Vistaar NEWS

कुमार विश्वास की बेटी अग्रता की शादी में शामिल हुए MP के CM और CG के सांसद, देखें Photos

kumar_vishwas

कुमार विश्वास की बेटी की शादी में MP-CG के राजनेता

Kumar Vishwas Daughter Agrata Sharma Wedding: प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) की बेटी अग्रता शर्मा (Agrata Sharma) और बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल (Pavitra Khandelwal) शादी के बंधन में बंध चुके हैं. नए जोड़े को जीवन की नई शुरुआत की बधाई और आशीर्वाद देने के लिए मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के कई राजनेता पहुंचे. 5 मार्च को दिल्ली में आयोजित रिसेप्शन समारोह में MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव, रायपुर से सांसद बृजमोहन अग्रवाल, MP के डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला, छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM विजय शर्मा, MP PCC चीफ जीतू पटवारी समेत कई नेताओं ने कपल को आशीर्वाद दिया. देखें खूबसूरत तस्वीरें-

CM मोहन यादव ने दिया आशीर्वाद

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिल्ली में आयोजित रिसेप्शन समारोह में शामिल हुए. उन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद दिया.

पहुंचे सांसद बृजमोहन अग्रवाल

छत्तीसगढ़ के रायपुर से सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रिसेप्शन समारोह में शिरकत की और नव दंपति को आशीर्वाद दिया.

डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला

मध्य प्रदेश के डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला भी इस समोरह में शामिल होने के लिे पहुंचे.

डिप्टी CM विजय शर्मा

छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM विजय शर्मा भी इस समारोह में शामिल हुए. उनके साथ रायपुर की धरसींवा से BJP विधायक अनुज शर्मा भी इस समारोह में नजर आए.

MP PCC चीफ जीतू पटवारी हुए शामिल

मध्य प्रदेश PCC चीफ जीतू पटवारी भी इस समारोह में शामिल हुए.

कुमार विश्वास की बेटी की शादी

2 मार्च को कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा और पवित्र खंडेलवाल ने उदयपुर शहर की पिछोला झील किनारे बने फाइव स्टार होटल ‘द लीला पैलेस’ 7 फेरे लिए थे. दोनों के शादी हिंदु रीति-रिवाज से हुई. यह शादी क्लोज फ्रेंड्स और रिश्तेदारों की मौजूदगी में हुई थी. इसके बाद 5 मार्च को दिल्ली में रिसेप्शन समारोह का आयोजन हुआ.

ये भी पढ़ें- कितनी पढ़ी-लिखी हैं कुमार विश्वास की बेटी Agrata शर्मा?

अग्रता की कुमार विश्वास की बड़ी बेटी हैं. अग्रता ने अपनी शिक्षा विदेश से पूरी की है. वह ‘डिजिटल खिड़की’ नामक कंपनी की डायरेक्टर हैं. उन्होंने बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल से शादी की है.

Exit mobile version