MP Bypolls: मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. मतदाता सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट करने के लिए पोलिंग बूथ पर जा सकते हैं. दोनों विधानसभा सीटों पर कुल 5. 31 लाख वोटर अपने मताधिकार का उपयोग कर नए विधायक को चुनेंगे. उपचुनाव के लिए कुल 690 बूथ बनाए गए हैं, जहां 2800 अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
जानिए दोनों सीट की डिटेल
विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए क्षेत्र में कुल 327 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जबकि बुधनी विधानसभा क्षेत्र में 363 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 2 लाख 54 हजार 750 मतदाता हैं. जबकि बुधनी विधानसभा सीट में 2 लाख 76 हजार 799 वोटर हैं.
बुधनी में कितने वोटर्स?
बुधनी विधानसभा सीट में 2 लाख 76 हजार 799 वोटर हैं. इनमें महिला वोटर्स की संख्या 1.29 लाख और पुरुष वोटर्स की संख्या 1.39 लाख है.
विजयपुर में कितने वोटर्स?
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 2 लाख 54 हजार 750 मतदाता हैं, जिसमें 1 लाख 21 हजार 01 महिला मतदाता और 1 लाख 33 हजार 554 पुरुष मतदाता हैं। थर्ड जेण्डर मतदाता 02 और सर्विस वोटर्स 103 हैं.
बुधनी पर उपचुनाव क्यों?
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में शिवराज सिंह चौहान बुधनी से विधायक चुने गए थे. इसके बाद लोकसभा चुनाव 2024 में शिवराज सिंह विदिशा से सांसद चुने गए. सांसद और केंद्रीय कृषि मंत्री बनने के बाद शिवराज ने बुधनी सीट छोड़ दी. ऐसे में खाली हुई इस सीट पर अब उपचुनाव हो रहे हैं. बुधनी सीट पर त्रिकोणीय मामला हो गया है. यहां BJP ने पूर्व सासंद रमाकांत भार्गव को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व विधायक राजकुमार पटेल को टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस से बागी होकर युवा नेता अर्जुन आर्य सपा की टिकट से चुनावी मैदान में हैं.
विजयपुर में उपचुनाव क्यों?
विधानसभा चुनाव 2023 में विजयपुर सीट से कांग्रेस MLA रामनिवास रावत ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वह BJP में शामिल हो गए. उनके इस्तीफे के बाद से यह सीट खाली थी, जिस कारण अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. विजयपुर सीट पर BJP प्रत्याशी रामनिवास रावत और कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा के बीच मुकाबला है.
ये भी पढ़ें- इस दिन से शुरू होगा 5 दिवसीय MP विधानसभा का शीतकालीन सत्र, अधिसूचना जारी
कब आएगा रिजल्ट
मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रिजल्ट 23 नवंबर को घोषित होगा.