MP-CG News Highlights: मध्य प्रदेश के धार जिले के पीथमपुर में 28 फरवरी से यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा जलना शुरू हो गया है. कचरा जलाने की प्रक्रिया सुबह 10 बजे शुरू हुई. पहले चर 30 टन कचरे को अगले दो सप्ताह में अलग-अलग मात्रा में जलाया जाएगा. शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सागर जिले के दौरे पर रहे. उन्होंने 220 साल पुराने ऐतिहासिक मेले को संबोधित किया. इससे पहले CM मोहन यादव विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. इसके अलावा छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यकारिणी बैठक में पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा और पूर्व मंत्री अमरजीत भगत पर एक्शन का फैसला लिया गया. 28 फरवरी को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर से अपडेट रहने के लिए पढ़िए विस्तार न्यूज का MP-CG न्यजू लाइव ब्लॉग पेज.
Gwalior News: MP हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ का बड़ा फैसला
जीवाजी से संबद्ध सभी कॉलेजों की जांच करेगी EWO
ग्वालियर-चंबल के सभी 200 निजी कॉलेजों की होगी जांच
हाई कोर्ट ने EOW को जांच के निर्देश दिए
Gwalior News: ग्वालियर के फूलबाग मैदान में युवकों के दो गुटों में मारपीट
शराब के नशे में बीच मैदान में आपस में हुए गुत्तथम गुत्था
मारपीट का वीडियो सोशल मिडिया पर हुआ वायरल
शराब पीने के दौरान झगड़ा होने पर हुई मारपीट
लात- घूंसा और बैल्ट से की एक दूसरे के साथ मारपीट
मैदान में टेंट का काम कर रहे कर्मचारियों ने किया बीच बचाव
किशोरवस्था के बताए जा रहे मारपीट करने वाले युवक
Bhopal News: राजधानी भोपाल के बाणगंगा इलाके के रहवासी दहशत में
सूरज ढलने के बाद महिला को किया जाता टारगेट
पिछले कुछ महीनों से एक अनजाने साए से दहशत के माहौल में रहने को मजबूर लोग
लोगों को कहना- कोई अनजान शख्स है जो खाली पड़ी बिल्डिंग में छिपकर महिलाओं को अपना निशाना बना रहा है
अकेली महिला को देखकर बिल्डिंग में अंदर खींच कर ले जाता शख्स
नग्न अवस्था में खड़ा होता अनजान शख्स
जिससे लोगों में काफी दहशत का माहौल है हमने स्थानीय विधायक, पार्षद और टीटी नगर थाना पुलिस को भी आवेदन दिया है और जल्दी कार्रवाई की मांग की है
डर की वजह से शाम के टाइम बच्चियों ने और महिलाओं ने घर से निकलना तक बंद कर दिया है
Raipur News: सड़क पर जन्मदिन मनाने और ट्रैफिक बाधित करने वालों पर होगा एक्शन
मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की
इसमें मुख्य सचिव ने सड़क पर जन्मदिन मनाने और सार्वजनिक यातायात को बाधित करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने दिए निर्देश
CG News: 1 मार्च से 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं
छत्तीसगढ़ में कल से बोर्ड परीक्षा शुरू होगी
1 मार्च से 12वीं और 3 मार्च से 10वीं की परीक्षा
2500 केंद्रों पर 5.68 लाख स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम
12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी और 28 मार्च को अंतिम पेपर होगा
10वीं बोर्ड की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होगी और 24 मार्च तक चलेगी.
दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक चलेंगी
Burhanpur News: बुरहानपुर में इंदौर लोकायुक्त की कार्रवाई
– जिला अस्पताल में लेखपाल बाबूलाल चौहान 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया।
– जिला अस्पताल के पूर्व में पदस्थ निलंबित लेखपाल अशोक पठारे से 1 लाख 75 हजार का मेडिकल क्लेम की राशि निकालने के लिए 20 हजार की मांगी थी रिश्वत
– 1.33 लाख की राशि निकालने के बाद शेष राशि निकालने के लिए मांगी थी रिश्वत
– 15 हजार में तय हुआ था लेनदेन , 5 हजार देने के बाद आज 10 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा
Jabalpur News: पीएम आवास योजना की राशि न मिलने पर युवक का फूटा गुस्सा
हॉकी लेकर कार्यालय पहुंचा युवक
ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंच सचिव को दी जान से मारने की धमकी
आरोपी ने ग्राम पंचायत सचिव को दी भद्दी-भद्दी गालियां
कार्यालय में मौजूद अन्य लोगों ने किया सचिव का बीच-बचाव
सचिव की शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज
सचिव ने अपने ही मोबाइल से धमकी देने का वीडियो बनाकर किया जारी
आरोपी पवन मिश्रा ने 6 महीने पहले दिया था पीएम आवास योजना के लिए आवेदन
पिछले कई महीनों से कार्यालय के चक्कर लगा रहा था आवेदक पवन मिश्रा
कोई संतोष जनक जवाब न मिलने पर हॉकी लेकर ऑफिस पहुंच था पवन मिश्रा
पनागर थाना इलाके के महंगवा ग्राम पंचायत का मामला
Jashpur News: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 3 लोगों को रौंदा, 2 की मौत, 1 घायल
Raipur News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक शुरू
कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कार्यकारिणी की बैठक शुरू
बैठक में निकाय चुनाव में मिली हार की भी हो सकती है समीक्षा
बैठक में कांग्रेस के तीनों प्रभारी सचिव मौजूद,
अधूरी नियुक्तियों को लेकर भी होगा बैठक में मंथन
ED की कार्रवाई को लेकर भी बैठक में की जाएगी चर्चा
Surajpur News: नान घोटाला मामले में सूरजपुर पहुंची जांच टीम
नागरिक आपूर्ति निगम में पहुंची जांच टीम
प्रोग्रामर के विरुद्ध ट्रांसपोर्टरों के शिकायत पर पहुंची जांच टीम
प्रोग्रामर के द्वारा कमीशन मांगने से नाराज़ ट्रांसपोर्टोरों ने प्रबंधक संचालक नान को शिकायत दर्ज कराई थी
शिकायत पर महिला अधिकारी असिस्टेंट डीएम पहुंची जांच करने
बंद कमरे में चल रही जांच
कलेक्टर कार्यालय के उपर मंजिल के कक्ष क्रमांक 78 में चल रही जांच
मीडिया से कुछ भी कहने और विडियो बनाने से किया इंकार
Pithampur News: जहरीला कचरा होगा ‘खाक’…. पीथमपुर में टेंशन का माहौल!
जहरीला कचरा होगा ‘खाक’…. पीथमपुर में टेंशन का माहौल!#pithampur #toxicwaste #unioncarbide #hazardouswaste #scverdict #pollutioncontrol #wastedisposal #madhyapradesh #vistaarnews @punitvj @anchorviveks pic.twitter.com/fErp2NuuEO
— Vistaar News (@VistaarNews) February 28, 2025
Pithampur News: पीथमपुर में जहरीला कचरा जलाने की प्रक्रिया शुरू
Bilaspur News: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पूर्व महाधिवक्ता सतीशचंद्र वर्मा को सुप्रीम कोर्ट से जमानत
नान घोटाले में साजिश करने ईडी में बनाया आरोपी
कांग्रेस कार्यकाल का घोटाला, ट्रांसफर, पोस्टिंग में गड़बड़ी का धन वसूलने आरोप
Bhopal News: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम मोहन यादव
भोपाल | राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम मोहन यादव#madhyapradesh #bhopal #nationalscienceday #mohanyadav #vistaarnews pic.twitter.com/yppLEKGPhQ
— Vistaar News (@VistaarNews) February 28, 2025
