MP Cabinet Meeting: सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में कैबिनेट बैठक आयोजित होगी. इस मीटिंग में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. दिवाली से पहले कैबिनेट की पहली बैठक है. इस बैठक में भावांतर भुगतान योजना, लाडली बहनों के लिए बोनस राशि, सरकारी कर्मचारियों के डीए में वृद्धि और 3 बच्चे वाले व्यक्तियों के लिए सरकारी नौकरी के प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.
सरकारी कर्मचारियों को डीए की सौगात
दीवाली से पहले शासकीय कर्मचारियों को डीए वृद्धि की सौगात मिल सकती है. मध्य प्रदेश कर्मचारी और अधिकारी संघ मांग रहे है कि उन्हें 5 फीसदी डीए वृद्धि दी जाए. केंद्र सरकार ने पहले ही अपने कर्मचारियों को ये खुशखबरी दे दी है.
लाडली बहनों के लिए ‘बोनस’
कैबिनेट मीटिंग में दीवाली के बाद भाईदूज पर लाडली बहनों को बोनस सौगात मिलेगी. प्रदेश की 1.26 करोड़ महिलाओं के खाते में 250 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. सीएम मोहन यादव ने 12 अक्तूबर को लाडली बहना योजना की 29वीं किस्त जारी की थी.
3 बच्चे वाले भी कर सकेंगे सरकारी नौकरी
मोहन कैबिनेट में इस बात पर मुहर लग सकती है, जिनके तीन बच्चे हैं, उन्हें भी सरकारी नौकरी का मौका मिल सकता है. वर्तमान में ये नियम है कि सरकारी नौकरी करने वाले कर्मचारी और अधिकारियों के दो से ज्यादा बच्चे नहीं होना चाहिए.
