Chandra Grahan 2025 In Bhopal: आज 7 सितंबर को भाद्रपद पूर्णिमा पर साल 2025 का आखिरी चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा. यह पूर्ण ग्रहण रहेगा, जो भारत में भी नजर आएगा. इसका असर भी होगा. यह ग्रहण 8:58 बजे से शुरू होगा और 8 सितंबर को 2:25 बजे समाप्त होगा. यह खगोलीय घटना वैज्ञानिक और ज्योतिष दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है. जानिए मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में यह ग्रहण कितने बजे दिखेगा.
कितने बजे लगेगा चंद्र ग्रहण?
भारतीय समयानुसार चंद्र ग्रहण 7 सितंबर की रात 8:58 बजे से ग्रहण शुरू होगा और 8 सितंबर सुबह 2:25 बजे समाप्त होगा. यह चंद्र ग्रहण भारत समेत एशिया, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप के कई हिस्सों में नजर आएगा. ग्रहण के 9 घंटे पहले से सूतक काल शुरू हो गया है.
एकदम लाल नजर आएगा चांद
आज रात दिखने वाला चांद एकदम लाल नजर आएगा. इसे ‘ब्लड मून’ के नाम से भी जाना जाता है.
मध्य प्रदेश में कब दिखेगा चंद्र ग्रहण?
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा समेत मध्य प्रदेश के सभी जिलों में चंद्र ग्रहण का समय एक ही है. सभी जिलों में एक साथ चंद्र ग्रहण 7 सितंबर की रात 8:58 बजे देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें- MP News: गणेश विसर्जन के दौरान हादसा, 6 की मौत, बहे 4 युवक
चंद्र ग्रहण के दौरान जरूर करें ये काम
- चंद्र ग्रहण के दौरान भगवान शिव के मंत्र ‘ऊं नमः शिवाय’ या चंद्र देव के बीज मंत्र ‘ऊं श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः’ का जाप करें. यह नकारात्मक प्रभावों को कम करता है और मानसिक शांति प्रदान करता है.
- ग्रहण के दौरान रामचरितमानस, भागवत गीता या धार्मिक ग्रंथों का पाठ करना शुभ माना जाता है.
- ग्रहण खत्म होने के बाद पवित्र जल से स्नान करना चाहिए. इसके बाद दूध, अन्न, फल, या सफेद वस्तुओं का दान करना शुभ माना जाता है.
