Vistaar NEWS

MP Bypoll Result: एमपी उपचुनाव पर बोले जीतू पटवारी- विजयपुर में कांग्रेस की जीत बीजेपी के मुंह पर तमाचा

PCC chief Jeetu Patwari said on victory in Vijaypur by-election, this is the victory of the workers

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (फाइल फोटो)

MP Bypoll Result: विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को जबरदस्त जीत मिली. कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा ने बीजेपी प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत को हराया. विजयपुर की इस जीत पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने हमला करते हुए कि कांग्रेस की ये जीत जवाब है बीजेपी के आतंक को.

कांग्रेस की ये जीत मुंह पर तमाचा है- जीतू पटवारी

मीडिया से बात करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि विजयपुर की ऐतिहासिक जीत बीजेपी को करारा जवाब है. ये जवाब है बीजेपी के आतंक को, प्रशासन को. कलेक्टर जिन्होंने बीजेपी के लिए काम किया. हमारे लिए डाकू शब्द का इस्तेमाल किया. हमारे कार्यकर्ताओं को जेल भेजा गया. यातना दी.कार्यकर्ताओं पर मुकदमे लगाए गए. हमारे आदिवासी भाई-बहनों को गांव-गांव घेरकर पीटा गया.

जीतू पटवारी ने आगे कहा कि जो फिल्मों में होता है उससे भी भयावह स्थिति बनाई फिर विजयपुर की जनता ने बाबा साहब अंबेडकर के संविधान की रक्षा की. विजयपुर की ये जीत उन कार्यकर्ताओं को जो जेल गए. जिन्होंने यातनाएं सहन की. कार्यकर्ताओं ने सभी को मैसेज दिया कि लड़ेंगे तो जीतेंगे. विजयपुर के कार्यकर्ताओं ने कहा हम सब एक रहेंगे तो पार्टी का विचार और भारत का लोकतंत्र बचेगा. विजयपुर की जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं और बाबा साहब के संविधान को.

ये भी पढ़ें:  कैसे विजयपुर में कांग्रेस ने बदल दिया खेल, इन कारणों से हार गए वन मंत्री रामनिवास रावत

जीत का श्रेय बीजेपी को भी देना चाहता हूं. बीजेपी ने जो पीएम की 5 गारंटियों की बात की थी, वो पूरी नहीं की. कांग्रेस की ये जीत मुंह पर तमाचा है. आपने गेहूं के दाम नहीं दिए, धान के दाम नहीं दिए, आपने 6 हजार रुपये सोयाबीन के नहीं दिए और बहनों को 3 हजार रुपये नहीं दिए जिसका वादा किया था.

‘हमारे कार्यकर्ताओं ने जीत-हार का अंतर 5 हजार किया’

शिवराज सिंह जनाधार से चुनाव नहीं जीतते थे. बुधनी में वोट लुटते थे. इस बार हमारे कार्यकर्ताओं ने हर बूथ पर चुनाव लड़ा. 20 साल तक रहने वाला मुख्यमंत्री 1.30 लाख की जीत अर्जित कराता है. वहां अगर 5 हजार की जीत-हार पर पार्टी आई है तो कार्यकर्ताओं को सलाम. बुधनी और विजयपुर कार्यकर्ताओं ने माथे पर तिलक लगाया है.

Exit mobile version