Vistaar NEWS

MP News: एमपी कांग्रेस में अनुशासनहीनता के मामले ने तूल पकड़ा, 50 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को नोटिस

MP Congress

MP Congress

MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस में अनुशासन को लेकर घमासान जारी है. उज्जैन में पार्टी अनुशासनहीनता के मामलों को गंभीरता से लेते हुए 50 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी किया गया है. प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह ने इन सभी को 15 दिनों के भीतर जवाब देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि अगर तय समय में स्पष्टीकरण नहीं मिला, तो संबंधित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

उज्‍जैन में नियुक्ति को लेकर हुआ था विवाद

यह विवाद उज्जैन में कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष के तौर पर विधायक महेश परमार की नियुक्ति के बाद शुरू हुआ था. इस फैसले का विरोध करते हुए कई कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष का पुतला जलाया था. पार्टी कार्यकर्ताओं के यहां विरोध 12 सितंबर 2025 को आयोजित किसान न्याय यात्रा के दौरान और तेज हो गई, जब कुछ नेताओं ने अलग मंच बनाकर नारेबाजी की और पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बयान दिए.

ये भी पढे़ं- MP News: ‘एक जीतू भाजपा में आकर सुधर गए, अब दूसरे को कैसे सुधारें’, कैलाश विजयवर्गीय ने पीसीसी चीफ पर कसा तंज

पदाधिकारियों से पार्टी ने मांगा जवाब

डॉ. राजेंद्र सिंह द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि इन नेताओं ने पार्टी की निर्धारित प्रक्रिया का पालन किए बिना सार्वजनिक रूप से संगठन विरोधी गतिविधियां की है. नोटिस में यह भी लिखा गया है कि उनकी गतिविधियों से ऐसा प्रतीत होता है जैसे वे समानांतर कांग्रेस चला रहे हों. पार्टी ने सभी से लिखित जवाब मांगा है, और चेतावनी दी है कि अगर जवाब असंतोषजनक पाया गया, तो अनुशासन समिति सख्त कदम उठाएगी.

Exit mobile version