को विजयपुर से BJP प्रत्याशी रामनिवास रावत ने नामांकन दाखिल किया. इससे पहले विजयपुर में उनका रोड शो हुआ, जिसमें CM मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हुए. वहीं, बुधनी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने भी नामांकन दाखिल किया. इस दौरान MP PCC चीफ जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा समेत कई वरिष्ठ नेता मौके पर मौजूद रहे. साथ ही विशाल सभा का भी आयोजन हुआ.
विजयपुर विधानसभा सीट
श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट के लिए BJP प्रत्याशी और वन मंत्री रामनिवास रावत ने नामांकन भरा. इससे पहले उनका रोड शो हुआ, जिसमें CM मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हुए. नामांकन भरने के बाद CM मोहन यादव ने आमसभा को संबोधित भी किया. सबसे पहले मंत्री रामनिवास रावत और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सभा को संबोधित किया.
जन-जन का संकल्प अटल
विजयपुर में खिलेगा कमल…आज श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री रामनिवास रावत जी के समर्थन में आयोजित रोड शो में सहभागिता कर जनता जनार्दन से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में ऐतिहासिक मतदान करने का अनुरोध किया। रोड शो… pic.twitter.com/8hSBTOfPNF
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 24, 2024
रामनिवास रावत ने भरा नामांकन
BJP प्रत्याशी रामनिवास रावत ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन भरा. नामांकन में CM मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए. BJP प्रत्याशी रामनिवास रावत ने विजयपुर तहसील ऑफिस में जाकर नामांकन भरा.
विजयपुर में खिलेगा, विकास का कमल…
आज विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी श्री रामनिवास रावत जी के नामांकन कार्यक्रम में सहभागिता की।
इस अवसर पर माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री वी.डी. शर्मा जी सहित अन्य… pic.twitter.com/Fsrru8Y77W
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 24, 2024
‘कांग्रेस प्रत्याशी टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य’
आमसभा को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा- कांग्रेस प्रत्याशी टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य है. इसे विजयपुर में मत घुसने दो. वहीं, BJP प्रत्याशी रामनिवास रावत के नामांकन दाखिल करने के बाद CM मोहन यादव ने कहा- ‘जिस प्रकार से जनता का विश्वास मिला है निश्चित ही जनता हमारे रामनिवास रावत को चुनेगी. हमारा श्योपुर जिला काफी पिछड़ा है इसलिए इसे आगे बढ़ाना है और यही वजह है कि रामनिवास रावत जी को यहां से मंत्री बनाया है. यहां की जनता से अपील है कि हमारे प्रत्याशी को भारी मतों से जिताएं ताकि इस क्षेत्र का विकास हो सके.’
बुधनी विधानसभा सीट
बुधनी विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने गुरुवार को नामांकन भरा. इस मौके पर MP PCC चीफ जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल सहित कई जनप्रतिनिधि मौके पर मौजूद रहे. नामांकन के दौरान बुधनी में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में विशाल सभा का आयोजन भी किया गया. इस दौरान MP PCC चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा के कुशासन के विरुद्ध बुधनी से उठी यह आवाज एक नया इतिहास लिखने की ओर अग्रसर है.
बुधनी से कांग्रेस प्रत्याशी श्री राजकुमार पटेल जी की नामांकन रैली में उमड़ा यह विशाल जनसमूह स्पष्ट संदेश देता है कि बुधनी अब भाजपा की सरकार पर लगाम लगाने के लिए तैयार है।
भाजपा के कुशासन के विरुद्ध बुधनी से उठी यह आवाज़ एक नया इतिहास लिखने की ओर अग्रसर है। pic.twitter.com/z1C1GDk7FC
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) October 24, 2024
उपचुनाव को लेकर बोले विवेक तन्खा
बुधनी और विजयपुर उपचुनाव को लेकर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा- ‘बुधनी और विजयपुर दोनों सीट पर कांग्रेस जीत के लिए आश्वास्त है. राजकुमार पटेल हमारे मजबूत उम्मीदवार हैं. वहीं, रमाकांत भार्गव बुधनी के बाहर के उम्मीदवार हैं. जनता उन्हें जवाब देगी. यह BJP बोल रही है कि OBC नहीं चलेंगे, लेकिन OBC की जनता कांग्रेस के साथ है. साथ ही विजयपुर कांग्रेस की परंपरागत सीट है. यहां पर कांग्रेस विजय प्राप्त करेगी.’