Vistaar NEWS

MP Cabinet Meeting: एमपी के 1 लाख टीचर्स का बढ़ेगा वेतन, स्पेस टेक पॉलिसी को मंजूरी,कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

The Chief Minister and cabinet ministers arrived at the cabinet meeting carrying tablets.

टैबलेट लेकर कैबिनेट मीटिंग में पहुंचे CM और कैबिनेट मंत्री

MP Cabinet Meeting: सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग हुई. इस बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी. मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदेश के शिक्षकों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है. शिक्षकों की वेतन वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. राज्य के करीब 1 लाख टीचर्स को चौथा वेतनमान का लाभ मिलेगा. जिन शिक्षकों ने 35 साल की सेवा पूरी कर ली है उनकी वेतन में 2000 से 6000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी.

इन प्रस्तावों को मिली हरी झंडी

ये भी पढ़ें: इंदौर में BRTS कॉरिडोर हटाने का मामला, HC ने कलेक्टर को लगाई फटकार, कहा- आदेश को हल्के में लेना बर्दाश्त नहीं

टैबलेट लेकर कैबिनेट मीटिंग में पहुंचे मंत्री

पिछली कैबिनेट बैठक में टैबलेट वितरित किए गए थे. इस बार कैबिनेट मीटिंग टैबलेट के माध्यम से हुई. सीएम समेत सभी मंत्री टैबलेट लेकर पहुंचे. इस बारे में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि टैबलेट का इस्तेमाल पहली बार हुआ है. आज पन्ने पलटने की जरूरत नहीं पड़ी है. सब लोगों ने टैबलेट के माध्यम से स्क्रॉल कर कैबिनेट की बैठक में एजेंडा को देखा. जिस मंत्री को बोलने की जरूरत पड़ी उन्होंने अपनी बात रखी.

Exit mobile version