Vistaar NEWS

MP Cabinet Meeting: किसानों को 0% ब्याज पर 3 लाख तक का लोन, 5 जिलों के अस्पतालों में बढ़ेंगे बेड, पढ़ें मोहन कैबिनेट के अहम फैसले

mp_cabinet_meeting

MP कैबिनेट मीटिंग

MP Cabinet Meeting Decisions: मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई. इस बैठक में प्रदेश के किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है. अब किसानों को 3 लाख तक का ब्याज 0% ब्याज पर मिलेगा. इसके अलावा 5 जिलों के जिला अस्पतालों में बेड बढ़ाने, नए पद सृजन करने समेत कई अहम फैसले लिए गए हैं.

किसानों को 0% ब्याज पर 3 लाख तक का लोन

कैबिनेट बैठक खत्म होने के बाद डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला ने अहम फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने बताया किसानों को 0% ब्याज पर जो लोन दिया जा रहा है यह निरंतर जारी रहेगा. वहीं, अब 3 लाख तक का लोन 0% ब्याज पर मिलेगा.

5 जिला अस्पतालों में बढ़ेंगे बेड

डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि पांच जिला अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इन जिलों में टीकमगढ़, नीमच, सिंगरौली, श्योपुर और डिंडौरी के जिला अस्पताल शामिल हैं. इन अस्पतालों में बेड संख्या 1000 से बढ़कर 1800 हो जाएगी. इससे 810 नए पद सृजित होंगे. इनमें से नियमित 543 पद का सृजन होगा. वहीं, इसकी पूरी लागत करीब 39 करोड़ रुपए आएगी.

सतत विकास लक्ष्य सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल संयुक्त राष्ट्र की तरफ से निर्धारित के लक्ष्य को 2030 तक मध्य प्रदेश अग्रणी राज्य रहे मूल्यांकन डैशबोर्ड आधारित रैंकिंग को प्रस्तुत किया जाएगा. उत्कृष जिलों को पुरस्कृत किया जाएगा. इनमें प्रथम जिले को एक करोड़ और द्वितीय जिले को 75 लाख का इनाम दिया जाएगा. इसमें 19 करोड़ का हर साल खर्च आएगा.

ये भी पढ़ें- MP News: पन्ना में पुलिस पर कुल्हाड़ी से हमला! लूटे हथियार, TI और कांस्टेबल गंभीर, 8 जवान जान बचाकर भागे

बता दें कि सागर जिले में एक नए सिविल जज न्यायालय की स्थापना के प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिली है. अब सागर जिले में नया न्यायालय का खंड बनेगा.

Exit mobile version