Vistaar NEWS

MP-CG News Highlights: ग्वालियर में बिजली कर्मचारियों से मारपीट और कैश से भरा बैग लूटा, बेमेतरा पहुंचे भूपेश बघेल का जोरदार स्वागत

bhupesh_kaka

भूपेश बघेल का जोरदार स्वागत

MP-CG News Highlights: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहीं. वह विधानसभा के रजत जयंती समारोह कार्यक्रम में शामिल हुईं. ग्वालियर में बिजली कर्मचारियों से मारपीट और कैश से भरा बैग लूटने की घटना वीडियो वायरल हो रहा है. बकाया बिजली बिल वसूलने के लिए 5 सदस्यीय टीम ग्राम ईटमा गई थी. इस दौरान कर्मचारियों से मारपीट की गई. साथ ही 40 हजार रुपए से भरा बैग छीन लिया. छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल सोमवार को बेमेतरा पहुंचे. यहां NSUI कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. 24 मार्च को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर से अपडेट रहने के लिए पढ़िए विस्तार न्यूज के MP-CG लाइव ब्लॉग पेज की हाइलाइट्स-

रुचि तिवारी

Gwalior News: बिजली कर्मचारियों से मारपीट और कैश से भरा बैग लूटा

ग्वालियर में बिजली कर्मचारियों से मारपीट और कैश से भरा बैग लूटने की घटना वीडियो वायरल हो रहा है. 22 सैकेंड के वीडियो में गाली-गलौच, मारपीट और बैग छीनते हुए आरोपी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में महिलाएं बीच-बचाव करती भी नजर आ रही है. बिजली कंपनी के मीटर रीडर श्रीकृष्ण बघेल ने की पुलिस से शिकायत की है, जिसके बाद आरोपियों को पकड़ लिया गया है. जानकारी के मुताबिक बकाया बिजली बिल वसूलने के लिए 5 सदस्यीय टीम ग्राम ईटमा गई थी. इस दौरान आरोपी प्रीतम कुशवाह और इसके दो बेटे कल्याण और दिलीप ने टीम के सदस्यों से मारपीट की. पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोचा और लूटे गए बैग से 40 हजार रुपए बरामद किए.

रुचि तिवारी

Indore News: इंदौर के कृषि कॉलेज में 13 सीनियर छात्रों पर रैगिंग का मामला

इंदौर कृषि कॉलेज में 13 छात्रों पर गाज गिरी है. इन्हें कॉलेज के हॉस्टल से निकाल दिया गया है. ये कार्रवाई यूजीसी के आदेश पर कॉलेज प्रशासन ने की है. ये सभी छात्र सीनियर हैं. कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी ने इन छात्रों पर प्रतिबंध लगाते हुए उन्हें शैक्षणिक गतिविधियों से बाहर कर दिया है. इसके अलावा छात्रों को छात्रावास से निष्कासित कर दिया गया और छात्रवृत्ति एवं अन्य शैक्षणिक लाभों से वंचित कर दिया गया. कमेटी को मिले फोटो और वीडियो में सीनियर छात्रों को फर्स्ट ईयर के विद्यार्थियों की रैगिंग करते हुए पाया गया था, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है.

रुचि तिवारी

Indore News: एलआईजी चौराहे पर नशेड़ी बदमाश की करतूत

इंदौर के एलआईजी चौराहे स्थित शनि मंदिर के पास नशे में धुत एक युवक ने कोचिंग से घर जाती छात्रा से छेड़छाड़ की. बदमाश ने युवती को पकड़ने की कोशिश की. शाम के समय मंदिर के पास हमेशा पुलिसकर्मी मौजूद रहते हैं, लेकिन घटना के वक्त मौके पर कोई भी मौजूद नहीं था. ये हरकत CCTV में कैद हो गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

रुचि तिवारी

Bilaspur News: बिलासपुर में 7 साल बाद पुलिस ने चिटफंड के फरार दो आरोपियों को पकड़ा है. आरोपी गुरप्रीत सिंह और सुब्रतो भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया गया है. दोनों के खिलाफ भारत के अलग-अलग राज्यों में करोड़ों रुपए की ठगी के केस दर्ज हैं. PACL नाम की कंपनी ने रतनपुर क्षेत्र के लोगों के साथ की है चार करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी. इसके तहत ही अपराध हुआ पंजीबद्ध. पंजाब की जेल में होने की सूचना के बाद बिलासपुर की पुलिस ने किया गिरफ्तार.

