Vistaar NEWS

MP Covid-19 Case: ग्वालियर में फूटा कोरोना बम! एक ही दिन में मिले कोविड के 6 नए केस, राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 52 हुई

Corona virus (representative image)

कोरोना वायरस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

MP Covid-19 Case: मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. तेजी बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या डरा रही है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कोरोना बम फूटा है. एक ही दिन में कोविड-19 के 6 नए मरीज मिले हैं. कोरोना से संक्रमित 3 अन्य मरीज मिले हैं. पूरे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 52 हो चुकी है और कुल केस की संख्या 83 पहुंच चुकी है.

बद्रीनाथ से लौटे शख्स का पूरा परिवार कोरोना संक्रमित

ग्वालियर के मुरार निवासी एक व्यक्ति में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद जांच की गई. जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव मिला. इसके बाद पत्नी और दोनों बेटियां भी जांच में कोरोना संक्रमित पाई गईं. रविवार यानी 8 जून को बद्रीनाथ से लौटा था. सोमवार को शहर में कोरोना की जांच के लिए 15 सैंपल लिए गए, जिसमें से 6 मामले पॉजिटिव निकले.

देश में कोविड-19 से 59 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ये संख्या 6,815 पहुंच गई है. केरल में सबसे अधिक 2,053 एक्टिव केस हैं, जो देश में सर्वाधिक हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में 613 और दिल्ली में 691 मामले हैं. दिल्ली में कोविड-19 से 8 मौत हो चुकी हैं. कोरोना से 68 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें सबसे ज्यादा संख्या 18 महाराष्ट्र से है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों से मास्क पहनने, भीड़ से बचने और लक्षण दिखने पर टेस्ट कराने की सलाह दी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने LF.7 और NB.1.8 सबवेरिएंट्स को निगरानी में रखा है.

ये भी पढ़ें: ‘मूर्खों को हल्के में…’, राजा रघुवंशी मामले पर आया कंगना रनौत का बयान, सोनम को बताया ‘बेवकूफ’

कोविड JN.1 सब वैरिएंट भी खतरनाक है

JN.1, ओमिक्रॉन के BA.2.86 का सब स्ट्रेन है. इसे पिरोला भी कहा जाता है. इसे पहली बार अगस्त 2023 में देखा गया था. इसमें लगभग 30 म्यूटेशन्स हैं जो रोगप्रतिरोधक क्षमता को कमजोर करता है. इसके लक्षण सिर में तेज दर्द, बुखार, आंखों में जलन, सूखी खांसी, स्वाद और गंध ना आना शामिल है.

Exit mobile version