Vistaar NEWS

MP By-Election: थम गया चुनावी शोर; अब घर-घर पहुंचेंगे नेता, 13 नवंबर को इन दो सीटों पर होगी वोटिंग

mp by election

मध्य प्रदेश उपचुनाव

MP By-Election:  मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होनी है. इस चुनाव के लिए सोमवार शाम 5 बजे से चुनावी शोरगुल शांत हो चुका है. BJP और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक पार्टियां इन दोनों सीट पर जीत के लिए जोरदार प्रचार कर चुकी है. अब प्रत्याशी, नेता और कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रचार करेंगे और जनता से वोट की अपील करेंगे.

मध्य प्रदेश उपचुनाव

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की बुधनी और श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी.  मतदान के 48 घंटे पहले चुनावी शोर थम गया है. इस दौरान आसपास के इलाकों में शराब दुकानें बंद रहेंगी, सीमाएं सील रहेंगी और धर्मशालाओं, होटल पर पुलिस की पेनी नजर रहेगी.

13 नवंबर को वोटिंग

बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी.  इस उपचुनाव का रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा.

ये भी पढ़ें- एमपी के इस जिले में 15 दिनों से छाया अंधेरा! बिजली-पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण

बुधनी पर उपचुनाव क्यों? 

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में शिवराज सिंह चौहान बुधनी से विधायक चुने गए थे. इसके बाद लोकसभा चुनाव 2024 में शिवराज सिंह विदिशा से सांसद चुने गए. सांसद और केंद्रीय कृषि मंत्री बनने के बाद शिवराज ने बुधनी सीट छोड़ दी. ऐसे में खाली हुई इस सीट पर अब उपचुनाव हो रहे हैं. बुधनी सीट पर त्रिकोणीय मामला हो गया है.  यहां BJP ने पूर्व सासंद रमाकांत भार्गव को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व विधायक राजकुमार पटेल को टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस से बागी होकर युवा नेता अर्जुन आर्य सपा की टिकट से चुनावी मैदान में हैं. ॉ

ये भी पढ़ें- छतरपुर में खाद वितरण को लेकर जमकर हंगामा, मारपीट भी, किसानों को आई चोट

विजयपुर में उपचुनाव क्यों?

विधानसभा चुनाव 2023 में विजयपुर सीट से कांग्रेस MLA रामनिवास रावत ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वह BJP में शामिल हो गए. उनके इस्तीफे के बाद से यह सीट खाली थी, जिस कारण अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. विजयपुर सीट पर BJP प्रत्याशी रामनिवास रावत और कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा के बीच मुकाबला है.

Exit mobile version