Vistaar NEWS

MP Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, ‘मिशन वात्सल्य’ में बदलाव समेत कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

mp_cm_cabinet

MP कैबिनेट

MP Cabinet Meeting: सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक आयोजित होगी. मंत्रिपरिषद की बैठक सुबह 11 बजे मंत्रालय में होगी. इस मीटिंग में आठ प्रस्ताव पेश किए जाएंगे. इसके साथ ही ‘मिशन वात्सल्य’ के बदलाव पर मुहर लग सकती है. कैबिनेट मीटिंग में किसानों को मिलने वाले सोलर पंप के प्रस्ताव पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. जितने हॉर्स पावर का बिजली कनेक्शन होगा, उतने ही हॉर्स पावर का सोलर पंप किसानों को दिया जाएगा.

क्या है ‘मिशन वात्सल्य’?

‘मिशन वात्सल्य’ केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजना है. इस योजना का उद्देश्य उन बच्चों की वित्तीय मदद करना है, जिन्होंने कोविड-19 के दौरान अपने माता-पिता को खो दिया है. इस योजना को साल 2021 में कोविड महामारी के दौरान शुरू किया गया था. योजनांतर्गत केंद्र सरकार 60 फीसदी और राज्य सरकार 40 फीसदी की मदद करती है. योजना का उद्देश्य उन बच्चों को हर महीने 4000 रुपये की सहायता प्रदान करना है.

ऊर्जा विकास निगम को मिले 1.50 लाख आवेदन

अब तक मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम को अब तक लगभग 1.50 लाख किसानों से सोलर पंप लगाने के आवेदन प्राप्त हुए हैं. बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और सार्वजनिक हित से जुड़े कई अन्य एजेंडा बिंदुओं पर भी चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही लोकायुक्त संगठन में विधि सलाहकार की नियुक्ति को लेकर भी मीटिंग में चर्चा होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: MP Cabinet Expansion: दिसंबर में हो सकता है एमपी कैबिनेट का विस्तार, नए चेहरों को मंत्रिमंडल में किया जा सकता है शामिल

Exit mobile version