Raipur News: VIP रोड पर टाटा एस मालवाहक गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त
मछली लेकर जा रहे वाहन का पानी अचानक छलका
गाड़ी का बैलेंस बिगड़ने से हुआ हादसा
करीब 70 हजार रुपए की मछलियां सड़क पर गिरीं
सड़क पर मछलियों के गिरने से यातायात प्रभावित, मौके पर भीड़ जुटी
कोई जनहानि नहीं
MP News: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे इंदौर
शिवराज सिंह चौहान के स्वागत के लिए पहुंचे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता
एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं के बीच हुई धक्कामुक्की
कार्यकर्ताओं में स्वागत के लिए मची होड़
मध्य प्रदेश | इंदौर में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्वागत के लिए मची होड़, BJP कार्यकर्ताओं के बीच हुई धक्कामुक्की#madhyapradesh #indore #shivrajsinghchouhan #bjp #vistaarnews pic.twitter.com/9IFuqdso8h
— Vistaar News (@VistaarNews) February 28, 2025
Indore News: इंदौर में EOW की रेड
EOW की टीम ने नगर निगम के सस्पेंडेड सहायक राजस्व अधिकारी (एआरओ) राजेश परमार के ठिकानों पर छापा मारा
आय से अधिक संपत्ति के मामले में इंदौर के तीन ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई जारी है
जांच में 5 से ज्यादा संपत्तियों के दस्तावेज, नगदी और जेवरात बरामद हुए
राजेश परमार 1988 में नगर निगम में बेलदार के पद पर भर्ती हुए थे और बाद में सहायक राजस्व अधिकारी बने
Bilaspur News: बिलासपुर मेयर ने ली दो बार मेयर की शपथ
पहले बार में संप्रब्धता को सांप्रदायिकता बोलीं, जिसके कारण दूसरी बार लेना पड़ा शपथ
Rewa News: कुदई की रोटी खाने से तीन लोग बीमार
एक ही परिवार के है तीनों लोग
एक महिला और दो पुरुष बीमार
बीती रात घर में खाई थी कुदई की रोटी
खाने के बाद तबियत हुई खराब
उक्ति दस्त से हालत खराब होने पर संजय गांधी अस्पताल में कराया गया भर्ती
हालत सामान्य, मऊगंज जिले के नईगढ़ी ब्लॉक पहाड़िया गांव के है निवासी
Bhopal News: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा-
नवीन तकनीक का उदारवार है
प्रधानमंत्री को बधाई देता हूं
कोविड से आज तक विज्ञान में नई नई तकनीक से आज के बच्चे आगे बढ़ रहे हैं
28 फरवरी सबसे छोटा महीना होता है
विज्ञान से नई नई तकनीक देखने को मिल रही हैं
आज मुझे दूरबीन दी गई
आज भारत खगोल से आगे बढ़ रहा है
Jabalpur News: फावड़े से हमला कर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
पति-पत्नी में आए दिन होता रहता था विवाद
गुस्साए पति ने पत्नी पर फावड़ा से किया था हमला
पत्नी रमा बाई यादव की हुई मौत
बच्चों से दूर रह रहे पति-पत्नी में आए दिन होता था वाद विवाद
दोनों पति-पत्नी मजदूरी कर गुजार रहे थे जीवन
गोरखपुर पुलिस ने पति सुशील यादव को किया गिरफ्तार
गोरखपुर थाना क्षेत्र के मांडवा टेण्डर 2 की घटना
Bhupesh Baghel: कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल दिल्ली से अमृतसर के लिए रवाना
बतौर प्रभारी पंजाब में होगा प्रथम आगमन
रवाना होने से पूर्व X पर लिखा-‘जब-जब पंजाब को पढ़ा, घूमा, जाना और समझा तब-तब लगा कि पंजाब सिर्फ एक राज्य ही नहीं बल्कि रंगों का संगम है.
पंजाब खेतों की खुशबू है.
पंजाब त्याग की भूमि है.
पंजाब समर्पण का रास्ता है.
पंजाब क्रांति की ज्वाला है.
पंजाब संस्कृति का बहता जल है.
पंजाब ढोल का मधुर संगीत है.
पंजाब धर्म का प्रतीक है.
पंजाब कर्म का नवगीत है.
पंजाब एक आवाज है. हर अन्याय के विरुद्ध.
आज पंजाब आ रहा हूं. स्वर्ण मंदिर अमृतसर में मत्था टेक अरदास करूँगा, जलियाँ वाला बाग में क्रांति को महसूस करूंगा, दुर्गियाना व राम तीरथ मंदिर में पूजा कर आप सबसे मुलाकात करूंगा.
