MP Bypoll Result: मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीट बुधनी और विजयपुर उपचुनाव का रिजल्ट आ चुका है. जहां विजयपुर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा ने जीत हासिल की. वहीं बुधनी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव विजयी हुए. सीएम डॉ मोहन यादव ने बुधनी की जीत पर बधाई दी.
बुधनी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री रमाकांत भार्गव जी को विजय प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार पर बुधनी की जनता जनार्दन के अटूट विश्वास एवं प्रेम के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 23, 2024
जनता के अटूट विश्वास के लिए आभार- मुख्यमंत्री
सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स(X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बुधनी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव को विजय प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार पर बुधनी की जनता जनार्दन के अटूट विश्वास एवं प्रेम के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. भाजपा के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं का अभिनंदन!
ये भी पढ़ें: पूर्व CM शिवराज के गढ़ में BJP की सत्ता बरकरार, 13901 वोट से जीते पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव
बुधनी में बीजेपी और विजयपुर में कांग्रेस जीती
बुधनी सीट से बीजेपी के रमाकांत भार्गव ने जीत हासिल की. भार्गव को एक लाख 7 हजार 478 वोट मिले. कांग्रेस के उम्मीदवार को 93 हजार 577 वोट मिले. दोनों के बीच जीत का अंतर 13 हजार 901 रहा.
विजयपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को जीत मिली. जहां मल्होत्रा को 1 लाख 469 वोट मिले वहीं बीजेपी के रामनिवास रावत को 93 हजार 105 वोट मिले. दोनों के बीच जीत का अंतर 7 हजार 364 वोट रहा.