Vistaar NEWS

MP News: एमपी कांग्रेस ने कई जिलों में बदले प्रभारी, जिलाध्यक्ष बनने के बाद जयवर्धन सिंह के हाथ से गया मंदसौर का प्रभार

Congress office meeting

कांग्रेस कार्यालय बैठक तस्‍वीर

MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल किया गया है. पार्टी ने कई जिलों के जिला प्रभारियों को बदल दिया है. वहीं, काम नहीं करने वाले जिला प्रभारियों की छुट्टी कर दी गई है. पार्टी ने जिन नेताओं को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है उन सभी से प्रभारी की जिम्‍मेदारी वापस लेकर उनकी जगह अब जिले में नई नियुक्ती कर दी है.

इंदौर-भोपाल में बदले गए प्रभारी

इंदौर के जिला प्रभारी रहे रवि जोशी को भोपाल का नया प्रभारी बनाया गया है. वहीं, ग्वालियर ग्रामीण के प्रभारी संजीव सक्सेना को इंदौर जिले की जिम्मेदारी दी गई है. ग्वालियर ग्रामीण में अब संजीव सक्सेना की जगह पीसी शर्मा नए प्रभारी होंगे. मंदसौर में जयवर्धन सिंह की जगह मनोज राजानी को जिला प्रभारी बनाया गया है. जयवर्धन सिंह को गुना का जिलाध्यक्ष बनाए जाने के बाद उनसे जिला प्रभारी की जिम्मेदारी वापस ली गई है.

इन जिलों में नए प्रभारी किए नियुक्‍त

मुरैना में सिद्धार्थ कुशवाह की जगह रामकिंकर गुर्जर को नया प्रभारी नियुक्त किया गया है. पन्ना में संजय यादव की जगह यजभान सिंह को जिम्मेदारी दी गई है. टीकमगढ़ में रेखा यादव की जगह राव यादवेंद्र सिंह को नया जिला प्रभारी बनाया गया है, जबकि निवाड़ी में अब राव यादवेंद्र सिंह की जगह राम लखन दंडोतिया जिम्मेदारी संभालेंगे.

सतना जिले में राजा बघेल की जगह सुनील सराफ को नया प्रभारी बनाया गया है. सीधी में अजय टंडन की जगह दिलीप मिश्रा को जिम्मेदारी सौंपी गई है. उमरिया में अनुभा मुंजारे की जगह नीरज बघेल नए जिला प्रभारी होंगे. जबलपुर शहर में हरदा विधायक आरके दोगने की जगह राजकुमार खुराना को जिम्मेदारी दी गई है.

ये भी पढे़ं- MP News: जानलेवा कफ सिरप मामले में उमंग सिंघार ने सरकार पर साधा निशाना बोले- उपमुख्‍यमंत्री का इस्‍तीफा लें सीएम

देवास जिले में विक्रांत भूरिया की जगह सुरेंद्र सिंह शेरा को नई जिम्मेदारी मिली है. होशंगाबाद में ओम पटेल की जगह सुखदेव पांसे को जिला प्रभारी बनाया गया है. वहीं, खंडवा जिले में आरके दोगने और रीना बोरासी को संयुक्त रूप से प्रभारी नियुक्त किया गया है. कांग्रेस इन बदलाव के साथ संगठन को नई ऊर्जा देने और जिलों में सक्रियता बढ़ाने की कोशिश कर रही है.

Exit mobile version