Vistaar NEWS

खजुराहो में 19 एकड़ में बनेगा ओबेरॉय ग्रुप का होटल, किसानों को राहत राशि देने के निर्देश, पढ़ें मोहन कैबिनेट के अहम फैसले

mp_cabinet_meet (2)

MP कैबिनेट मीटिंग

MP Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र (MP Assembly Budget Session) के आखिरी दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले परिसर में सोमवार को कैबिनेट बैठक हुई. CM मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए. बैठक में CM मोहन ने गर्मी में पेय जल की व्यवस्था को लेकर सभी प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिए. इसके अलावा हाल ही में कुछ जिलों में ओलावृष्टि के कारण फसलों के पहुंचे नुकसान के लिए राहत राशि देने के भी निर्देश दिए. जानिए मोहन कैबिनेट बैठक के सभी अहम फैसले.

किसानों के लिए अहम फैसला

बीते दो-तीन दिनों में मध्य प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में कैबिनेट बैठक में CM मोहन यादव ने ओलावृष्टि को लेकर अहम निर्देश दिए हैं. CM मोहन ने संबंधित जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वह जल्द से जल्द फसलों का सर्वे करें और RBC के तहत किसानों को राहच राशि दें. उन्होंने कहा कि आपदा की वजह से किसानों का नुकसान हुआ है, उनका मुआवजा अतिशीघ्र मिले इसकी चिंता करें. 

MP कैबिनेट बैठक के अहम फैसले

ये भी पढ़ें- सुबह की शुरुआत के लिए कॉफी या ग्रीन टी, क्या बेहतर है?

Exit mobile version