MP News: बुधवार, 21 फरवरी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद डॉ. मोहन यादव ने दूसरी बार छिंदवाड़ा का दौरा किया. प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जब छिंदवाड़ा पहुंचे, तो वहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. सीएम ने चंदन गांव से अपने रोड शो की शुरुआत की. रोड शो के दौरान जगह-जगह फूल बरसाकर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वह पोला ग्राउंड पर आयोजित मुख्य समारोह में पहुंचे. मंच पर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री समेत जनपद सदस्य ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली. इस दौरान इस दौरान उन्होंने मंच से 104 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कर प्रदेश को बड़ी सौगात दी.
हमारा परिवार बढ़ता जा रहा है- सीएम मोहन
छिंदवाड़ा दौरे पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वहां की जनता को धन्यवाद दिया. मंच से उन्होंने कहा, ‘छिंदवाड़ा जो प्रेम लुटा रहा है और जो हवा बहकर आ रही है. वह अपने आप में संकेत दे रही है. इसके लिए मैं सभी का धन्यवाद देता हूं.’ वहीं भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेस नेताओं से कहा कि सभी लोगों का मैं भाजपा के परिवार में स्वागत करता हूं, जिनके नाम नहीं बोल पा रहा हूं उनको भी भाजपा में मानता हूं. हमारा परिवार बढ़ता जा रहा है.
यह भी पढ़ें: MP News: ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का 25 फरवरी को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, 498 करोड़ रुपए की लागत से है बना
‘हमारे लिए कोई गरीब नहीं और कोई अमीर नहीं’
पोला ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में मध्य प्रदेश का विकास नहीं हुआ. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में अब अब भाजपा की सरकार है, सबके साथ मिलकर विकास करना है. इसमें कोई गरीब नहीं और कोई अमीर नहीं है. हम सब भारत मां के लाल हैं. उन्होंने वहां मौजूद महिलाओं से कहा कि बहनों के लिए सभी योजनाएं चालू रहेंगी. हम संकल्प पत्र के हर वचन पूरा करेंगे.