Vistaar NEWS

MP Congress की बड़ी बैठक आज से शुरू, लेकिन नहीं पहुंचे दिग्गज नेताओं समेत 12 सदस्य, क्या है इसके मायने?

mp congress

MP कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की मीटिंग

MP Congress: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से कांग्रेस कार्यालय में बड़ी बैठकों का दौर शुरू हो गया है. MP कांग्रेस की पॉलिटिकल अफ़ेयर्स कमेटी और एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक हो रही है. इस बैठक में बड़े नेताओं समेत आधे से ज्यादा सदस्य शामिल होने के लिए नहीं पहुंचे, जिसे लेकर BJP ने तंज कसा है. इसके अलावा कलार समाज के बैतूल जिलाध्यक्ष मनोज आर्य ने कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी भी की. अब इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं.

MP कांग्रेस की बैठक

भोपाल स्थित कांग्रेस कार्यालय में आज से दो दिनों तक बैठकों का दौर जारी रहेगा. आज गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की मीटिंग हुई. इस मीटिंग में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, राज्यसभा सांसद विवेक तंखा और अशोक सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा , एन.पी. प्रजापति, डॉक्टर विजयलक्ष्मी साधो, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह प्रभारी संजय दत्त, रणविजय सिंह, नीलांशु चतुर्वेदी, कुणाल चौधरी, भूपेंद्र मरावी, मनोज चौहान, योगेश यादव, आशुतोष चौकसे आदि बैठक में मौजूद रहे.

दिग्गज समेत 12 सदस्य नदारद

प्रदेश कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की मीटिंग में बड़ी नेताओं ने दूरी बनाई. 25 सदस्यों वाली इस कमेटी के 25 में से 12 सदस्य बैठक में नहीं पहुंचे. इनमें पूर्व CM कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, उमंग सिंघार, अजय सिंह, गोविंद सिंह, अरुण यादव, कमलेश्वर पटेल, फूल सिंह बरैया, नीटू सिंह सिकरवार, प्रवीण पाठक, बाला बच्चन और शोभा ओझा को नाम शामिल हैं.

प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह का बयान

इस मीटिंग को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक हुई है. इस दौरान जमीनी स्तर और ब्लॉक पर काम कैसे करना है इस पर चर्चा होगी. साथ ही राजनीतिक विषयों पर भी मंथन होगा. भाजपा की सरकार ने जो वादे किए वह पूरे नहीं हुए. परमानेंट इनवाईटी की मीटिंग भी है और प्रदेश कार्यकारिणी की पहली बैठक होगी. पदाधिकारीयों को जिम्मेदारियां दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- Dhirendra Shastri: इस खास उद्देश्य के साथ बागेश्वर बाबा ने शुरू की 160 KM पैदल यात्रा, देश भर के संत शामिल होने पहुंचे

नेताओं ने नहीं पहुंचने पर बोले भंवर

कमेटी के सदस्य और बड़े नेता जो इस मीटिंग में शामिल होने के लिए नहीं पहुंचे उनके बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने बताया कि जो नेता भोपाल में नहीं हैं वह वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़ेंगे. अभी शादी का सीजन चल रहा है, जिस कराण कई नेता बाहर हैं. ऐसे में जो नेता नहीं पहुंचे हैं वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे.

बैतूल जिलाध्यक्ष ने की नारेबाजी

इस बीच कलार समाज के बैतूल जिलाध्यक्ष मनोज आर्य कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. PCC के सामने मोनज आर्य और कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी करते रहे. मनोज आर्य ने जमीनी कार्यकर्ता के उपेक्षा के आरोप लगाए हैं. सभी लोग ‘जमीन कार्यकर्ताओं को तवज्जो देनी होगी’ कहकर नारेबाजी करते रहे.

BJP ने कसा तंज 

कांग्रेस की मीटिंग में बड़े नेताओं के शामिल नहीं होने पर BJP ने तंज कसा है. BJP प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा- जीतू पटवारी ने नेताओं के लिये बिछाया रेड कारपेट… पहली बार पीसीसी में बिछा रेड कारपेट फिर भी नेतागण नहीं आए.’ उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी की घोषणा के बाद से अब तक कांग्रेस में घमासान जारी है.

बता दें कि कांग्रेस कमेटी की इस बैठक में बड़े नेताओं के नहीं पहुंचने से कई मायने निकल रहे हैं. एक तरफ नेता पार्टी में सबकुछ सही और एकजुट होने की बात कहते नजर आ रहे हैं. दूसरी तरफ कई नेता मीटिंग में ही नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे में BJP को एक बार फिर हमलवार होने का मौका भी मिल गया है.

Exit mobile version