Indore News: पीथमपुर में रामकी इनवायरो फैक्ट्री के बाहर एंबुलेंस और डॉक्टर्स की टीम तैनात
एंबुलेंस में मौजूद है सभी इमरजेंसी इक्विपमेंट्स
पीथमपुर के सरकारी हॉस्पिटल में भी गई है इमरजेंसी इलाज की व्यवस्था
24 घंटों तक तैनात रहेंगे रामकी इनवायरो फैक्ट्री के बाहर डॉक्टर्स की टीम
थोड़ी ही देर में शुरू होगा कचरा जलाने का प्रोसेस
इंदौर संभागायुक्त और आईजी का किया जा रहा है इंतजार
Gwalior News: जीवाजी यूनिवर्सिटी में रैगिंग का मामला
सीनियर ने जूनियर को पीटा
कपड़े उतार कर डांस न करने पर पीटा
‘उई अम्मा..’ गाने पर कपड़े उतारकर डांस न करने पर पीटा
Rewa News: रीवा लोकायुक्त कार्यालय में लगी आग
आग लने से पुराने रिकॉर्ड जले
शिल्पी प्लाजा में संचालित लोकायुक्त कार्यालय में बीती रात अचानक आग भड़क गई
Indore News: सेक्स्टोशर्न की जाल में फंसा सॉफ्टवेयर इंजीनियर 78 हजार गवाए
व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कर युवती ने बनाया न्यूड वीडियो
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर डलवाए अकाउंट में रुपए
15 अलग अलग अकाउंट में डलवाए 78 हजार रुपए
एरोड्रम इलाके के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने साईबर हेल्प डेस्क पर करवाई शिकायत दर्ज
Ambikapur News: अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में युवक की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा
महाशिवरात्रि मेले में पहुंचे युवक के साथ हुई थी मारपीट
मारपीट से गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में कराया गया था भर्ती
घायल व्यक्ति की अस्पताल में मौत के बाद परिजनों का फूटा गुस्सा
इलाज में परिजनों ने लगाया लापरवाही का इलाज
परिजनो का आरोप- डाक्टरों ने लीवर में गंभीर चोट बताकर कहा था आपरेशन करना पड़ेगा
लेकिन नहीं किया गया आपरेशन और हुई मौत
सरगुजा जिले के देवगढ के महाशिवरात्रि मेले में हुई थी मारपीट की घटना.
Raipur News: पूर्व DCM TS सिंहदेव ने BJP पर उठाए सवाल
BJP की आर्थिक नीतियों को लेकर उठाए सवाल
सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए कहा-
भारतीयों में बहुत कन्फ्यूजन हो रहा है
कोई समझ नहीं पा रहा कि कौन ज़्यादा गिरा हुआ है रुपया, स्टॉक मार्किट या फिर भाजपा सरकार की आर्थिक नीतियां
जब से प्रधानमंत्री मोदी अमरीका में ट्रंप के सामने अपना डंका बजावा कर लौटे हैं, यह सब गिरता ही जा रहा है
मगर, इस उठापटक में कुछ सबसे ज़रूरी गिरता जा रहा है तो वो है गरीब और मध्यमवर्ग की आमदनी, बचत, जीवन स्तर और स्वाभिमान!
Raipur News: PCC चीफ दीपक बैज के आवास की रेकी के आरोप पर डिप्टी CM अरुण साव का बयान
कहा- निराधार और बेबुनियाद आरोप हैं. यह विष्णु का सुशासन है, बीजेपी की सरकार है. पंचायत और नगरी चुनाव में विशाल बहुमत से जीत हासिल हुई. बीजेपी के पक्ष में छत्तीसगढ़ की जनता खड़ी है.नगर पालिका निगम में शून्य में कांग्रेस आउट हुई. जो दुर्दशा कांग्रेस की हुई है. इस वजह से कांग्रेस पार्टी के नेता इस प्रकार के ऊलजुल बयान दे रहे हैं.
Raipur News: पीसीसी चीफ दीपक बैज के निवास पर दंतेवाड़ा पुलिस की रेकी
पीसीसी चीफ ने निगरानी को लेकर राजनितिक द्वेष का लगया आरोप
मामले पर डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान
जनता का ध्यान भटकने की कोशिश कर रहे हैं कांग्रेस
Indore News: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे इंदौर
शिवराज सिंह चौहान के स्वागत के लिए पहुंचे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता
एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं के बीच हुई धक्कामुक्की
कार्यकर्ताओं में स्वागत के लिए मची होड़
Bhopal News: मार्च के पहले सप्ताह में मध्य प्रदेश की सरकार लेगी 6 हजार करोड़ का लोन
फरवरी में भी सरकार ने लिया था 6 हजार करोड़ का लोन
अब तक चार लाख 15 हजार करोड़ का कर्ज ले चुकी है मोहन सरकार
41 हजार करोड़ का साल 2024- 25 में कर्ज ले चुकी है मोहन सरकार
4 मार्च को लोन लेने के लिए सरकार जारी करेगी गजट नोटिफिकेशन
लोन लेने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने आरबीआई को लिखा है पत्र
Pithampur News: धार जिले के पीथमपुर में आज से यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा जलना शुरू होगा
कचरा जलाने की प्रक्रिया सुबह 10 बजे शुरू होगी
30 टन कचरे को अगले दो सप्ताह में अलग-अलग मात्रा में जलाया जाएगा
भोपाल से लाए गए 337 टन कचरे को जलाया जाएगा
