Vistaar NEWS

MP Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, लाडली बहना की राशि की मंजूरी समेत कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

MP MLA salary

मुख्यमंत्री मोहन यादव और कैबिनेट मंत्री (फाइल तस्वीर)

MP Cabinet Meeting: सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रालय में कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में लाडली बहना योजना की 30वीं किस्त को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया जा सकता है. इसके साथ ही अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी मिल सकती है.

लाडली बहना की राशि को मंजूरी

कैबिनेट मीटिंग में लाडली बहना योजना की राशि को मंजूरी मिल सकती है. पिछले महीने यानी अक्टूबर में 1250 रुपये की किस्त जारी की गई थी. इसे बढ़ाकर 1500 रुपये करने की मंजूरी मिल सकती है. मंजूरी के बाद हर महीने हितग्राही महिलाओं के खातों में 250 रुपये एक्स्ट्रा भेजे जाएंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 12 नवंबर को लाडली बहना योजना की 30वीं किस्त जारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: कोर्ट में ग्वालियर के 81 साल के बुजुर्ग की 12 साल लंबी जंग! रेलवे ने स्वीकारी गलती, मिला न्याय, जानें क्या है मामला

सरकारी इमारतों पर सोलर पैनल लगाना अनिवार्य

सरकारी इमारतों पर सोलर पैनल लगाने की अनिवार्यता को भी मंजूरी मिल सकती है. इससे पारंपरिक साधनों पर निर्भरता खत्म होगी. मोहन कैबिनेट की बैठक हर मंगलवार को आयोजित होती है. इस बार ये मीटिंग सोमवार को हो रही है. सीएम मोहन यादव 11 नवंबर को गुजरात रवाना होंगे, वहां इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होंगे. इसी वजह से मीटिंग 10 नवंबर को हो रही है.

Exit mobile version