रुचि तिवारी

CG News: डिप्टी CM विजय शर्मा का राहुल गांधी पर तंज

डिप्टी CM विजय शर्मा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के कांग्रेस जिला अध्यक्षों से संवाद करने पर तंज कसा है. उन्होंने कहा- ‘पहले राहुल गांधी स्वयं के विषयों को समझे. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राहुल गांधी से ज्यादा समझदार होंगे. जिला अध्यक्षों से राहुल गांधी चर्चा कर उनका स्तर समाप्त कर देंगे. चर्चा का विषय क्या होगा, महाभारत में कैसी कथा हुई है. यह सब विषयों का राहुल गांधी को ध्यान आ जाए फिर बाकी विषयों पर कहें.’

Vistaar News Desk

CG News: बिहार दिवस पर BJP के कार्यक्रम के वीडियो वायरल, दीपक बैज ने साधा निशाना

22 मार्च को भिलाई में बिहार दिवस के मौके पर आयोजित स्नेह सम्मान मिलन कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.जिसे लेकर प्रदेश में सियासत हो रही है, वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज ने वायरल वीडियो पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि

बिहार के राजकीय गीत की जगह नितिन नबीन की चापलूसी में गाना गाया जा रहा है. चापलूसी में गीत बनाकर गाना गाया गया, जिसमें सीएम सावधान मुद्रा में है. तारीफ़ में सीएम का यूँ सावधान खड़ा होना दुर्भाग्य है. जनता को देखना चाहिए.

बता दें बिहार दिवस के कार्यक्रम में राजकीय गीत नहीं चलाया गया. राजकीय गीत की जगह गाया गया बीजेपी प्रभारी नितिन नबीन की तारीफ़ में गाना.

रुचि तिवारी

Gwalior News: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की बड़ी मांग

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बड़ी मांग की है. उन्होंने कहा- ‘ग्वालियर-चंबल संभाग के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री, पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर चिंता करनी होगी क्योंकि हम जानते हैं, जो आपके अंदर दर्द पीड़ा है, वह किसी से छिपी नहीं है. आपके परिवार सब किया है. मेट्रो रेल अब चल रही है, लेकिन 1950 में भी ग्वालियर में चलती थी. जब मध्य भारत हुआ करता था, तब ग्वालियर चारों महानगर में सबसे बड़ी औद्योगिक नगरी थी, लेकिन महाराज अब ग्वालियर पीछे जा रहा है. महाराज आपसे निवेदन है, विनती है, कुछ मजबूरियां होंगी, लेकिन आगे आना होगा. मुझे आपके दरवाजे पर बैठना पड़ेगा.’

रुचि तिवारी

President Droupadi Murmu: छत्तीसगढ़ विधानसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संबोधन

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जय जोहार बोलकर संबोधन शुरू किया. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को याद किया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि विधायक पद की भूमिका निभाना बहुत महत्वपूर्ण है.

रुचि तिवारी

CG Assembly: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में माता शबरी की प्रतिमा को नमन किया. राष्ट्रपति ने मिनी माता को याद किया. मिनीमाता संसद में जाने वाली पहली महिला थी. मिनीमाता ने लोगों की कल्याण के लिए लगातार काम किया. छत्तीसगढ़ विधानसभा में 19 महिलाएं विधायक हैं. छत्तीसगढ़ में महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है.

रुचि तिवारी

Raipur News: छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का संबोधन

CM साय ने कहा- छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए एतिहासिक समय है. हमारे विधानसभा के रजत जयंती पर राष्ट्रपति द्रौपदी का आगमन हुआ है. मैं पूरे छत्तीसगढ़ की तरफ से आपका हृदय से स्वागत करता हूं. छत्तीसगढ़ राज्य और विधानसभा का रजत जयंती माना रहे है. अटल जी ने राज्य का निर्माण किया था. हम अटल निर्माण वर्ष भी माना रहे है. हम सौभाग्य शाली है की हमे प्रदेश की जानता के सेवा का अवसर मिला है. हम सब एक साथ मिलकर अच्छे वातावरण के बीच विधानसभा का काम चल रहा है. आप विभिन्न पदो पर रहकर देश की सेवा की है. हम आज आपको सुनेंगे और आपके अनुभव का लाभ लेंगे. हम सभी विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ के लिए प्रतिबद्ध है.

रुचि तिवारी

Raipur News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंचीं छत्तीसगढ़ विधानसभा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विधानसभा के सेंट्रल हॉल परिसर में पौधारोपण किया. उन्होंने कदंब का पौधा लगाया. कुछ देर में विधायकों को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू.

रुचि तिवारी

Raipur News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची रायपुर. थोड़ी देर बाद विधानसभा के रजत जयंती कार्यक्रम में होंगी शामिल.

