MP-CG News Highlights: मध्य प्रदेश में 24-25 फरवरी को होने वाले GIS के लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. मध्य प्रदेश सराकर ने 5 IAS अधिकारियों को मसूरी भेजने के लिए आदेश जारी किया है. छत्तीसगढ़ में 20 फरवरी को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग होनी है. इसके लिए पूरी तैयारियां हो गई हैं. इसके अलावा 19 फरवरी को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर से अपडेट रहने के लिए पढ़िए विस्तार न्यूज का MP-CG न्यजू लाइव ब्लॉग पेज के हाईलाइट्स-
Bhopal News: 5 IAS अधिकारियों को मसूरी भेजने के लिए सरकार ने जारी किया आदेश
सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिकारियों को भेजने के साथ उनकी गैर मौजूदगी में दूसरे अधिकारियों को दी जिम्मेदारी
लाल बहादुर शास्त्री अकादमी में 17 फरवरी से शुरू हुए ट्रेनिंग सेशन में शामिल होने के लिए रवाना हो चुके अधिकारी
28 मार्च तक चलेगी लाल बहादुर शास्त्री अकादमी मसूरी में ट्रेनिंग
सतेंद्र सिंह की जगह निधि निवेदिता संभालेंगी काम
नीरज वशिष्ठ की जगह सौरभ कुमार सुमन को मिली जिम्मेदारी
विनय निगम की जगह मनीषा सेंतीया को दिया प्रभार
प्रताप नारायण यादव की जगह निधि निवेदिता के पास चार्ज
जगदीश कुमार के स्थान पर बिदिशा मुखर्जी के पास रहेगा कामकाज
Ambikapur News: छत्रपति शिवाजी महाराज के जयंती पर सरगुजा कलेक्टर विलासराव भोसकर की विवादित तस्वीर आई सामने
भाजपा कार्यकताओं के साथ शिवाजी महाराज की जयंती मनाते दिखे कलेक्टर विलास राव भोस्कर
गिदारी चौक स्थित महाराणाप्रताप की मूर्ति पर चढ़कर माल्यापर्ण करते दिखे सरगुजा कलेक्टर विलास राव भोस्कर
Raipur News: कांग्रेस नेताओं की प्रदेश अध्यक्ष के लॉबींग को लेकर DCM अरुण साव का बयान-
विधानसभा, लोकसभा परिणाम के बाद कांग्रेस मे बदलाव की चर्चा हुई, आपसी झगड़े चलते रहे, जिसका खमियाजा छ्ग के जनता ने भोगा. आज भी कांग्रेस नेता लड़ रहे हैं. कांग्रेस शून्य की ओर बढ़ रही है तो लड़ना होगा ही.
Raipur News: रायपुर डॉग बाइट केस पर DCM अरुण साव का बयान
कहा- प्रशासन सतर्क है ,नियमानुसार काम हो रहा है , कार्रवाई होगी
Rewa News: रीवा के चोरहटा में युवती की हत्या की आशंका पर परिजनों ने लगाया चक्का जाम
युवती की हत्या कर पेड़ में लटकाया गया था, जिसको लेकर परिजनों ने नेशनल हाईवे को जाम किया
पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाइश दे रही है
परिजनों का आरोप है की युवती के साथ रेप करने के बाद चाकू गोद कर हत्या कर दी गई है
Bhopal News: मध्य प्रदेश के बजट सेशन को लेकर कर्मचारियों की छुट्टी पर सख्ती
सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के बाद उच्च शिक्षा विभाग में जारी किया फरमान
10 मार्च से 24 मार्च तक कर्मचारियों की छुट्टी पर रहेगी रोक
उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए दिए निर्देश
कोई भी कर्मचारी-अधिकारी सत्र के दौरान नहीं छोड़ेगा मुख्यालय
विधानसभा में विभाग से संबंधित प्रश्नों के जवाब देने के लिए कर्मचारियों को किया पाबंद
सभी क्षेत्रीय संचालक, विश्वविद्यालय के रजिस्टर और कर्मचारियों के लिए भी जारी किया एसीएस ने आदेश
CG News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संगठन बदलाव की चर्चा तेज
मामले में वन मंत्री केदार कश्यप का बड़ा बयान
कहा- ‘नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत अलग PCC और भूपेश बघेल अलग PCC बनाना चाहते हैं. कांग्रेस के और भी लोग अपना PCC चुनना चाहते हैं.’
