MP-CG News Highlights: CID की रिपोर्ट में मध्य प्रदेश को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. CID के पास विवेचना के लिए अभी 46% केस पेंडिंग हैं. साल 2023 में लंबित मामलों की संख्या 43% थी. जघन्य में मामलों में इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, सागर, देवास, धार, उज्जैन, रतलाम और रीवा जिले शामिल हैं.
इसके अलावा मंगलवार को मध्य प्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव ने कैबिनेट मीटिंग की. इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली. इसके अलावा CM मोहन यादव रतलाम दौरे पर भी रहे. वह अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ के 7वें अधिवेशन में शामिल हुए.
छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय दो दिवसीय बस्तर दौरे पर पहुंचे. पहले दिन वह मोर दुआर साय सरकार कार्यक्रम समेत कई आयोजनों में शामिल हुए. इसके अलावा 15 अप्रैल की मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर से अपडेट रहने के लिए पढ़िए विस्तार न्यूज का MP-CG लाइव ब्लॉग पेज की हाइलाइट्स-
MP News: मध्य प्रदेश में सीआईडी की रिपोर्ट पर हुआ बड़ा खुलासा
मध्य प्रदेश में CID में पेंडिंग 30% मामले, DGP के पास सबसे ज्यादा पहुंचते हैं केस. CID में विवेचना के लिए अभी 46% मामले लंबित. साल 2023 में 43% थी लंबित मामलों की संख्या.
झीरम कांड के घटनास्थल जाएंगे विजय शर्मा
गृहमंत्री विजय शर्मा झीरम कांड के घटनास्थल पर जाएंगे. जहां वह नक्सल हमले में शहीद हुए नेता, सुरक्षाबल और ग्रामीणों की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे. अपने झीरम दौरे को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बस्तर के भीतर कई घटनाएं हुई है झीरम , हेराबोर की घटनाएं है जिसमें जन धन की हानि हुई हैं. इन सारे ही घटनाओं में उन विषयों को बस्तर की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करेंगे. बस्तर के ऐसे सारे विषयों पर जिसमें आदिवासी समाज के लोगों को जला दिया गया. नेताओं के साथ हुआ उनके लिए शांति प्रार्थना करेंगे.
Ratlam News: CM डॉ. मोहन यादव पहुंचे रतलाम
CM डॉ. मोहन यादव अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए रतलाम पहुंचे हैं. बंजली हवाई पट्टी पर जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता हिम्मत कोठरी, आलोट विधायक चिंतामणि मालवीय और महापौर प्रहलाद पटेल ने उनका स्वागत किया.
Jabalpur News: खड़े ट्रक में लगी आग
जबलपुर जिले के गोहलपुर थाना क्षेत्र में एक ट्रक भीषण आग की चपेट में आ गया. गाजी नगर में कचरे के ढेर में लगाई गई आग ने ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने किसी तरह कोशिश कर आग पर काबू पाया. इस हादसे का कारण नगर निगम की लापरवाही को माना जा रहा है.
Bhopal News: कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग का बयान
कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस के बुंदेलखंड दौरे को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा- ‘नकल करने से राजनीति नहीं चलती है. नकल करने के लिए भी अकल की जरूरत होती है. कांग्रेस के पास में न नेता हैं, न नीति है. पहले नेता लेकर आए नियत अच्छी करें. नीति सुव्यवस्थित हो तभी तो जनता साथ देगी. पूरे देश में कांग्रेस समाप्ति की ओर है. मध्य प्रदेश में लगातार कांग्रेस हार रही है. पंचायत से लेकर संसद तक लोकतांत्रिक मंत्री में बुरी तरह हारी है.’
Balod News: महिला एवं बाल विकास मंत्री पहुंची बालोद
प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े मंगलवार को बालोद जिले के प्रवास पर हैं. उन्होंने बालोद पहुंचते ही जिला मुख्यालय में संचालित वृद्धाश्रम, नशा मुक्ति केंद्र, घरौंदा और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. वृद्ध आश्रम और आंगनवाड़ी के निरीक्षण के दौरान वहां की कमियों को देखकर वहां के संचालक को जमकर फटकार लगाई. वहीं, नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती मरीजों से बातचीत की. मंत्री ने वृद्ध जनों से भी चर्चा कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली.
Raigarh News: रायगढ़ के पुसौर में डबल मर्डर
रायगढ़ के पुसौर में मां-बेटी की हत्या कर दी गई है. हत्या कर शव को घर के पास ही फेंक दिया गया. घटना वार्ड नंबर 8 के गायत्री मंदिर के पास की है. पुसौर पुलिस पूरी मामले की जांच कर रही है. रायगढ़ SP दिव्यांग पटेल घटन स्थल भी पहुंचे.
Chhatarpur News: रियासत कालीन क्लब हाउस पर चला प्रशासन का बुलडोजर
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में जर्जर हो चुके रियासतकालीन क्लब पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है. इस दौरान मौके पर एसडीएम और नगर पालिका सीएमओ सहित पुलिस बल मौजूद रहा.
Bilaspur: हिंदू छात्रों को जबरदस्ती पढ़ाई गई नमाज
बिलासपुर जिला स्थित गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी में हिंदू छात्रों को जबरदस्ती नमाज पढ़ाने का मामला सामने आया है. छात्रों ने NSS कोऑर्डिनेटर और प्रोग्राम ऑफिसर पर आरोप लगाए हैं.
Chhattisgarh | बिलासपुर में हिंदू छात्रों से पढ़ाई गई नमाज…#chhattisgarh #bilaspur #cgnews #namaz #vistaarnews @AnchorRitusing pic.twitter.com/rodEBa0NFt
— Vistaar News (@VistaarNews) April 15, 2025
CG News: CM विष्णु देव साय का बस्तर दौरा
CM विष्णु देव साय आज बस्तर दौरे पर रहेंगे. करीब 4 घंटे के दौरे के दौरान वह मोर दुआर साय सरकार कार्यक्रम समेत कई आयोजनों में शामिल होंगे.
Raipur News: गड्ढे में डूबने से मासूस की मौत के मामले में रायपुर महापौर मीनल चौबे का बड़ा फैसला
Raipur | गड्ढे में डूबने से मासूस की मौत के मामले में रायपुर महापौर मीनल चौबे का बड़ा फैसला#raipur #chhattisgarh #minalchoubay #cgnews #vistaarnews @AnchorRitusing pic.twitter.com/odR1O2tpI8
— Vistaar News (@VistaarNews) April 15, 2025
MP News: CM मोहन यादव की कैबिनेट बैठक आज
CM मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार दोपहर 3 बजे कैबिनेट बैठक होगी. इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है.
Madhya Pradesh | भोपाल में आज होगी मोहन कैबिनेट की अहम बैठक#madhyapradesh #mohanyadav #cabinet #bhopal #vistaarnews @AnchorRitusing pic.twitter.com/naR0awrrpl
— Vistaar News (@VistaarNews) April 15, 2025
