MP News: AICC ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है. 16 अगस्त को जारी की गई लिस्ट में 71 लोगों के नाम की घोषणा की गई है. इस लिस्ट के जारी होने के बाद कई जगहों पर विरोध के स्वर उठने लगे हैं. वहीं, जर्यवर्धन सिंह को गुना का जिला अध्यक्ष बनाए जाने का विरोध किया जा रहा है. इस बवाल के बीच PCC चीफ जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
जयवर्धन सिंह के जिलाध्यक्ष बनाए जाने का विरोध
राघौगढ़ से कांग्रेस विधायक और पूर्व CM दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को गुना का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसे लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है. कार्यकर्ताओं ने विरोध में राघौगढ़ के आरोन में PCC चीफ जीतू पटवारी का पुतला दहन किया. इस दौरान जीतू पटवारी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह पद जयवर्धन सिंह की लोकप्रियता और उनकी कार्यशैली के लिए अनुचित है.
भोपाल में जिला अध्यक्ष की दोबारा नियुक्ति पर बवाल
इसके अलावा भोपाल में जिला अध्यक्ष के रूप में प्रवीण सक्सेना को दोबारा नियुक्त किए जाने से भी विवाद खड़ा हो गया है. इस फैसले से पूर्व अध्यक्ष मोनू सक्सेना नाराज हैं और उन्होंने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर जाहिर की है. मोनू सक्सेना ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- ‘राहुल गांधी ने कहा था संगठन सृजन, लेकिन भोपाल में हुआ संगठन का विसर्जन.’ बता दें कि मोनू सक्सेना ने भी जिला अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी पेश की थी.
कई जिलों में विरोध
जयवर्धन सिंह और प्रवीण सक्सेना के अलावा उज्जैन ग्रामीण जिला अध्यक्ष महेश परमा और सतना जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ कुशवाहा के अलावा भी कई जिलों में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद विरोध शुरू हो गया है.
जीतू पटवारी ने किया पोस्ट
जिलाध्यक्षों की सूची के बाद हो रहे विरोध को देखते PCC चीफ जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा- ‘कांग्रेस परिवार के जांबाज साथियों, अब हमें मिलकर संगठन सृजन अभियान के अगले पड़ाव की ओर कदम बढ़ाना है! कांग्रेस के विचार और संस्कार को जन-जन तक, पंचायतों तक लेकर जाना है! सभी के सर्वश्रेष्ठ योगदान से ही सशक्त संगठन मप्र में कांग्रेस की पहचान है! संगठन निर्माण की इस प्रकिया में चयन से वंचित रहे साथियों को शीघ्र ही नई जिम्मेदारी दी जाएगी! अगले मोर्चे के लिए भी हमें जी-जान से जुटकर तैयारी करनी है! जन-मन/घर-घर तक कांग्रेस की रीति-नीति को पहुंचाना है! सिर्फ एक लक्ष्य कि 2028 में कांग्रेस सरकार बनाना है! एक बार पुन: बधाई और अग्रिम शुभकामनाएं!’