रुचि तिवारी

Gwalior News: ग्वालियर में मासूम के मर्डर की कहानी पुलिस के लिए सिरदर्द बन गई है. हत्या की आरोपी 12 साल की नाबालिग बार-बार बयान बदल रही है. पुलिस के कई अफसरों को 50 घंटे में अलग-अलग कहानी सुना चुकी है.

रुचि तिवारी

MP News: भोपाल के परिवहन घोटाले मामले को लेकर विपक्ष के सुप्रीम कोर्ट जाने पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जांच का निष्कर्ष निकलने तक रुकना चाहिए. जांच एजेंसियां जांच कर रही हैं. हर स्तर पर जांच हो रही है. जांच के आधार पर कार्रवाई हो रही है.

रुचि तिवारी

Bhopal News: भोपाल के परिवहन घोटाले का मामला सुप्रीम कोर्ट जाएगा. MP विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि परिवहन घोटाले को लेकर हम सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं. वहीं, लोकायुक्त DG जयदीप प्रसाद के तबादले पर बोले कि मामले में लीपापोती की जा रही है. कई बड़े अधिकारी और नेता जद में आ रहे थे इसलिए DG को हटाया गया.

रुचि तिवारी

Morena News: मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री मंत्री ऐदल सिंह कंषाना के बयान के बाद वन विभाग अलर्ट हो गया है. वन विभाग ने अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ा है.

रुचि तिवारी

Indore News: CM मोहन यादव करेंगे वीर विनायक दामोदर सावरकर की प्रतिमा का अनावरण

CM मोहन यादव आज इंदौर दौरे पर रहेंगे. वहां वीर विनायक दामोदर सावरकर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि इंदौर के राजेंद्र नगर क्षेत्र के प्रगति नगर जोन कार्यालय में जन सहयोग से निर्मित वीर सावरकर की प्रतिमा का अनावरण आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा शाम 6:00 बजे किया जाएगा. इस अवसर पर नगर के सभी जनप्रतिनिधि और नगरवासी उपस्थित रहेंगे. मूर्ति के आधार को वीर सावरकर द्वारा लिखी गई किताबों की शक्ल में तैयार किया गया है. कार्यक्रम में वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर भी उपस्थित रहेंगे.

रुचि तिवारी

CM Vishnu Deo Sai: छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय की बैक-टू-बैक बैठकें आज. CM साय गर्मियों में पानी आपूर्ति के लिए जल संसाधन विभाग के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. इसके बाद लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के साथ भी मीटिंग करेंगे.

रुचि तिवारी

Raipur News: रायपुर के एक्सप्रेसवे में संग्धित स्थिति में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. तेलीबांधा थाना क्षेत्र में नाले में युवक की लाश और मोटरसाइकिल मिली है. प्रथम दृष्टया हत्या कर शव को नाले में फेंकने की आशंका जताई जा रही है.

रुचि तिवारी

Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में फांसी के फंदे पर झूला नाबालिग प्रेमी जोड़ा. प्रेमी जोड़ा कानपुर से भाग कर जबलपुर आया था और पनागर क्षेत्र में किराए के मकान में रहते थे. नाबालिग प्रेमी जोड़े ने प्रेम विवाह भी किया था. कमरे में दोनों का शव फांसी से झूलता मिलने पर सनसनी फैल गई है. दोनों के खिलाफ कानपुर के देहात थाने में FIR भी दर्ज है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई.

रुचि तिवारी

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला अस्पताल में नसबंदी के ऑपरेशन के लिए पैसे मांगने वाले डॉक्टर पर कार्रवाई की गई है. जिला अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वंदना चौधरी को कलेक्टर ने नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है. साथ ही उनके परिवार नियोजन और एमटीपी ऑपरेशन करने पर तत्काल रोक लगा दी गई है. सेमरचुवा निवासी जमंत्री पटेल ने डॉ. वंदना चौधरी के खिलाफ शिकायत की थी. साथ ही ऑपरेशन के बदले 6 हजार रुपए मांगने का ऑडियो भी सामने आया था, जिसके बाद ये एक्शन लिया गया है.

रुचि तिवारी

MP Cabinet Meeting: CM डॉ. मोहन यादव आज विधानसभा में कैबिनेट बैठक लेंगे. सुबह 10 बजे से विधानसभा में कैबिनेट की बैठक शुरू होगी. इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है.

रुचि तिवारी

President Droupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज सोमवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगी. वह सुबह 10.35 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी. यहां से विधानसभा के लिए रवाना होंगी. राष्ट्रपति मुर्मू सुबह 11.15 बजे से छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती समारोह में शामिल होंगी. इसके बाद 12.30 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगी. रजत जयंती समारोह में राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सहित विधानसभा के सदस्य मौजूद रहेंगे.

Exit mobile version