Vistaar NEWS

MP News: आगरा-मुंबई हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन ने चीते को कुचला, दूसरे की तलाश जारी

Cheetah lying dead on Agra Bombay Highway after overspeeding vehicle hit

एक दिन पहले दोनों चीते साथ में दिखे थे

Cheetah died Agra Bombay Highway: आगरा-मुंबई हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन ने एक चीते को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य चीते की तलाश की जा रही है. वन विभाग की टीम ने चीते के शव को कूनो भेज दिया है, जहां एक्सपर्ट्स उसका पोस्टमार्टम करेंगे. ये घटना रविवार (7 दिसंबर) की सुबह 5 से 6 बजे की बीच बताई जा रही है.

सैटेलाइट कॉलर आईडी से नजर रखी जा रही

जानकारी के मुताबिक हादसा आगरा-मुंबई हाईवे पर घाटीगांव के पास सिमरिया रोड पर हुआ. दरअसल, कूनो के जंगल से चीते निकलकर घाटीगांव के जंगल पहुंचे. जंगल से निकलकर दोनों चीते हाईवे की ओर पहुंचे जहां तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में चीते की मौके पर ही मौत हो गई. कूनो नेशनल पार्क के चीतों पर सैटेलाइट कॉलर आईडी से नजर रखी जा रही है. उनके एक-एक मूवमेंट को बारीकी से देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: MP News: धार के कस्तूरबा गांधी छात्रावास में 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाई, प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप, वार्डन हुई निलंबित

कूनो नेशनल पार्क से भागने के बाद से ही अधिकारी उनकी लोकेशन पर नजर बनाए हुए थे. चीतों की लोकेशन घाटीगांव के सिमरिया मोड के आसपास की बता रही थी. शनिवार (6 दिसंबर) की शाम को दोनों चीतों ने एक पशु पर हमला किया था. इसमें मवेशी की मौत हो गई. इसके बाद वन विभाग के अफसर यहीं जमे हुए थे.

Exit mobile version