Vistaar NEWS

‘खूबसूरत लड़की दिख जाए तो रेप हो सकता है…’, कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का महिलाओं पर घटिया बयान

Phool Singh Baraiya

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया

MP News: कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया (Phool Singh Baraiya) अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. महिलाओं पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस विधायक ने फिर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई खूबसूरत लड़की दिख जाए तो दिमाग विचलित हो सकता है और रेप जैसी घटनाएं हो सकती हैं. इसके साथ ही उन्होंने धर्मग्रंथों पर भी विवादित टिप्पणी की है.

कांग्रेस विधायक ने महिलाओं के बारे में क्या कहा?

भांडेर से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा कि इंडिया में रेप सबसे ज्यादा किसके होते हैं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी. मेरा कहने का मतलब ये है कि रेप की थ्योरी ये है कोई भी कैसा भी दिमाग वाला व्यक्ति रास्ते से जा रहा है. उसे खूबसूरत लड़की दिखी, सुंदर, अतिसुंदर तो उसका ब्रेन विचलित हो सकता है, तो रेप हो सकता है. आदिवासियों में कौन सी अतिसुंदर स्त्री है. एससी की कौन सी अतिसुंदर स्त्री है. ओबीसी में ऐसी स्त्रियां हैं, सुंदरियां हैं. क्यों होता है बलात्कार?

धर्मग्रंथों को लेकर भी विवादित बयान

इसके साथ ही उन्होंने धर्मग्रंथों को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा कि उनके धर्मग्रंथों में ऐसे निर्देश दिए गए हैं. जब उनसे पूछा गया कि हिंदू धर्मग्रंथों में? इसके जवाब में कहा कि उनके ग्रंथों में हिंदू हैं या नहीं उन पर मुझे कुछ नहीं कहना. मेरा कहने का तात्पर्य ये है कि जब व्यक्ति ये काम करेगा. जैसा उसमें लिखा है. इसके साथ ही उन्होंने ‘रुद्रयामल तंत्र’ नामक पुस्तक का जिक्र भी किया. कांग्रेस विधायक ने ये भी कहा कि अनुसूचित जाति की महिलाओं के साथ सहवास करने से तीर्थ जैसा पुण्य मिलता है.

बीजेपी ने साधा निशाना

बीजेपी ने कांग्रेस विधायक के विवादित बयान पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष ऊषा अग्रवाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का बयान कोई जुबानी फिसलन नहीं, बल्कि बीमार, विकृत और आपराधिक सोच का सार्वजनिक प्रदर्शन है. उन्होंने आगे लिखा कि महिलाओं को “खूबसूरती” के तराजू पर तौलना और एससी-एसटी समाज की महिलाओं के साथ बलात्कार जैसे जघन्य अपराध को “तीर्थ फल” कहना यह बयान नहीं, अपराधी मानसिकता की स्वीकारोक्ति है.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के इंदौर दौरे पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने साधा निशाना, बोले- अनावश्यक राजनीति की जा रही

पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान

Exit mobile version