आगे कहा- ‘कांग्रेस चाहे तो संभाग स्तर पर अध्यक्ष की घोषणा कर दे. कांग्रेस की स्थिति बद से बदतर हो गई है. उम्मीद करते हैं अब कांग्रेस के नए PCC छत्तीसगढ़ का विकास करें.’
CG News: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा पर सड़क के बीच खड़े ट्रक से टकराई बस
रायपुर से प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा पर सड़क के बीच खड़े ट्रक से टकराई
एक यात्री की मौत, कई घायल
छत्तीसगढ़ | रायपुर से प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा पर सड़क के बीच खड़े ट्रक से टकराई, एक यात्री की मौत, कई घायल#chhattisgarhnews #raipur #mahakumbh #busaccident #roadaccident #vistaarnews pic.twitter.com/YB1mXVaSm6
— Vistaar News (@VistaarNews) February 19, 2025
Jashpur: पंचायत चुनाव में हार से बौखलाई सौतेली मां ने सौतेले बेटे-बेटी और बहू को निकाला घर से बाहर
सौतेली मां ने सौतेले बच्चों का सामान घर से बाहर निकालकर फेंका
सौतेली मां और बेटी दोनों ने लड़ा था सरपंच का चुनाव,
चुनाव में मां-बेटी दोनों को हुई हार
सौतेली मां ने बेटी के सरपंच पद पर खड़े होने से हारने का आरोप लगाकर निकाला घर से बाहर
पीड़ित बच्चो ने बगीचा थाने में की मामले की शिकायत
बगीचा थाने के ग्राम पंचायत दुर्गापारा का मामला
Indore News: तुलसी नगर मेन रोड पर रात 4 बजे लगी भीषण आग
प्लॉट number 19, 20 और 21 A की 9 दुकानें पूरी तबाह
2 अन्य दुकानें भी हुई आग से आंशिक प्रभावित
50 लाख से ज्यादा नुकसान होने की आशंका
इंदौरवाला फर्निचर, ऑटो गैरेज, पूजन सामग्री, रत्न वालों का नुकसान लाखों में हुआ
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया
लसुड़िया थाना क्षेत्र का मामला
Bhopal News: ग्रुप 05 एग्जाम में सेंटर में गड़बड़ी
सेंटर पर एग्जाम सेंटर आई तकनीकी दिक्कत
स्टूडेंट्स के रिपोर्टिंग समय ही तकनीकी खराबी की दी जानकारी
परीक्षा शुरू होने से पहले ही बदला एग्जाम सेंटर
मिलेनियम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में अब हो रही परीक्षा
KNP ग्रूप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन था एग्जाम सेंटर
बस से 240 परीक्षार्थियों को पहुंचाया गया मिलेनियम इंस्टीट्यूशन
Raipur News: कोटा के चांदनी चौक स्थित ओशियन डिफेंस अकादमी के पास आधी रात में चली गोली
पार्षद चुनाव में विजय कांग्रेस प्रत्याशी के विजय जश्न के दौरान किया फायर
ओशियन अकादमी के संचालक नंदकिशोर ने एयरगन से किया फायर
विजयी जुलूस के बाद कार्यकर्ताओं के शोर मचाने से नाराज अकादमी संचालक ने एयरगन से किया फायर
भूपेश चंद्राकर नामक कांग्रेसी कार्यकर्ता की कमर में लगा छर्रा
कार्यकर्ताओं ने अकादमी संचालक के घर पर किया पथराव
पुलिस के आलाधिकारी मौके पर
आरोपी अकादमी संचालक नन्द किशोर हिरासत में
घायल युवक को एम्स में किया भर्ती
सरस्वती नगर थाना इलाके का मामला
Bhopal News: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट समेत को लेकर छात्र-छात्राओं के लिए एडवाइजरी जारी
जिला शिक्षा अधिकारी ने CBSE स्टूडेंट्स के लिए जारी की एडवाइजरी
24 और 25 फरवरी को 1-2 घंटे पहले पहुंचे परीक्षा केंद्र
जीआईएस के चलते बदले रूट को लेकर एडवाईजरी जारी
CM Vishnu Deo Sai: आज दिल्ली दौरे पर CM विष्णु देव साय
छत्तीसगढ़ बजट सत्र से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दिल्ली दौरा
