MP News: मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने सभी 230 विधानसभा सीटों पर मतदाता सूची पुन: प्रशिक्षण प्रभारी बनाए हैं. कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘भाजपा ने मध्य प्रदेश में चोरी से सरकार बनाई है. इंटेलीजेंस की रिपोर्ट में कांग्रेस की सरकार बना रही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. भाजपा ने गलत तरीके से सरकार बनाई है. अगर भाजपा वोट चोरी नहीं कर पाएगी तो आगे के चुनाव हार जाएगी.’
‘हर जगह मतदाता सूची में गड़बड़ी हुई’
कांग्रेस नेता ने मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने बनाये सभी 230 विधानसभा में मतदाता सूची पुनः प्रशिक्षण प्रभारी बनाये हैं. भाजपा ने हर जगह मतदाता सूची में गड़बड़ी की है. हमने वोटर लिस्ट पर काम करने के लिए कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी है. फैक्ट-डिटेक्ट ऐप भी हमने बनाया है. अब भाजपा को वोट चोरी करने नहीं देंगे. अब भाजपा वोट चोरी नहीं कर पाएगी और भाजपा हारेगी.
‘राहुल गांधी की बातों का जवाब भाजपा के पास नहीं है’
पीसी शर्मा ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर जो आरोप लगाए हैं, उनका जवाब भाजपा के पास नहीं है. लेकिन पब्लिक सब जानती है और इस बार वो अपने वोटों से भाजपा को जवाब देगी.’
वहीं भाजपी महिला मोर्चा के शव यात्रा निकालने को लेकर भी उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा. पीसी शर्मा ने कहा कि महिलाओं की प्रवत्ति जीवन देने की है लेकिन यहां महिलाएं गलत तरीके से विरोध कर रही हैं.
‘भारत की स्थिति इंडोनेशिया की तरह होने वाली है’
पीसी शर्मा ने पीएम मोदी की शी जिनपिंग की यात्रा को लेकर भी कमेंट किया है. उन्होंने कहा, ‘PM मोदी पहले ट्रंप के सामने झुके अब चाइना के सामने झुक रहे हैं. सालों से चाइना हमारा दुश्मन है और चाइना से दोस्ती सही नहीं है. चाइना ने हिंदुस्तान की बहुत सी जमीन पर कब्जा किया है. चाइना हमारे मार्केट पर भी कब्जा कर लेगा.’
पीसी शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार के कारण भारत की जनता को परेशानी हो रही है. जिस तरह इंडोनेशिया में जनता सड़क पर आ गई है, वैसे भी भारत की जनता भी सड़क पर आ जाएगी.
