Vistaar NEWS

MP कांग्रेस ने 780 ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किए, हरीश चौधरी के अनुमोदन से हुई नियुक्ति, जीतू पटवारी ने जारी की लिस्ट

MP Congress has appointed 780 block presidents

जीतू पटवारी ने MP कांग्रेस ने 780 ब्लॉक अध्यक्षों की लिस्ट जारी की.

MP Congress: मध्य प्रदेश कांग्रेस ने संगठन को मजबूती देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए मंगलवार देर रात प्रदेश के 780 ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है. ये नियुक्तियां प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी के अनुमोदन के बाद की गई हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभी नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों की सूची जारी की है.

जिलाध्‍यक्षों की नियुक्ति के बाद जारी की गई सूची

कांग्रेस ने कुल 1100 संगठनात्मक ब्लॉक और उप-ब्लॉक में से 780 पदों पर नियुक्तियां की हैं, जिनमें करीब 325 उप-ब्लॉक अध्यक्ष भी शामिल हैं. यह सूची पहले संगठन सृजन अभियान के तहत पचमढ़ी में आयोजित प्रशिक्षण वर्ग से पहले जारी की जानी थी, लेकिन संभावित विवादों से बचने के लिए इसे फिलहाल रोक लिया गया था. जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के 122 दिन बाद अब जाकर यह सूची सार्वजनिक की गई है.

सूची में उम्र का विशेष संतुलन

इस सूची की खास बात यह है कि इसमें उम्र को लेकर विशेष संतुलन रखा गया है. अधिकतर ब्लॉक अध्यक्षों की आयु 50 वर्ष से कम है, जबकि करीब 60 प्रतिशत अध्यक्ष 35 से 45 वर्ष के आयु वर्ग से हैं. लगभग 80 प्रतिशत ब्लॉक अध्यक्ष पहली बार इस जिम्मेदारी में लाए गए हैं. वहीं, जिन 20 प्रतिशत पदाधिकारियों को दोबारा मौका दिया गया है, उनमें भी युवा नेताओं की संख्या ज्यादा है.

युवाओं को मिलेगा नेतृत्व का अवसर

कांग्रेस नेतृत्व का मानना है कि इस कदम से जमीनी स्तर पर युवाओं को नेतृत्व का अवसर मिलेगा और संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी. प्रदेश में कांग्रेस के वर्तमान में 71 संगठनात्मक जिले हैं और कुल 1100 ब्लॉक व उप-ब्लॉक अध्यक्ष के पद निर्धारित हैं. ब्लॉक स्तर की नियुक्तियों के बाद अब पार्टी जिला स्तर पर कार्यकारिणी गठन की प्रक्रिया शुरू करेगी, जिसमें इस बार सीमित और संतुलित संरचना पर जोर दिया जाएगा.

ये भी पढे़ं- उज्जैन का लैंड पूलिंग एक्ट निरस्त, BJP विधायक और किसानों की नाराजगी के बाद सरकार ने वापस लिया फैसला

Exit mobile version