MP Covid-19 Case: कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने सभी चिंता बढ़ा दी है. सरकार ने सतर्कता बरतते हुए स्वास्थ्य विभाग को एडवायजरी जारी कर दी है और लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा है. इंदौर में शनिवार यानी 14 जून को कोविड-19 के 8 नए मरीज मिले और भोपाल में 2 नए केस सामने आए. कोरोना पॉजिटिव मिले सभी मरीजों को होम आइसोलेशन पर भेज दिया गया है. इन मरीजों पर स्वास्थ्य विभाग कड़ी निगरानी रखे हुए है.
मध्य प्रदेश में आंकड़ा 100 के पार निकला
इंदौर में 8 और भोपाल में 2 नए कोरोना केस मिलने के बाद मध्य प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है. भारत सरकार के कोरोना डेशबोर्ड के अनुसार रविवार तक एमपी में कुल केस की संख्या 130 पहुंच चुकी है. ठीक हुए मरीजों की संख्या 52 हो गई है. वहीं अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है.
इंदौर में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा.. 8 नए मरीज मिले, कुल मरीज 112 पहुंचे#CoronaCases #Covid19 #IndoreNews #CovidAlert #coronavirus #IndoreCovidCases #VistaarNews @AnchorRitusing pic.twitter.com/DwQKmd8V4Q
— Vistaar News (@VistaarNews) June 15, 2025
देश में कोविड-19 से 97 लोगों की मौत
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ये संख्या 7,383 पहुंच गई है. केरल में सबसे अधिक 2,007 एक्टिव केस हैं, जो देश में सर्वाधिक हैं. इसके बाद दिल्ली में 682 और महाराष्ट्र में 578 मामले हैं. दिल्ली में कोविड-19 से 11 मौत हो चुकी हैं. कोरोना से 97 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें सबसे ज्यादा संख्या 28 केरल से है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों से मास्क पहनने, भीड़ से बचने और लक्षण दिखने पर टेस्ट कराने की सलाह दी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने LF.7 और NB.1.8 सबवेरिएंट्स को निगरानी में रखा है.
ये भी पढ़ें: सोनम राजा नहीं राज के साथ खुश थी! ‘आशिक’ के साथ एक और तस्वीर सामने आई, होठों पर मुस्कान और चेहर पर चमक
कोविड JN.1 सब वैरिएंट भी खतरनाक है
JN.1, ओमिक्रॉन के BA.2.86 का सब स्ट्रेन है. इसे पिरोला भी कहा जाता है. इसे पहली बार अगस्त 2023 में देखा गया था. इसमें लगभग 30 म्यूटेशन्स हैं जो रोगप्रतिरोधक क्षमता को कमजोर करता है. इसके लक्षण सिर में तेज दर्द, बुखार, आंखों में जलन, सूखी खांसी, स्वाद और गंध ना आना शामिल है.
