MP Congress: मध्य प्रदेश कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव हुए हैं. अलग-अलग नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए पार्टी में बदलाव किया गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को यूथ कांग्रेस का इंचार्ज बनाया गया है. इसके अलावा हिना कांवरे को महिला कांग्रेस, मृणाल पंथ को NSUI , जय हडिया को लीगल सेल समेत अन्य को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है.
MP कांग्रेस में बड़ा बदलाव
26 जनवरी को महू में कांग्रेस के ‘जय बापू ,जय भीम, जय संविधान’ अभियान से पहले पार्टी में बड़ा फेरबदल किया गया है. पार्टी ने अलग-अलग विभागों में कुल 35 इंचार्ज बनाए हैं. साथ ही नेताओं को संभागवार जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह को यूथ कांग्रेस का इंचार्ज बनाया गया है.
जयवर्धन सिंह को यूथ कांग्रेस का इंचार्ज
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह को यूथ कांग्रेस का इंचार्ज बनाया गया है. उनके अलावा किसे क्या जिम्मेदारी मिली देखिए-
- हिना कांवरे- महिला कांग्रेस की जिम्मेादारी
- मृणाल पंl- NSUI की जिम्मेदारी
- प्रतिभा रघुवंशी- बाल कांग्रेस की जिम्मेदारी
- महेंद्र जोशी- ट्रेनिंग विभाग
- राजीव सिंह- पीसीसी चीफ के पॉलिटिकल एडवाइजर
- फूल सिंह बरैया- सोशल आउटरीच
- आरिफ मसूद- शासकीय प्रशासन समन्वय प्रभारी
- प्रियव्रत सिंह- उपाध्यक्ष (संगठन)
- प्रियव्रत सिंह- चुनाव प्रबंधन
- चौधरी राकेश सिंह- जिला प्रभारियों के कॉर्डिनेशन एवं मॉनिटरिंग प्रभारी
- महेन्द्र सिंह चौहान- सेल एंड डिपार्टमेंट
- जयवर्धन सिंह- जिला प्रभारी मंदसौर
- हामिद काजी- अल्पसंख्यक विभाग
- रवि जोशी- वरिष्ठ नेताओं से समन्वय व इंदौर शहर के प्रभारी
- पीसी शर्मा- सरकारी कर्मचारी संगठनों से समन्वय
- सतीश सिकरवार- स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों से समन्वय एवं निगरानी
- प्रवीण पाठक- मेंबरशिप व आईटी विभाग
- केके मिश्रा- पीसीसी चीफ के मीडिया एडवाइजर
- जेपी धनोपिया- चुनाव आयोग व विधि विभाग
- शैलेन्द्र पटेल- निगरानी और समन्वय ब्लॉक, जिला अध्यक्ष, वार्ड, पंचायत, मुहल्ला समिति गठन व रायसेन जिला प्रभारी
- गौरव रघुवंशी- प्रभारी, प्रशासन सह प्रभारी, चुनाव प्रबंधन
- संजय कामले- महासचिव (संगठन)
- अभय दुबे- नेशनल मीडिया कॉर्डिनेटर व निगरानी संबंधी कार्य
- चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी- AICC के सीनियर लीडर्स और पीसीसी चीफ, नेता प्रतिपक्ष, प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी के टूर प्रोग्राम कॉर्डिनेटर
- निलय डागा- सेवा दल
- राधे बघेल- ओबीसी विभाग
- भूपेन्द्र गुप्ता- आईडियोलॉजी विभाग
- गोरखी बैरागी- वॉर रूम
- आनंद राय- सिविल सोसाइटी आउटरीच
- राजकुमार सिंह, विजय सिरवैया- प्रोटोकॉल डिपार्टमेंट
- जतिन उईके-एससी डिपार्टमेंट
- संदीप हादिया- लीगल सेल
- राजा बघेल- कांग्रेस दल के सदस्यों से समन्वय
कमलनाथ के बेटे को कोई जिम्मेदारी नहीं
मध्य प्रदेश कांग्रेस में कई बदलाव हुए लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा के पूर्व सांसद नकुलनाथ को कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है. इस सूची में नकुलनाथ का नाम शामिल नहीं होने से राजनीतिक गलियारों में नाथ परिवार को साइडलाइन करने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.