Vistaar NEWS

AICC के नक्शे कदम पर MP कांग्रेस, हुआ कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के काम का बंटवारा, देखें लिस्ट

Madhya Pradesh Congress will form Mohalla Committee to strengthen the organization

फाइल फोटो

MP Congress: मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने कमेटी के पदाधिकारियों को जिलों के प्रभारी और सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंप दी है. दो दिवसीय प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक खत्म होने के बाद ये जिम्मेदारी सौंपी गई है.  लिस्ट सामने आने के बाद यह तो साफ हो गया है कि MP कांग्रेस अब AICC के नक्शे कदम पर चलेगी.  पार्टी ने उपाध्यक्ष और महासचिवों को जिले की जिम्मेदारी दी है.

जिलों के प्रभारी और सह प्रभारियों की नई सूची जारी 

मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने दो दिवसीय मीटिंग खत्म होने के बाद कमेटी के पदाधिकारियों को जिलों के प्रभारी और सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है.  उपाध्यक्ष राजीव सिंहने ने इस लिस्ट को जारी किया है. साथ ही एमपी कांग्रेस ने अपने X  हैंडल पर इस लिस्ट को ट्वीट किया है.  MP कांग्रेस ने लिस्ट को शेयर करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

लिस्ट शेयर करते हुए MP कांग्रेस ने लिखा- ‘मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को जिलों के प्रभारी और सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आप सभी को अनंत बधाई शुभकामनाएं. आपको मिली जिम्मेदारी से निश्चित रूप से प्रदेश और जिलों में कांग्रेस मजबूत होगी. साथ ही प्रदेश में लोकतंत्र विरोधी और भ्रष्ट सरकार के खिलाफ संघर्ष सशक्त होगा.

ये भी पढ़ें- MP By-Election: कल आएगा बुधनी और विजयपुर उपचुनाव का रिजल्ट, काउंटिंग के लिए तैयारी पूरी

बता दें कि भोपाल स्थित PCC कार्यालय में दो दिन से मध्य प्रदेश कांग्रेस की पॉलिटकल अफेयर्स और कार्यकारिणी बैठक चल रही थी. दो दिनों तक दिग्गजों ने कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया. गुरुवार को पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें अहम फैसले लिए गए. इसके बाद शुक्रवार को कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक के बाद शाम को पार्टी ने जिलोें के प्रभारी और सह प्रभारियों की नई सूची जारी कर दी.

ये भी पढ़ें- अमेरिका में अडानी के खिलाफ वारंट जारी; MP में जीतू पटवारी ने खोला मोर्चा, बोले – लोगों से जुटाए करोड़ों डूबे

Exit mobile version