Vistaar NEWS

पूर्व CM दिग्विजय सिंह के भाई को कांग्रेस ने थमाया शो-कॉज नोटिस, जानें पूरा मामला

lakshman_singh

लक्ष्मण सिंह

MP Congress: मध्य प्रदेश के पूर्व CM और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह (Lakshman Singh) को पार्टी की ओर से शोकॉज नोटिस जारी किया गया है. यह नोटिस लक्ष्मण सिंह के उस बयान को लेकर जारी किया गया है, जो उन्होंने जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला को लेकर दिया है. नोटिस के जरिए उनसे 10 दिनों में जवाब देने के लिए कहा गया है.

लक्ष्मण सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी

कांग्रेस पार्टी की ओर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के भाई और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस में कहा गया है कि लक्ष्मण सिंह के बयानों ने सभी स्वीकार्य सीमाओं को पार कर लिया है. विशेष रूप से लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व के लिए अपमानजनक टिप्पणी है.

‘उमर अब्दुल्ला आतंकियों से मिले हैं’

24 अप्रैल को लक्ष्मण सिंह ने राघौगढ़ में पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ हुए प्रदर्शन में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को लेकर कहा था कि वह आतंकवादियों से मिले हुए हैं. कांग्रेस को उनसे समर्थन वापस ले लेना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भी नसीहत दी थी.

राहुल को दी थी नसीहत

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को नसीहत देते हुए लक्ष्मण सिंह ने कहा था- ‘मैं कैमरे के सामने कह रहा हूं, पार्टी को मुझे निकालना हो तो आज निकाल दे. हमारी पार्टी के नेता सोच-समझकर बोले नहीं तो उन्हें चुनाव में परिणाम भुगतना पड़ेंगे.’

ये भी पढ़ें- MP BJP वेबसाइट हैक करने की कोशिश, होम पेज पर नजर आया पाकिस्तान ऑपरेशन का नाम

इसके अलावा उन्होंने राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा पर भी निशाना साधते हुए कहा था- ‘ये हमारा रॉबर्ट वाड्रा, जीजा जी राहुल गांधी का, कहता है कि मुसलमानों को सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने देते इसलिए आतंकवादियों ने हमला किया. इन दोनों का ये बचपना हम कब तक झेलेंगे. राहुल गांधी भी थोड़ा सोच-समझकर बात करें. इनकी नादानियों की वजह से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.’

ये भी पढ़ें- एक छोटी सी कोशिश मां के चेहरे पर ला देगी बड़ी सी मुस्कान, इन तरीकों से मम्मी के लिए खास बनाएं Mother’s Day

लक्ष्मण सिंह के इस बयान को लेकर कांग्रेस महासचिव तारीक अनवर ने कहा कि उनका बयान पार्टी की छवि और अखंडता को गंभीर नुकसान पहुंचाने वाला है.

Exit mobile version