Vistaar NEWS

MP Congress में बड़ा बदलाव, ‘दिग्गी’के बेटे जयवर्धन को यूथ कांग्रेस का इंचार्ज, इन नेताओं को मिली ये जिम्मेदारी

mp_congress

एमपी कांग्रेस में बदलाव

MP Congress: मध्य प्रदेश कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव हुए हैं. अलग-अलग नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए पार्टी में बदलाव किया गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को यूथ कांग्रेस का इंचार्ज बनाया गया है. इसके अलावा हिना कांवरे को महिला कांग्रेस, मृणाल पंथ को NSUI , जय हडिया को लीगल सेल समेत अन्य को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है.

MP कांग्रेस में बड़ा बदलाव

26 जनवरी को महू में कांग्रेस के ‘जय बापू ,जय भीम, जय संविधान’ अभियान से पहले पार्टी में बड़ा फेरबदल किया गया है. पार्टी ने अलग-अलग विभागों में कुल 35 इंचार्ज बनाए हैं. साथ ही नेताओं को संभागवार जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह को यूथ कांग्रेस का इंचार्ज बनाया गया है.

जयवर्धन सिंह को यूथ कांग्रेस का इंचार्ज

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह को यूथ कांग्रेस का इंचार्ज बनाया गया है. उनके अलावा किसे क्या जिम्मेदारी मिली देखिए-

ये भी पढ़ें-मकर संक्राति से पहले मिलेगा लाडली बहनों को बड़ा तोहफा, CM मोहन यादव ने बताया कब जारी होगी 20वीं किस्त

कमलनाथ के बेटे को कोई जिम्मेदारी नहीं

मध्य प्रदेश कांग्रेस में कई बदलाव हुए लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा के पूर्व सांसद नकुलनाथ को कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है. इस सूची में नकुलनाथ का नाम शामिल नहीं होने से राजनीतिक गलियारों में नाथ परिवार को साइडलाइन करने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

Exit mobile version